Move to Jagran APP

सीमा पर तनाव के साथ बढ़ रहा सोने का ग्राफ

14 फरवरी से अब तक प्रति किलो कीमत में 55000 रुपये वृद्धि कारोबारियों के मुताबिक हालात अभी और बढ़ाएंगे कीमत

By JagranEdited By: Published: Fri, 22 Feb 2019 11:45 AM (IST)Updated: Fri, 22 Feb 2019 11:45 AM (IST)
सीमा पर तनाव के साथ बढ़ रहा सोने का ग्राफ
सीमा पर तनाव के साथ बढ़ रहा सोने का ग्राफ

जागरण संवाददाता, कानपुर :

loksabha election banner

सीमा पर तनाव सोने की कीमतों को भी तेजी से बढ़ा रहा है। 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से प्रति किलो सोने की कीमत में 55,000 रुपये वृद्धि हो चुकी है। कारोबारियों के मुताबिक तनाव के चलते सीमा पर सुरक्षा कड़ी है, इससे तस्करी से आने वाले सोने की आपूर्ति प्रभावित हुई है।

पाकिस्तान सीमा से सोने की काफी तस्करी होती है। फिलहाल देश की पश्चिमी सीमाओं से इस तरह की खेप की आवक पूरी तरह बंद हो चुकी है। कारोबारियों के मुताबिक देश में होने वाली कुल खपत का करीब पांच फीसद सोना पाकिस्तान से तस्करी से आता है। यह प्रभाव ही इस समय कीमतों को बढ़ा रहा है।

-------------------

युद्ध के हालात बने तो और प्रभाव पड़ेगा

कारोबारियों के मुताबिक अगर युद्ध के हालात बने तो सोने की कीमतें और बढ़ेंगी। कीमतें इसलिए बढ़ेंगी क्योंकि उन हालात में डालर का मूल्य बढ़ेगा। इसका असर सोने की कीमतों पर पड़ सकता है।

------------------

सोना निकालने की लागत बढ़ी

ब्राजील में सोने की खानों से खनन की कीमत ज्यादा पड़ रही है। वहां इस काम में लगे मजदूरों की संख्या कम है। इसका असर लागत पर पड़ रहा है।

-----------------

सीमा पर तनाव के चलते सोने की कीमत पड़ रही है। इसकी तस्करी प्रभावित हुई है। ब्राजील में खनन की लागत बढ़ने से भी अंतराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें बढ़ी हैं।

- पदम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष, चौक सराफा कमेटी।

सीमा पर तनाव का असर बाजार पर है। सोने की कीमतें बढ़ने की वजह से चांदी की कीमतें भी बढ़ रही हैं। फिलहाल कीमतें कम होने की आस नहीं है।

- रामकिशोर मिश्रा, सचिव, यूपी सराफा एसोसिएशन।

------------------

सोने व चांदी की कीमतें

तारीख चांदी सोना

एक जनवरी 39,260 32,350

20 जनवरी 39,600 33,050

14 फरवरी 40,600 33,750

15 फरवरी 40,900 33,900

18 फरवरी 41,300 34,200

19 फरवरी 41,300 34,300

20 फरवरी 41,650 34,500

(नोट : चांदी की कीमतें प्रति किलो और सोने की कीमतें प्रति 10 ग्राम के हिसाब से है।)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.