Move to Jagran APP

सपा प्रदेश अध्यक्ष, विधायक व एमएलसी हिरासत में

जेएनएन, कानपुर : औरैया में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर नामांकन के दौरान बवाल और पूर्व सांसद प्रदीप या

By JagranEdited By: Published: Fri, 18 Aug 2017 01:22 AM (IST)Updated: Fri, 18 Aug 2017 01:22 AM (IST)
सपा प्रदेश अध्यक्ष, विधायक व एमएलसी हिरासत में
सपा प्रदेश अध्यक्ष, विधायक व एमएलसी हिरासत में

जेएनएन, कानपुर : औरैया में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर नामांकन के दौरान बवाल और पूर्व सांसद प्रदीप यादव की गिरफ्तारी के विरोध में बिल्हौर जा रहे सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, विधायक, एमएलसी व अन्य सपाइयों को शिवराजपुर में हिरासत में लिया गया। सभी को कानपुर लाकर पुलिस लाइन में रखा गया। दोपहर तीन बजे सभी को बिना शर्त रिहा कर दिया गया जबकि शिवराजपुर से चकमा देकर निकले महानगर अध्यक्ष फजल महमूद व विधायक इरफान सोलंकी ने समर्थकों के साथ आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर जाम लगा दिया। यहां से सभी को पकड़कर नवाबगंज पक्षी बिहार ले जाया गया। बाद में उन्हें भी छोड़ दिया गया। इससे पूर्व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लखनऊ से औरैया जाने की सूचना पर गंगापुल पर भारी फोर्स तैनात रहा। सभी बसों और वाहनों की तलाशी ली गई। उन्नाव में उनकी गिरफ्तारी की सूचना के बाद पुलिस ने चैन की सांस ली।

loksabha election banner

बवाल की आशंका पर पुलिस ने चौबेपुर, शिवराजपुर व बिल्हौर सीमा की नाकाबंदी कर रखी थी। सुबह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा सपा के प्रदेश अध्यक्ष के आने की जानकारी मिलने पर प्रशासन सतर्क हो गया। जीटी रोड व लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भारी पुलिस बल तैनात कर नाकाबंदी की गई। करीब ग्यारह बजे कानपुर से वाया जीटी रोड बिल्हौर पहुंच रहे सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, विधायक अमिताभ बाजपेई, एमएलसी संजय लाठर, ग्रामीण जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव, ओमप्रकाश मिश्र, पूर्व विधायक सतीश निगम, सयुस अध्यक्ष प्रवीण यादव बंटी, रियाजुद्दीन सिद्दीकी, जितेंद्र जायसवाल को समर्थकों के साथ पुलिस ने शिवराजपुर से पहले रोक लिया। इस पर सपाइयों ने सड़क पर लेटकर नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने उन्हें पकड़ना शुरू किया तो सपाइयों ने धक्का मुक्की की। बाद में पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष, विधायक व एमएलसी समेत दो दर्जन सपाइयों को हिरासत में लेकर कानपुर पुलिस लाइन भेजा। इधर, यहां से चकमा देकर निकले महानगर अध्यक्ष फजल महमूद, विधायक इरफान सोलंकी, अंबर त्रिवेदी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पहुंच गए। वहां जाम लगा दिया। जहां से सभी को नवाबगंज ले जाया गया।

पुलिस लाइन पहुंचे कार्यकर्ता

प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में सपाई पुलिस लाइन पहुंच गए, जिनको हिरासत में ले लिया गया। सभी को दोपहर बाद रिहा कर दिया गया। गिरफ्तारी देने वालों में सोमेंद्र शर्मा, चंद्रेश सिंह, सिराज हुसैन, नंदलाल साहू, संदीप शुक्ला, योगेन्द्र कुशवाहा, फैसल महमूद, कुलदीप यादव, बंटी सेंगर, अजय पांडेय, शेषनाथ यादव, हरिओम पांडेय, सचिन तोगड़ी, आसिफ अब्बास, आदि रहे।

------------

लोकतंत्र की हत्या कर रही प्रदेश सरकार : उत्तम

पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज खत्म हो गया है। सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार देते हुए कहा कि जनता का ध्यान हटाने को विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है। उन्होंने कहा कि सपा समर्थकों को प्रताड़ित किया जा रहा है। सरकार ने अघोषित इमरजेंसी लगा रखी है। औरैया की घटना का विरोध करने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को गिरफ्तार करना उसकी ओछी मानसिकता का परिचायक है।

--------इनसेट-------

आरोपी पूर्व सांसद को चोरी छिपे निकाल ले गई पुलिस

चौबेपुर : बलवा, आगजनी व मारपीट के आरोपी पूर्व सांसद को देर रात औरेया से बिल्हौर कोतवाली लाया गया। बाद में उन्हें नानामऊ के एक गेस्ट हाउस में रखा गया और सुबह फिर स्थान बदल दिया गया। पुलिस आरोपी पूर्व सांसद को कोर्ट ले जाने को निकली। सपाइयों के बिल्हौर पहुंचने की जानकारी पर पुलिस प्रशासन ने रणनीति के तहत घेराबंदी की और आरोपी पूर्व सांसद को चोरी-छिपे निकाल ले गई।

--------------------

बिल्हौर में रही पुलिस की नाकाबंदी

बिल्हौर : पुलिस ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे समेत नानामऊ पुल, जीटी रोड पर फोर्स तैनात कर नाकाबंदी कर दी। एक्सप्रेस वे पर एसपी ग्रामीण एके सिंह, एसडीएम विनीत कुमार सिंह की अगुआई में पुलिस ने कन्नौज की ओर जाने वाले हर वाहन की जांच की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.