Move to Jagran APP

6.81 लाख ने ही वोटर पर्ची से डाले वोट

जागरण संवाददाता, कानपुर : विधानसभा चुनाव में आयोग ने हर मतदाता को मतदाता पर्ची उपलब्ध कराने की व्यव

By JagranEdited By: Published: Thu, 23 Feb 2017 01:00 AM (IST)Updated: Thu, 23 Feb 2017 01:00 AM (IST)
6.81 लाख ने ही वोटर पर्ची से डाले वोट
6.81 लाख ने ही वोटर पर्ची से डाले वोट

जागरण संवाददाता, कानपुर : विधानसभा चुनाव में आयोग ने हर मतदाता को मतदाता पर्ची उपलब्ध कराने की व्यवस्था की थी, इसके बावजूद बूथ लेवल अफसरों की लापरवाही से तमाम घरों में मतदाता पर्ची नहीं पहुंची। यह हम नहीं बल्कि मतदान के आंकड़े कह रहे हैं। निर्वाचन आयोग को जो आंकड़े भेजे गए हैं, उन पर अगर गौर करें तो मतदान करने वाले कुल 19,30,972 मतदाताओं में से 6,81,437 ने ही पर्ची के सहारे मतदान किया है, जबकि 10 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने मतदाता पहचान पत्र तो शेष ने अन्य विकल्पों के सहारे वोट दिया।

loksabha election banner

निर्वाचन आयोग ने बूथ लेवल अफसरों के माध्यम से घर-घर मतदाता पर्ची और वोटर गाइडेंस पुस्तिका उपलब्ध कराने के आदेश दिए थे। यहां भी 33,70,113 मतदाताओं को मतदाता पर्ची दी जानी थी। एक सप्ताह पहले से ही पर्चियों का वितरण शुरू हो गया था। 18 फरवरी तक पर्चियां बांटी गई। बूथ लेवल अफसरों ने जो रिपोर्ट दी है उसके मुताबिक सभी मतदाताओं को पर्चियां उपलब्ध करा दी गई। 19 फरवरी को जब मतदान हुआ तो पता चला कि पर्चियों के सहारे कम मतदाता पहचान पत्रों के सहारे ज्यादा लोगों ने वोट डाले। अगर पर्चियां पहुंच गई थीं तो फिर लोगों को पैनकार्ड, आधार कार्ड व अन्य विकल्पों के सहारे वोट देने की आवश्यकता नहीं पड़ती, लेकिन दो लाख लोगों ने अन्य विकल्पों का सहारा लिया। हालांकि मतदान के दिन कुछ बूथों के मतदाताओं ने यह शिकायत की थी कि पीठासीन अधिकारी मतदाता पर्ची के बाद भी मतदाता पहचान पत्र या विकल्प वाले पहचान पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र मांग रहे हैं। हालांकि ऐसी शिकायत करने वालों की संख्या ज्यादा नहीं थी।

पहचान पत्रों के उपयोग से वोट

मतदाता पहचान पत्र : 10,45,336

मतदाता पर्ची : 681437

अन्य पहचान पत्र : 204199

.................

वोट देने के विकल्प आजमाए

विस क्षेत्र पहचान पत्र पर्ची विकल्प

घाटमपुर 134162 44974 11244

महाराजपुर 181540 44050 9016

कैंट 43946 102542 28603

किदवईनगर 157001 34602 11573

आर्यनगर 33146 84019 29380

सीसामऊ 107956 43404 1797

गोविंदनगर 140498 41123 2403

कल्याणपुर 27631 111993 34851

बिल्हौर 80200 84231 75332

बिठूर 139256 90499 00


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.