Move to Jagran APP

नई सरकार के पहले रोजगार मेले में 577 को नौकरी

जागरण संवाददाता, कानपुर : सूबे में भाजपा सरकार बनने के बाद प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय में शनिवार को

By JagranEdited By: Published: Sat, 25 Mar 2017 07:29 PM (IST)Updated: Sat, 25 Mar 2017 07:29 PM (IST)
नई सरकार के पहले रोजगार मेले में 577 को नौकरी
नई सरकार के पहले रोजगार मेले में 577 को नौकरी

जागरण संवाददाता, कानपुर : सूबे में भाजपा सरकार बनने के बाद प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय में शनिवार को पहला रोजगार मेला आयोजित किया गया। इसमें शहर के अलावा आसपास के जिलों के युवाओं ने हिस्सा लिया। सहायक निदेशक एसपी द्विवेदी ने कहा कि मेले में कुल 3673 प्रतिभागियों ने सात कंपनियों में अपना आवेदन किया जिसमें 577 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित कर लिया गया।

loksabha election banner

ये हुए चयनित

कंपनी प्रतिभागी चयनित

आरएसपीएल लि. 904 68

मिंडा इंडस्ट्रीज लि. 367 34

एसबीआइ लाइफ 409 80

आइबीएफटीनाऊ 876 179

विनुथना फर्टिलाइजर 357 52

एसआइएस 516 104

एक्टिव ग्रोथ एग्रीकल्चर 244 60

-----------------------

आगामी मेले में ऑनलाइन आवेदन का मौका

सहायक निदेशक ने कहा कि आगामी मेले में अभ्यर्थियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से आवेदन का मौका मिलेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.