Move to Jagran APP

निकली कलश यात्रा, भक्तिमय हुआ माहौल

कुशीनगर: कस्बा स्थित सुराजी बाजार रामजानकी मंदिर से दस दिवसीय पार्थेश्वर पूजनएवं रामकथा की शुरुआ

By Edited By: Published: Sat, 04 Jul 2015 09:30 PM (IST)Updated: Sat, 04 Jul 2015 09:30 PM (IST)
निकली कलश यात्रा, भक्तिमय हुआ माहौल

कुशीनगर: कस्बा स्थित सुराजी बाजार रामजानकी मंदिर से दस दिवसीय पार्थेश्वर पूजनएवं रामकथा की शुरुआत कलश यात्रा निकाल कर हुई। आचार्य शिव कुमार शास्त्री, हरिगो¨वद वाजपेई, स्तुति तिवारी के संयुक्त मंत्रोच्चारण एवं पूजन अर्चन के बाद कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर गोला बाजार होते हुए पूरे नगर का भ्रमण करती हुई मंदिर परिसर में आकर समाप्त हुई। मुख्य यजमान के साथ महंथ गिरधारी दास कलश यात्रा में शामिल रहे। कलश यात्रा में भगवती शरण जायसवाल, प्रधान रामेश्वर ¨सह, पूर्व प्रधान सुनील गुप्ता, भरत गुप्त, जय प्रकाश चौरसिया, प्रमोद गुप्ता आदि शामिल रहे।

loksabha election banner

शिव-सती प्रसंग सुन भावविभोर हुए श्रोता

राजापाकड़:ग्राम पंचायत बरवा राजापाकड़ के बहुरिया टोला स्थित

शिव मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ एवं राम कथा के दौरान कथावाचकों ने शिव-सती प्रसंग सुनाकर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। देवरिया से पधारे कथावाचक त्रियुगी नारायण मिश्र चुटकी बाबा व जबलपुर से पधारी कथावाचिका उमा तिवारी ने अलग-अलग सत्रों में सती प्रसंग सुनाया।

यज्ञाचार्य पं. उमेश चंद शास्त्री के निर्देशन में पं. अशोक त्रिपाठी, पं.

नितेश पांडेय, पं. भृगुनाथ मिश्र, पं. अखिलेश पांडेय, पं. आनंद तिवारी व

पं. अयोध्या नाथ मिश्र ने मूल परायण पाठ किया। इस दौरान आयोजक नारायण दास, आयोजन समिति के अध्यक्ष राम सागर शर्मा, रमाशंकर वर्मा, राम नरेश लाल श्रीवास्तव, राधेश्याम चौधरी, निराला पटेल, लाल बिहारी पटेल, संजय पासवान,

शामिल रहे।

जयघोष से वातावरण भक्तिमय

श्रीगो¨वद सेवार्थ न्यास के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुई। कलश यात्रा हाइवे चौराहा से गुजरते हुए पुन: मंदिर पर पहुंची। यहां मंत्रों से अभि¨सचित जल कलश में भरा गया और उसे कथा मंडप में स्थापित किया गया। इस अवसर पर कथा व्यास मानस जी, मुख्य यजमान वाचस्पति पांडेय एड., ओंकार नाथ पांडेय, वामा चरण पांडेय, उपस्थित रहे।

भागवत कथा के श्रवण से मिलती मुक्ति

मंसाछापर: कलिकाल रुपी भवसागर को पार करने के लिए भागवत कथा सुनना जरूरी है। भागवत कथा सुनने वालों की मनोकामना पूरी होती है। यह बातें विकास खंड विशुनपुरा के ग्राम हिरनही में आयोजित भागवत कथा में वृन्दावन धाम से आए कथावाचक पं. नित्यानंद कृष्ण ने कही। श्रद्धालुओं को भागवत कथा का रसपान कराते हुए गोकर्ण व धुंधकारी की कथा सुनाए। मुख्य यजमान रमाशंकर त्रिपाठी के पूजन अर्चन के बाद कथा प्रारंभ हुई। इस अवसर पर ऋषिकेश त्रिपाठी, शंभू पांडेय, सत्य प्रकाश मिश्र, अनूप मिश्र, परमजीत, धर्मेंद्र दूबे, रामेश्वर शुक्ल, जयचंद कुशवाहा, हरेश्वर मिश्र, दुर्गेश मिश्र, राघव शरण मिश्र, पुरुषोत्तम पांडेय, उमेश मिश्र आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम व्यवस्थापक नीरज त्रिपाठी व संतोष त्रिपाठी रहे।

मानस में मानव कल्याण की क्षमता

राजापाकड़: रामचरित मानस के अक्षर-अक्षर में मानव कल्याण करने की क्षमता है। इसके अध्ययन तथा श्रवण से मन की दूषित भावना दूर होती है इसलिए हर व्यक्ति को अपने घर में रामचरित मानस ग्रंथ रखना चाहिए। ये बातें मानस मर्मज्ञ पं.

त्रियुगी नारायण मणि उर्फ चुटकी बाबा ने तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवा राजापाकड़ के बहुरिया टोला स्थित शिव मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय शत चंडी महायज्ञ एवं राम कथा के चौथे दिन श्रोताओं को कथा का रसपान करातेहुए कही। जबलपुर से पधारी कथावाचिका उमा तिवारी ने मानस में वर्णित महिला

चरित्रों की व्याख्या की। यज्ञाचार्य पं. उमेश चंद शास्त्री के निर्देशन

में पं. अशोक त्रिपाठी, पं. नितेश पांडेय, पं. भृगुनाथ मिश्र, पं. अखिलेश

पांडेय, पं. आनंद तिवारी व पं. अयोध्या नाथ मिश्र ने मूल परायण पाठ किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.