Move to Jagran APP

कम व अधिक मतदान स्थलों पर अफसरों की नजर

By Edited By: Published: Tue, 22 Apr 2014 10:01 PM (IST)Updated: Tue, 22 Apr 2014 10:01 PM (IST)
कम व अधिक मतदान स्थलों पर अफसरों की नजर

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : लोकसभा चुनाव-2009 में कम तथा अधिक मतदान वाले बूथों पर इस बार आयोग के निर्देश पर अफसरों की विशेष नजर रहेगी। यहां गड़बड़ी के जिम्मेदारों की गतिविधियों की निगरानी की जाएगी।

loksabha election banner

वर्ष 2009 में लोकसभा चुनाव में 49 स्थलों में 31 फीसदी या कम मतदान हुआ था। इनमें अकबरपुर - रनियां में 9, सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के 9, रसूलाबाद के 14 तथा भोगनीपुर के 17 मतदान स्थल थे। यहां कुछ स्थानों पर मात्र 10 से 25 फीसद ही मतदान हुआ था। इसके विपरीत 71 स्थानों पर 75 फीसद या अधिक मतदान हुआ था। इनमें अकबरपुर -रनियां के 21, सिकंदरा के 20, रसूलाबाद के 14 व भोगनीपुर के 16 मतदान केंद्र थे, कुछ गांवों में तो 97 फीसद तक वोट पड़े थे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा चुनाव में 24 व 30 अप्रैल को मतदान दिवस पर प्रशासनिक अफसरों, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों को इन मतदान स्थलों पर विशेष नजर रखने के लिए निर्देशित करते हुए गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई को कहा गया है।

----------------

कम मतदान वाले स्थल

अकबरपुर रनियां : रसूलपुर गोगूमऊ, उमरन, मड़ौली, बारा, लमहरा, जलालपुर,लालपुर शिवराजपुर, हसनापुर, स्वरूपपुर ।

रसूलाबाद : भीखदेव, दलिकपुर, महाराजपुर, भीठी कुर्सी, तोरना, सिमरामऊ, झीझक, अकौड़िया, सुरासी, भीतरगांव, भेवान, लक्ष्मणपुर पिलख, मंगलपुर, काशीपुर।

सिकंदरा : असलनापुर, डिलौलिया, गोहानी बांगर, खोजारामपुर बांगर, अकना, धरमपुर, बनीपारा महाराज, गेंदामऊ, कसोलर।

भोगनीपुर : टयोंगा, नाहीं ज्यूनियां, कठेठी, कौसम, भरतपुर पियासी, तिलौची, कथरी, पचलख, राजेंद्र नगर पुखराया, भरतौली, किशुनपुर, करसा, लेवामऊ, अहिरानी।

--------------

अधिक मतदान वाले स्थल

अकबरपुर रनियां : बुझवा,जगनपुर, इकघरा, नौरंगाबाद, नटपुरवा,सरांया, नवाबपुरवा, गडरियन पुरवा, नौबस्ता, निजामतपुर, माखन पुरवा, जुगराजपुर, ढाकनपुरवा, बघवट, मैदू ताहरपुर, लहरापुर, मैरखपुर, करौसा, दरगवां, मुरीदपुर, गुइसर।

सिकंदरा : बचीत जसू, उदनापुर, उलरापुर, सरगांव बुजुर्ग, किशवाखेड़ा, संदलपुर, उदयपुर, गुरदही,जमुआ,सलेमपुर, इकरामपुर, डौडियापुर, हाजिरपुर, अरसुन बांगर, बैजामऊ,अनवां,बेहमई, दमनपुर, गौरीरतन बांगर, गुबार, बैना।

रसूलाबाद : रेवरी, समस्तपुर न्योराज, गदाईपुर, गदनपुर, बरिगौं, रसूलपुर, महबूबपुर, जोत, चितइयाका पुरवा बहादुरपुर, निवादा कुर्सी, खलकपुर, पहाड़ीपुर, भारामऊ ।

भोगनीपुर : भज्जापुरवा, कैलई, दुलीचंद्रपुर, सुनवर्षा, महकापुर, जलालपुर, कमलपुर, नवीपुर, पुरैनी, लखनापुर, मदनपुर, प्रेमपुर, असेवा, मोहम्मदपुर, शेरपुर गुढ़ा, सिंगरसीपुर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.