Move to Jagran APP

150 करोड़ से बनेंगी छह सड़कें

जागरण संवाददाता, कानपुर : किदवई नगर स्थित साउथ एक्स मॉल से सोटे वाले बाबा मंदिर होते हुए

By JagranEdited By: Published: Thu, 10 Aug 2017 01:40 AM (IST)Updated: Thu, 10 Aug 2017 01:40 AM (IST)
150 करोड़ से बनेंगी छह सड़कें
150 करोड़ से बनेंगी छह सड़कें

जागरण संवाददाता, कानपुर : किदवई नगर स्थित साउथ एक्स मॉल से सोटे वाले बाबा मंदिर होते हुए अलंकार गेस्ट हाउस तक सड़क का निर्माण केंद्रीय मार्ग निधि से होगा। पांच और सड़कें भी इसी निधि से बनाई जाएंगी। छह सड़कों के निर्माण पर 15061.37 लाख रुपये खर्च होंगे। लोक निर्माण विभाग ने इन सड़कों के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेज दिया है। प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है। जल्द ही इसे मंजूरी मिल जाएगी। इन सड़कों का विवरण उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सौंपा गया है।

prime article banner

इन सड़कों के बहुंरेंगे दिन

- शिवराजपुर ब्लाक स्थित सरैया घाट पुल से जीटी रोड तक 25 करोड़ रुपये से 13.6 किमी. लंबे बाईपास का निर्माण।

- 15.2 किमी. लंबे भौंती-कला का पुरवा-दमगढ़ा-पतरसा-कैंधा मार्ग के चौड़ीकरण पर 23 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

- 25.5 किमी. लंबे भाऊपुर, धरमंगदपुर से कटरा घनश्यामपुर होते हुए सचेंडी, चकरपुर मंडी, जुगराजपुर, दिलीपपुर, कैंधा से रमईपुर मार्ग के चौड़ीकरण पर 30 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

- 36.3 किमी. लंबे घाटमपुर भदरस से गजनेर, मूसा नगर मार्ग के चौड़ीकरण पर 41.21 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

- स्वराज्य नगर पनकी से पनकी पावर हाउस पुल, कालपी रोड नहर पुल तक सड़क के निर्माण पर 22.87 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह मार्ग 10.7 किमी. लंबा है।

- किदवई नगर स्थित साउथ एक्स मॉल से सोटे वाले बाबा मंदिर होते हुए अलंकार गेस्ट हाउस तक 8.53 करोड़ रुपये से सड़क बनेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.