Move to Jagran APP

24 घंटे बिजली अभी दूर की कौड़ी

कानपुर, जागरण संवाददाता : अक्टूबर 2016 से महानगर के 60 लाख बाशिंदों को 24 घंटे बिजली देने का सपना फा

By Edited By: Published: Wed, 29 Jun 2016 01:26 AM (IST)Updated: Wed, 29 Jun 2016 01:26 AM (IST)
24 घंटे बिजली अभी दूर की कौड़ी

कानपुर, जागरण संवाददाता : अक्टूबर 2016 से महानगर के 60 लाख बाशिंदों को 24 घंटे बिजली देने का सपना फाइलों में ही कैद रहेगा। उसे शत प्रतिशत धरातल मिलेगा अथवा नहीं, यह कह पाने में केस्को का कोई अफसर पूरी तरह तैयार नहीं है। कारण कि एक साल से यूपी पॉवर कारपोरेशन केस्को के जर्जर सिस्टम को सुधारने में लगा है। तारा वन और तारा टू अभियान चले लेकिन दादानगर, गुमटी, नवाबगंज व सर्वोदय नगर डिवीजन को छोड़ दें तो 14 खंड में अब भी लाइनलॉस 30 से 53 फीसद है। राजस्व वसूली तो 198 करोड़ के पार पहुंच गई लेकिन हजारों कनेक्शन अभी तक मीटर से लैस नहीं हुए। तीन हजार से ज्यादा ट्रांसफार्मर व करीब पांच हजार से ज्यादा बिजली के पोल जर्जर हैं, जिनकी वजह से आए दिन बिजली ट्रिप करती है। डॉग कंडक्टर व फीडर जर्जर हो चुके हैं, वह केस्को के लिए मुसीबत बन रहे हैं।

loksabha election banner

मुख्य सचिव का फंडा फेल

बीते 27 सितंबर 2015 को मुख्य सचिव ने आदेश दिया कि तारा वन व तारा टू अभियान में जो अभियंता अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उन्हें पुरस्कार जबकि जो गड़बड़ अभियंताओं पर कार्रवाई की जाएगी। न कोई अभियंता पुरस्कृत किया गया और जिस अभियंता पर एमडी ने कार्रवाई के लिए कदम उठाए वह उल्टे पड़ गए।

200 तहसीलों में अभियान

बीते वर्ष अगस्त में तारा अभियान (टर्न अराउंड बाई रिड्यूसिंग एटी एंड सी लॉसेस) शुरू किया गया। प्रदेश के 200 तहसीलों में 20 हजार से कम उपभोक्ता वाले 105 टाउन व 63 टाउन के 368 उपकेंद्रों की एटी एंड सी हानियां कम करने का लक्ष्य दिया था।

'नारी शक्ति' भी बेअसर

केस्को ने महिला कर्मचारियों को भी तारा-1 और तारा-2 अभियान में लगाया, लेकिन उनके द्वारा भी कोई अच्छा परिणाम सामने नहीं आया। कई सबस्टेशनों में लाइनलॉस और थ्रू रेट की स्थिति में कोई सुधार नहीं दिखा।

-----------

कटिया हुई बेलगाम : गोरा कब्रिस्तान, रोशन नगर, सईदाबाद, मोहम्मद अली पार्क, तेजबाग, नाला रोड, चमनगंज, परमियापुरवा, सीटीएस कल्याणपुर, घोसियाना, बजरिया चौक, बैरी, कासिमगंज, फहिमाबाद, मकड़ीखेड़ा, सेक्टर 3 अंबेडकरपुरम, मसवानपुर, नानकारी, बारासिरोही, जरीब चौकी, विकास नगर, गीता नगर, गोविंद नगर, नौबस्ता व हैरिसगंज आदि इलाकों में सरेआम कटिया लग रही हैं।

.................

कहां कितना फीसद एटी एंड सी लॉसेज

डिवीजन मार्च 15 मई 16

बिजली घर 48.50 42.23

आलूमंडी 53.46 46.50

दहेली सुजानपुर 37.44 37.24

किदवई नगर 37.51 35.54

जरीब चौकी 36.56 34.62

फूलबाग 26.50 25.05

(आंकड़े प्रमुख डिवीजनों के हैं)

------------

किस योजना से क्या काम कराए

यह काम हुए तारा वन तारा टू

कनेक्शन चेकिंग 86,589 1,01448

नए कनेक्शन दिए 6234 4501

लोड बढ़ाए गए 3344 2569

मीटर बदले 6030 3679

कनेक्शन काटे 16624 10409

मुकदमा दर्ज 274 189

जुर्माना वसूला 397 1880

(जुर्माना लाख रुपये में)

------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.