Move to Jagran APP

चुनाव में मुसीबत बन सकते हैं फरार अपराधी

कौशांबी : पंचायत चुनाव के मद्देनजर कौशांबी पुलिस की अपराधियों के साथ रोज की कसरत जारी है। पुलिस अफसर

By Edited By: Published: Sat, 03 Oct 2015 10:19 PM (IST)Updated: Sat, 03 Oct 2015 10:19 PM (IST)
चुनाव में मुसीबत बन सकते हैं फरार अपराधी

कौशांबी : पंचायत चुनाव के मद्देनजर कौशांबी पुलिस की अपराधियों के साथ रोज की कसरत जारी है। पुलिस अफसरों का दावा है कि चुनाव में किसी तरह का खूनखराबा नहीं होने दिया जाएगा, लेकिन कौशांबी पुलिस के रिकार्ड में दर्ज अपराधियों के आंकड़े डराते हैं। इन दिनों के धरपकड़ अभियान में अब भी कौशांबी पुलिस की पकड़ से 223 अपराधी दूर हैं। इसमें से तो कई ऐसे भी हैं जिसकी कोई पहचान भी पुलिस के पास नहीं है। ऐसे अपराधी चुनाव में गड़बड़ी उत्पन्न कर सकते हैं। इनको पकड़ना पुलिस के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं दिख रहा है।

loksabha election banner

अपराधियों की सूची लंबी है। हत्या, लूट, अपहरण जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद जिले के 223 अपराधी पुलिस के राडार से गायब हैं। आलम यह है कि कई अपराधी ऐसे हैं, जिनके बारे में पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है। न तो उनके परिवार के लोगों से पुलिस का टच है और न ही उनके फोटो और मोबाइल नंबर पुलिस के हाथ लगे हैं। कई अपराधियों की पहचान करने वाला भी कोई नहीं। जिले से फरार घोषित एक अपराधी तो दूसरे प्रदेश का रहने वाला है। इसके संबंध में आंकड़े जुटाना पुलिस के टेढ़ी खीर बनी हुई है। मात्र उसके परिवार के लोगों के संबंध में कुछ जानकारी होने के बाद ही पुलिस उसके गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

यहां बहार उर्फ बहारुउद्दीन पुत्र नियात उल्ला निवासी बागवंशी थाना सैनी। इस पर हत्या, हत्या के प्रयास व लूट के साथ ही गैंगेस्टर एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं। उसकी फोटो अभी तक पुलिस के पास नहीं है। 19 सितंबर 1998 से फरार घोषित है। इस पर आइजी की ओर से 50 हजार का ईनाम घोषित है। इसी तरह गिरीश मिश्र पुत्र सियालाल निवासी शाखा थाना सैनी। इस पर सपा नेता शिव सागर ¨सह की हत्या सहित, हत्या के प्रयास, लूट, गैंगेस्टर व गुंडा एक्ट के मामले दर्ज है। 3 अप्रैल 2005 से फरार घोषित इस अपराधी की गिरफ्तार के लिए पुलिस ने इसे संरक्षण देने वाले शीतला प्रसाद पुत्र संतशरण निवासी सुघवर थाना सरायअकिल के खिलाफ भी कार्रवाई की थी, लेकिन अब तक गिरीश पुलिस की पकड़ में नहीं आया। आइजी की ओर से इस पर 20 हजार का ईनाम घोषित है। कमोवेश दीपक यादव उर्फ दीपा पुत्र पारस नाथ यादव निवासी धनमऊ थाना बिछवा मैनपुरी। इस पर हत्या का मामला दर्ज है। पुलिस के पास अब तक इसकी कोई तस्वीर नहीं है और न ही इसके परिवार के संबंध में कोई जानकारी है। 14 अप्रैल 2001 से फरार घोषित दीपक के संबंध में भी पुलिस की तफ्तीश अभी एक पग भी नहीं बढ़ सकी है। एसपी की ओर से इस पर ढाई हजार का ईनाम घोषित है। रुद्र प्रसाद मिश्र पुत्र लक्ष्मीकांत निवासी शाखा थाना सैनी। लूट, लूट का माल बरामद होने, साजिश रचने सहित इस पर कई मामले दर्ज है। पुलिस इस पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी कर चुकी है। एसपी की ओर से पांच हजार का इनामिया रुद्र प्रसाद 27 फरवरी 2005 से फरार घोषित है। इसकी गिरफ्तार के लिए पुलिस ने इसके शरणदाता सरोज उर्फ गुड्डू पुत्र ब्रंहदीन व दिनेश दूबे पुत्र रामआसरे निवासीगण शाखा सैनी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल तक भेजा है। रोहित पुत्र जयकरन निवासी संग्रामपुर थाना खागा जनपद फतेहपुर। इसके खिलाफ लूट व लूट का माल बरामद होने का मामला दर्ज है। पुलिस के पास न तो इसकी कोई फोटो है और न ही इसके परिवार के संबंध में कोई जानकारी। 23 अक्टूबर 2011 से फरार घोषित रोहित पर एसपी की ओर से दो हजार का ईनाम घोषित है। प्यारेलाल हेला पुत्र पित्तू हेला निवासी अमिनपरु समरों थाना करारी पर हत्या का मामला दर्ज है। पुलिस के पास अब तक इसकी कोई फोटो नहीं है। आरोपी पर दबाव बनाने के लिए पुलिस ने प्यारे को शरण देने के मामले में इसके भाई अमृतलाल पर कार्रवाई की थी। 16 सितंबर 2001 से फरार प्यारे की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी। आइजी की ओर से इस पर सात हजार का ईनाम घोषित है। रामबदन यादव पुत्र श्यामलाल निवासी गुवारा तैयबपुर थाना करारी। हत्या व मारपीट की घटना में 25 जून 2005 से फरार घोषित रामबदन की फोटो भी पुलिस के पास नहीं है। आइजी की ओर से सात हजार का ईनाम घोषित है। पुलिस ने अब तक रामबदन की गिरफ्तार का दबाव बनाने के लिए इसके शरणदाता पिता व चरवा निवासी सीताराम पुत्र महादेव के खिलाफ कार्रवाई की है। शिव वर्मा पुत्र इंद्रपाल वर्मा निवासी मसनी थाना चरवा। इस पर पश्चिमशरीरा थाने में हत्या का एक मामला दर्ज है। 8 नवंबर 2008 से फरार घोषित शिव वर्मा की फोटो भी पुलिस के पास नहीं है। एसपी की ओर से एक हजार का ईनाम घोषित है। इसके भाई लक्ष्मीकांत व हीरालाल के खिलाफ भी पुलिस दबाव बनाने के लिए कार्रवाई कर चुकी है। सोहनलाल पुत्र कल्लू निवासी गो¨वदपुर थाना सरायअकिल। हत्या के मामले में वांछित सोहनलाल पर आइजी ने सात हजार का ईनाम घोषित किया है। पुलिस के पास इसकी कोई तस्वीर नहीं है। न ही परिवार के लोगों के संबंध में कोई जानकारी उपलब्ध है। कुछ दिनों पहले सराअकिल थाना क्षेत्र के नेवादा गांव के पास एक अज्ञात शव मिला था। पुलिस शव को सोहनलाल का मान रही है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। अमीर असरार उर्फ अक्कू पुत्र असरार अहमद निवासी रसूलपुर कोइलहा थाना पूरामुफ्ती। पूर्व ब्लाक प्रमुख चायल रामशरन की हत्या सहित इस पर हत्या के प्रास, गैगेस्टर एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं। एसपी की ओर से पांच हजार का ईनाम घोषित इस अपराधी की फोटो पुलिस के पास नहीं है। 7 दिसंबर 2014 से फरार घोषित है। भैरो पुत्र बहोरे निवासी कैमा थाना पइंसा। हत्या व मसूम के साथ दुराचार के मामले में 13 मार्च 2015 से फरार घोषित भैरों पर न्यायालय की ओर से फांसी की सजा हो चुकी है। कुछ दिनों पहले नासिक कुंभ में इसके होने की जानकारी मिली थी। पुलिस की जांच में सूचना फर्जी पाई गई। इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 17 हजार का ईनाम घोषित कर रखा है। हनुमंत ठाकुर पुत्र थकथ ठाकुर निवासी गुढ़ा थाना तेजगढ़ जनपद दमोह मध्य प्रदेश। हत्या के एक मामले में वांछित हनुमंत की पुलिस को 22 जून 2012 से तलाश है। इसकी फोटो व परिवार के लोगों के बारे में पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है।

पंचायत चुनाव के नोडल पुलिस अधिकारी व एएसपी ओपी पांडेय का कहना है कि पुलिस शांतिपूर्ण चुनाव कराने में सक्षम है। इसके लिए अपराधियों की धरपकड़ हो रही है। 12 फरार अपराधियों की भी पुलिस तलाश कर रही है। अपराधी किसी भी तरह चुनाव प्रभावित नहीं करने पाएंगे। खुफिया विभाग को भी सक्रिय किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.