Move to Jagran APP

क्राइम ब्रांच लगाएं, अपराधी बचने न पाएं

कानपुर दक्षिण, जागरण संवाददाता : एसएसपी शलभ माथुर ने गुरुवार को सीओ बाबूपुरवा के दफ्तर में जनता दरबा

By Edited By: Published: Fri, 12 Feb 2016 12:51 AM (IST)Updated: Fri, 12 Feb 2016 12:51 AM (IST)
क्राइम ब्रांच लगाएं, अपराधी बचने न पाएं

कानपुर दक्षिण, जागरण संवाददाता : एसएसपी शलभ माथुर ने गुरुवार को सीओ बाबूपुरवा के दफ्तर में जनता दरबार लगाकर फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने सामने आए मामलों के विवेचकों से जांच की प्रगति के बारे में पूछा तो पीड़ितों से पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट होने के बारे में जानकारी ली। जनता दरबार में करीब एक दर्जन शिकायती आई थीं। कई मामलों में आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी न कराने पर उन्होंने विवेचकों की क्लास लगाई। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में क्राइम ब्रांच और स्पेशल टीम की मदद लेने को कहा।

loksabha election banner

------------------

आरोपी प्रापर्टी डालर पर लगाएं

गैंगेस्टर और गुंडा एक्ट

बर्रा निवासी सूर्यकांत त्रिवेदी ने कुछ समय पहले प्रापर्टी डीलर व सपा नेता पवन सक्सेना से 20 लाख में तात्याटोपे नगर में मकान खरीदा था। बाद में उन्हें मकान बैंक द्वारा किसी और को नीलाम किए जाने की जानकारी हुई। इस पर उन्होंने प्रापर्टी डीलर से रुपये वापस मांगे थे। टालमटोल के बाद पवन ने उन्हें बातचीत के लिए बुलाया। आरोप है कि वहां गोली मारकर उनकी जान लेने का प्रयास किया गया। इसकी उन्होंने बर्रा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सूर्यकांत ने एसएसपी से गुहार लगाई थी। इस पर उन्होंने विवेचक एसपी दुबे को बुलाकर जांच की प्रगति लेकर आरोपी की गिरफ्तारी न होने के बारे में पूछा तो दरोगा ने उसके न मिलने की बात कही। जनता दरबार में तात्याटोपे नगर निवासी राम प्रताप पांडेय की पत्नी शोभा ने भी पवन सक्सेना के खिलाफ शिकायत की। इस पर एसएसपी ने मामले में अब तक एनबीडब्ल्यू जारी न कराने को लेकर दरोगा को फटकार लगाई। उन्होंने पवन के खिलाफ धोखाधड़ी, गैंगेस्टर, गुंडा एक्ट आदि की कार्रवाई करने के निर्देश देकर इसमें क्राइम ब्रांच और स्पेशल टीम की मदद लेने को कहा।

---------------

हैलट से अगवा हुए मासूम

का 11 दिन बाद भी सुराग नहीं

स्वरूप नगर थाना क्षेत्र के हैलट अस्पताल से बच्चों की योजना का लाभ दिलाने के नाम पर तीन वर्षीय मासूम विनायक को अगवा करने के मामले में फरियाद लेकर मासूम की दादी सुक्खापुरवा निवासी राजेश्वरी भी जनता दरबार में पहुंची। उन्होंने घटना के 11 दिन बाद भी मासूम का सुराग न लगने की बात कही। इस पर एसएसपी ने इंस्पेक्टर स्वरूप नगर कमल यादव से मामले की प्रगति की जानी तो पता चला कि बच्चे को अगवा करने वाली महिला ने झकरकटी और बाकरगंज बाजार के पास स्थित पीसीओ से कॉल किए थे। गिरोह के सदस्यों की गुड़गांव और छतरपुर में लोकेशन मिलने पर एसएसपी ने क्राइम ब्रांच और स्पेशल टीम की मदद लेने की बात कही। उन्होंने परिवार को मासूम की बरामदगी के प्रयास का आश्वासन दिया।

-------------------

विवाहिता को जलाकर मारने में

अन्य आरोपी नहीं पकड़े गए

कोयला नगर निवासी सूरज ने बहन सरोज की जलाकर हत्या करने के मामले में पुलिस द्वारा नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी न करने की शिकायत पर एसएसपी ने सीओ गो¨वद नगर विशाल पांडेय से प्रगति पूछी। उन्होंने पति और सास की गिरफ्तारी की जानकारी दी। सीओ गो¨वद नगर ने बताया कि मृतका ने मजिस्ट्रेट को दिए बयान में खुद आग लगाने की बात कही थी। इस पर एसएसपी ने मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए।

------------------

व्यापारियों ने किया स्वागत

दक्षिण क्षेत्र में एसपी दक्षिण का पद सृजित होने और तैनाती होने पर दक्षिण उद्योग व्यापार मंडल, किदवई नगर उद्योग व्यापार मंडल व किदवई नगर मारबल मार्केट व्यवस्था समिति के सदस्यों ने एसएसपी शलभ माथुर का बुके और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। कमल उत्तम, प्रमोद जायसवाल, हरिशंकर गुप्ता, रीता शास्त्री, संतोष प्रजापति, अनूप गुप्ता, मोनू पांडेय, विनायक पोद्दार मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.