Move to Jagran APP

500वें टेस्ट मैच का गवाह बने ग्रीनपार्क को मिला भारत-इंग्लैड 20-20 मैच

ग्रीनपार्क मे टेस्ट, वनडे और आईपीएल हो चुके है लेकिन टी-20 इंटरनेशनल मैच नही हुआ, इसकी मांग की गई थी। जिसे बीसीसीआई ने मानते हुए मैच दिया है।

By Edited By: Published: Wed, 28 Sep 2016 01:00 AM (IST)Updated: Wed, 28 Sep 2016 02:59 PM (IST)
500वें टेस्ट मैच का गवाह बने ग्रीनपार्क को मिला भारत-इंग्लैड 20-20 मैच

शरद त्रिपाठी कानपुर। ग्रीनपार्क स्टेडियम और क्रिकेट। यादो और उपलब्धियो की फेहरिस्त बड़ी है। अब इसके इतिहास की इबारत मे '26 जनवरी 2017' का दिन भी दर्ज हो जाएगा। इस स्टेडियम के यादगार सफर मे भारत-इंग्लैड के बीच होने जा रहे टी-20 मैच का भी जिक्र होगा। वजह ये कि ग्रीनपार्क स्टेडियम मे यह पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच होगा।ग्रीनपार्क का स्टेडियम दर्जनो अंतर्राष्ट्रीय मैचो का रिकार्ड समेटे है। देश के पांच टेस्ट सेटरो मे से एक ग्रीनपार्क मे अब पहला वन डे इंटरनेशनल टी-20 मैच होने जा रहा है। फ्लड लाइट की रोशनी मे होने वाला यह तीसरा मैच होगा।

loksabha election banner

इस भारतीय गेंदबाज ने टेस्ट में किए हैं 200 शिकार, देखें तस्वीरें

इसके पहले 19 और 21 मई को दो आईपीएल मैच फ्लड लाइट की रोशनी मे हो चुके है। 26 जनवरी को होने वाला यह मैच शाम को साढ़े सात बजे से शुरू होगा। मैदान मे इसके लिए तैयारियां जल्द ही शुरू होने वाली है। यूपीसीए सचिव राजीव शुक्ला ने इस मैच को खासतौर पर 26 जनवरी के दिन काफी प्रयास करके बीसीसीआई से लिया है। इस मैच के लिये सभी तरह की अनुमति भी मिल चुकी है। बताया जा रहा है कि इस मैच के लिये बीसीसीआई के पास कई शहरो के अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियमो से डिमांड आई थी फिर भी कठिन प्रयास करते हुए इसे ग्रीनपार्क के खाते मे लाया गया है।

तस्वीरें: दोनों किक्रेट टीमों ने कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में जमकर बहाया पसीना

पहला ऑफिशियल मैच

ग्रीनपार्क मे पहला ऑफिशियल मैच बंगाल रिलीफ फंड के लिए बशीर इलेवन और नजीर इलेवन के बीच 4 फरवरी 1944 मे खेला गया था। इसमे लाला अमरनाथ, अमीर इलाही, वजीर अली, नजीर अली आदि खिलाड़ी खेले थे।

पहला अनऑफिशियल मैच

वर्ष 1951 मे कामनवेल्थ इलेवन और भारत के बीच खेला गया था। इस मैच की खास बात यह थी कि यह मैच जूट मैटिंग पर खेला गया था।

पहला टेस्ट मैच

ग्रीनपार्क के मैदान मे पहला टेस्ट मैच 12-14 जनवरी 1952 को भारत इंग्लैड के बीच खेला गया था। इस मैच को भारत आठ विकेट से हार गया था।

पहला वनडे मैच

ग्रीनपार्क मे पहला वन डे इंटरनेशनल मैच 24 दिसंबर को बाइलेटरल सीरीज के अंतर्गत भारत और श्री लंका के बीच हुआ था। इस मैच को श्रीलंका ने 117 रन से जीता था। इंडिया ने टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था।

पहला आईपीएल मैच

ग्रीनपार्क मे पहला आईपीएल मैच 19 मई 2016 को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रायल्स के बीच हुआ था। ग्रीनपार्क की फ्लड लाइट मे यह पहला मैच हुआ था।

ये भी पल रहेगे ग्रीनपार्क की यादो मे

- 1952 मे विजय मर्चेट (पूर्व इंडियन कैप्टन) ने लिखित रूप से कहा था कोलकाता का ईडेन गार्डेन का मैदान सबसे अच्छा है, इसके बाद अगर कोई दूसरा है तो वह ग्रीनपार्क ही है।

- मिस्टर एसएम वसीर जेके आयरन स्टील के एमडी थे। उन्होंने पार्क मे लगे मैनुअल स्कोर बोर्ड का डिजायन बनाया था और इसे शहर के रहने वाले सरदार जगजीत सिंह ने तैयार किया था।

- मुश्ताक अली वर्ष 1951 मे आधी आधी पिच पर आगे बढ़कर शॉट लगाए थे, बॉलर जार्डन ट्राइब उन्हे देखकर कई बार बाल फेकने से रुक जाते थे।

- गुंडप्पा विश्र्वनाथ पहले मैच मे 0 पर आउट हुए और दूसरे मैच मे 137 रन बनाए थे।

- वेस्टइंडीज के पूर्व कैप्टन जी शोवर्स ने 198 रन की पारी यही खेली थी।

- पूर्व भारतीय कप्तान मो.अजहररूद्दीन ने लगातार मैचो मे सेचुरी की हैट्रिक ग्रीनपार्क मे ही मारी थी।

- वेस्टइंडीज के फाउथ बक्स की डबल सेचुरी इसी मैदान पर हुई।

- जसु पटेल ने अपनी बालिंग से आस्ट्रेलिया के 14 विकेट लेकर भारत को टेस्ट मैच जिताया था।

- वेस्टइंडीज के बॉलर मैल्कम मार्शल की गेद पर गावस्कर का बल्ला छूट गया था।

''ग्रीनपार्क मे टेस्ट, वनडे और आईपीएल हो चुके है लेकिन टी-20 इंटरनेशनल मैच नही हुआ, इसकी मांग की गई थी। जिसे बीसीसीआई ने मानते हुए मैच दिया है। मैच मे कई विश्र्वस्तरीय सेलिब्रिटीज को भी निमंत्रण भेजा जाएगा। -राजीव शुक्ला, यूपीसीए सचिव।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.