Move to Jagran APP

मुख्य क्षेत्र हुए चमाचम, बाहरी में कचरों की भरमार

कुशीनगर : घर से, दफ्तर से बाजार से निकलने वाले हर रोज के कूड़े कचरे को नियमित ढंग से निस्तारित न किए

By Edited By: Published: Wed, 22 Oct 2014 11:27 PM (IST)Updated: Wed, 22 Oct 2014 11:27 PM (IST)
मुख्य क्षेत्र हुए चमाचम, बाहरी में कचरों की भरमार

कुशीनगर : घर से, दफ्तर से बाजार से निकलने वाले हर रोज के कूड़े कचरे को नियमित ढंग से निस्तारित न किए जाने के कारण ही गंदगी कदम-कदम पर दिख रही है। सरकारी दफ्तरों में दीवारों पर कोने में जमा कचरा विभागीय उदासीनता को जगजाहिर कर रहा है।

loksabha election banner

स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान को अंजाम देने के लिए हर ओर उत्साह के बाद शिथिलता आने लगी है। दीपावली के पूर्व नगर पालिका क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ों को निस्तारित करने में तेजी जरूर आई है, लेकिन गली मोहल्लों व बाहरी क्षेत्रों में जमा कूड़ों के निस्तारण को लेकर शिथिलता है। ऐतिहासिक गुदरी बाजार में जमा कचरा व सड़ रही सब्जिया बाजार की गरिमा को ठेस पहुंचा रही हैं। आवास विकास कालोनी, इंदिरा नगर, हरिहर छतर, गायत्री नगर, छावनी के बाहरी इलाके सफाई अभियान से दूर हैं। सार्वजनिक स्थलों पर जमा कूड़ों व कचरे को हटवाने के प्रति उदासीनता साफ दिख रही है। गायत्री मंदिर स्थित नहर पुल के दोनो तरफ गंदगी देख कोई भी सरमा जाएं। यहां जमा कूड़ों का ढ़ेर टेंपो स्टैंड पर आने वाले यात्रियों को कोसने के लिए विवश कर रही है।

मंसाछापर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व यहीं के विकास खंड कार्यालय के ठीक सामने लगे कूड़े के ढ़ेर जिम्मेदारों की लापरवाही को साफ जता रही हैं। महीनों से एकत्रित कूड़ों को हटवाने के प्रति बरती जा रही लापरवाही संक्रामक बीमारियों को बढ़ावा दे रही है।

----

सफाई को बढ़े हाथ

-नगर के समीप बेलवा जंगल चौरिया में स्वच्छता अभियान क्रम में यहां के नागरिकों ने सार्वजनिक स्थलों व नालियों की सफाई की। इन युवाओं ने इसे नियमित रूप से करने का संकल्प लिया। यहां अनिरुद्ध मौर्य कमलेश कुशवाहा, कृष्णा मौर्य, कन्हैया कुशवाहा, नीलेश, सत्येंद्र, रमेश, नंदलाल, अजय, उदय आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

खिरकिया बाजार स्थित गांधी चौक पर जिला पंचायत सदस्य एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष लल्लन यादव, तेज प्रताप गिरि, रामेश्वर कुशवाहा आदि ने सफाई किया। इस मौके पर स्थानीय व्यापारी, ठेला कारोबारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

------

क्या कहते हैं नागरिक

-दिवाकांत चौबे कहते हैं स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए सभी को जागरूक होना होगा। यह सामूहिक कार्य है। हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझकर आगे आए तो निश्चित ही अभियान को मुकाम मिलेगा।

---

-विशाल विक्रम सिंह कहते हैं गांवों में इंसेफ्लाइटिस के मामले सर्वाधिक सामने आ रहे हैं। इसकी चपेट में किसी का भी बच्चा आ सकता है। सफाई को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।

---

-संगीता जायसवाल कहती हैं सफाई अभियान अब शुरू हो रहा है। महिलाओं के जीवन में सफाई कार्य तो बचपन से ही है। हां इसके लिए और तेजी लानी होगी।

-----

-डा. बशरूद्दीन अंसारी कहते हैं स्वच्छ भारत अभियान को अपने जीवन में उतारने पर निश्चित ही बीमारियों से मुक्ति मिलेगी। सार्वजनिक स्थलों पर सफाई के लिए विशेष रूप से सतर्क होना होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.