Move to Jagran APP

यूपी बोर्ड : दोआबा में बने 79 परीक्षा केंद्र

कौशांबी : माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्रों को लेकर नेताओं व जि

By Edited By: Published: Tue, 25 Nov 2014 08:24 PM (IST)Updated: Tue, 25 Nov 2014 08:24 PM (IST)
यूपी बोर्ड : दोआबा में बने 79 परीक्षा केंद्र

कौशांबी : माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्रों को लेकर नेताओं व जिला प्रशासन के बीच चल रही खींचतान का पटाक्षेप हो गया। को नेताओं व जिला प्रशासन में चल रही खींचतान का परिणाम नेताओं के हक में नहीं रहा। मानक की जिद पर अड़ी जिला कमेटी ने नेताओं व मंत्रियों की सिफारिश को दरकिनार कर परीक्षा केंद्रों की सूची मंगलवार को जारी कर दी। पहले 72 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। मंगलवार को कुल 79 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पहले बने परीक्षा केंद्रों की सूची में से कई नेताओं के परीक्षा केंद्रों को बाहर कर दिया गया है। इससे हड़कंप मचा हुआ है, वहीं नेताओं की बोलती बंद हो गई है। यूपी बोर्ड परीक्षा 2015 की तैयारी का आगाज जिला प्रशासन ने तेवर के साथ किया है। पहले जिला विद्यालय निरीक्षक राजशेखर ने 72 परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की थी। इस पर सत्तासीन नेताओं व जनप्रतिनिधियों ने आपित्त जताई। जिलाधिकारी राजमणि यादव ने प्रत्यावेदन मांगा। कुल 150 प्रत्यावेदन आए। 40 अफसरों की टीम से सभी कालेजों की दोबारा जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट आने के बाद डीआईओएस ने कुल 72 परीक्षा केंद्रों में इजाफा करते हुए मात्र सात अतिरिक्त परीक्षा केंद्र बनाए। अब जनपद में बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 79 परीक्षा केंद्र हो गए हैं। जांच के दौरान डीआइओएस व उनकी टीम ने पहले बनाए गए परीक्षा केंद्रों से कई नेताओं के परीक्षा केंद्रों को सूची से बाहर कर अतिरिक्त परीक्षा केंद्र बनाए हैं। जिनके परीक्षा केंद्र सूची से बाहर हुए हैं, वह सभी सत्ता से जुड़े हैं। परीक्षा केंद्रों की सूची को देखकर नेताओं के होश उड़ गए हैं। सत्तासीन नेता इससे बौखलाएं हुए हैं। परीक्षा केंद्रों को लेकर छिड़ी रार को जिला प्रशासन ने और हवा दे दी है।

loksabha election banner

------------------------------------

सांसद, विधायक, मंत्रियों को भी दिया झटका

कौशांबी : जिला विद्यालय निरीक्षक राजशेखर की छवि ईमानदार लोगों में होती है। अपनी पहचान को साबित करते हुए डीआइओएस ने सांसद, विधायक, मंत्रियों की सिफारिश को पूरी तरह से दरकिनार किया। हालांकि इसके लिए डीआइओएस पर खासा दबाव था। डीआइओएस ने पहले ही साफ कर दिया था कि वहीं कालेज

सेंटर बनेंगे जो मानक पूरा करेंगे। यदि वह जांच की टीम के मानक पर खरा नहीं उतरे तो उन्हें कत्तई सेंटर

नहीं बनाया जाएगा। परीक्षा केंद्रों की सूची इस बात की तस्दीक कर रही है कि डीआइओएस ने अपनी चेतावनी को साबित कर दिया है।

-------------------------

कौन-कौन बनें परीक्षा केंद्र

0 राजकीय बालिका इंटर कालेज सिराथू।

0 राजकीय बालिका इंटर कालेज कड़ा।

0 महगांव इंटर कालेज महगांव।

0 आदर्श ग्राम सभा इंटर कालेज चरवा।

0 लालबहादुर शास्त्री इंटर कालेज चायल।

0 आदर्श इंटर कालेज सरायअकिल।

0 कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कालेज भरवारी।

0 हुबलाल इंटर कालेज भरवारी।

0 नेशनल इंटर कालेज भरवारी।

0 महेश्वरी प्रसाद इंटर कालेज आलमचंद्र।

0 दुर्गा देवी इंटर कालेज ओसा।

0 देशबंधु इंटर कालेज बैशकांटी।

0 जिला पंचायत इंटर कालेज पश्?चिमशरीरा।

0 जवाहरलाल नेहरु इंटर कालेज सरसवां।

0 कौशांबी इंटर कालेज कौशांबी।

0 कौशांबी उमाव? िकोठी कनैली।

0 एसएवी इंटर कालेज सैनी।

0 मान¨सह इंटर कालेज अलीपुरजीता।

0 हनुमान इंटर कालेज अझुवा, सिराथू।

0 रणजीत पंडित इंटर कालेज शहजादपुर।

0 फिरोजगांधी उमावि शमसाबाद।

0 सरदार वल्लभभाई पटेल इंटर कालेज सराअकिल।

0 रियाज इंटर कालेज उखैयाखास।

0 दयानंद सरस्?वती इंटर कालेज अझुवा।

0 व?टिठल भाई पटेल शिक्षासदन इंटर कालेज उद?हिन खुर्द।

0 शिवमंगल ¨सह इंटर कालेज अम्?बाई बुजुर्ग।

0 द्विवेदी महादेव प्रसाद बालिका इंटर कालेज यज्ञस्?थल मह?लिा।

0 श्रीमती संपत्ति देवी लघु ग्रामीण उमाव? िइंटर कालेज स्?वर्ग सोनौली।

0 आरके भार्गव बालिका इंटर कालेज टेवां।

0 बनवारी लाल गौतम बाल?किा इंटर कालेज सराअकिल।

0 रामधनी मौर्य इंटर कालेज पथरांवा।

0 एसएन इंटर कालेज सिराथू।

0 जनता इंटर कालेज पहाड़पुर।

0 बाबूलाल शुक्ला इंटर कालेज बारातफारीक।

0 केएस इंटर कालेज कानेमई।

0 श्रीमती आशा देवी यादव बालिका इंटर कालेज धुमाई कनवार।

0 सेठ मैकूलाल बालिका इंटर कालेज नेवादा।

0 देवशरण स्मारक इंटर कालेज टेनशाह देवरा।

0 शीला देवी उमावि उदिहिन खुर्द।

0 एनडी गल्र्?स इंटर कालेज भरवारी।

0 धर्मराज ¨सह उमाव? िमलकिया।

0 उदयश्?याम इंटर कालेज सिराथू।

0 सुरेंद्र कुमार इंटर कालेज टिकरा मवई।

0 वशिष्ठ बालिका इंटर कालेज मंझनपुर।

0 चौधरी दिर्गज ¨सह उमावि देवनगर।

0 अजीजशेख बदरुद्दीन उमावि समदा।

0 धनपत ¨सह उमावि त्रिलोकपुर।

0 रामकृपाल ¨सह इंटर कालेज डूड़ी रानीपुर।

0 राममनोहर ¨सह उमावि तिल्हापुर मोड़।

0 जनहितकारी इंटर कालेज चाकवन चौराहा।

0 श्रीमती लक्ष्मीदेवी इंटर कालेज फैजीपुर।

0 धर्मादेवी इंटर कालेज केन कनवार।

0 पंडित रामपाल तिवारी उमावि हटवारामपुर मड़ूकी।

0 सुंदर लाल ¨सह उमावि खेरवा नारा।

0 शिवनारायण ¨सह उमावि डोरमा।

0 महादेव प्रसाद मौर्य इंटर कालेज सेलरहा पश्चिम।

0 ननकू भगत ¨सह भोला ¨सह उमावि जगन्नाथपुर।

0 पंडित जगदीश नारायण मिश्र इंटर कालेज पांडेयमऊ भरवारी।

0 केशव ¨सह माता रामदुलारी इंटर कालेज कुंड्रावी।

0 पंडित जगतनारायण विद्या निकेतन इंटर कालेज रामदयालपुर काजी।

0 राम¨सह इंटर कालेज शिवपुर बसोहनी।

0 आरएल ¨सह यादव उमावि आइमापुर शाखा।

0 चौधरी दिर्गज ¨सह इंटर कालेज सैदराजेपुर सिराथू।

0 छत्रपाल मौर्य उमावि मीरापुर दारानगर।

0 राम¨सह रामरानी उमावि हकीमपुर अनेठा।

0 एसएन मौर्य उमावि ओसा मंझनपुर।

0 स्व. समाधि महराज बाबा सूरजपाल दास इंटर कालेज नसीरपुर मूरतगंज।

0 शहीद चद्रंशेषर आजाद इंटर कालेज गोपाल का पुरवा परास।

0 श्यामकिशोर ¨सह इंटर कालेज जवई पंड़री।

0 चंद्रपाल ¨सह उमावि ¨नदूरा डोरमा।

0 दिलसुख यादव उमावि जमदुआ, मंझनपुर।

0 स्व. रानीदेवी उमावि बरई बंधवा मंझनपुर।

0 सुशीला देवी उमावि फरहीमपुर कड़ा।

0 अनवारुल हक सिद्दीकी बालिका इंटर कालेज रसूलपुर टप्पा नेवादा।

0 मोहिद्दीन जैनउद्दीन आब्दीन बालिका उमावि दारानगर।

0 बेला देवी उमावि सेवढ़ा चायल।

0 राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कालेज करारी।

0 धनपत्ती देवी श्यामनारायण उमावि थुलगुला कड़ा।

0 सत्यनारायण कामता प्रसाद शुक्ल शिक्षा निकेतन मंगरोहनी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.