Move to Jagran APP

उमसभरी गर्मी में बिजली ने तड़पाया

कानपुर, जागरण संवाददाता : कटौती व फाल्टों से मंगलवार को शहर तड़पने को विवश रहा। उमस भरी गर्मी के बीच

By Edited By: Published: Tue, 01 Sep 2015 09:59 PM (IST)Updated: Tue, 01 Sep 2015 09:59 PM (IST)
उमसभरी गर्मी में बिजली ने तड़पाया

कानपुर, जागरण संवाददाता : कटौती व फाल्टों से मंगलवार को शहर तड़पने को विवश रहा। उमस भरी गर्मी के बीच लोगों ने बेहद परेशानी झेली। पॉवर कारपोरेशन ने मंगलवार को तड़के सवा तीन से सवा चार बजे तक कटौती की, फिर दोपहर में साढ़े 12 से ढाई बजे तक रोस्ट¨रग होने से पूरा शहर तड़पने लगा।

loksabha election banner

घंटाघर सबस्टेशन के बेरीवाल फीडर में लाइन खराबी से दोपहर डेढ़ से शाम साढ़े चार बजे तक परेशानी रही, एक्सप्रेस रोड व रामगंज क्षेत्र प्रभावित रहा। उधर 33 केवी आरपीएच एक व बीएस पार्क का एक 10 एमवीए ट्रांसफार्मर मरम्मत के लिए शाम पौने पांच से सात बजे तक कटौती झेलता रहा, जिससे ग्वालटोली, सूटरगंज, ईदगाह, आर्यनगर व खलासी लाइन क्षेत्र प्रभावित हुआ। नौबस्ता सबस्टेशन का एक 10 एमवीए ट्रासफार्मर नंबर एक फीडर के इनकमर में सीटी खराब होने से दोपहर 12 से ढाई बजे तक परेशानी रही। नौबस्ता सबस्टेशन का एक 10 एमवीए ट्रासफार्मर नंबर 3 के मरम्मत के चलते दोपहर ढाई से तीन बजे तक बंद रहे, आपूर्ति न होने से जनता परेशानी झेलने को मजबूर रही। निरालानगर एक व दो फीडर, गुलमोहर विहार, किदवईनगर के के व वाई ब्लाक की सप्लाई बंद रही। खास बाजार के राम मोहन का हाता वाला व कालपी रोड के बंबा रोड का 400 केवीए का ट्रासफार्मर जलने बिजली समस्या खड़ी हो गई।

----------------

नियामक आयोग की टीम करेगी जन सुनवाई : विद्युत नियामक आयोग की अनुरक्षण टीम चार सितंबर को केस्को मुख्यालय पर आ रही है। वह यहां पर उपभोक्ताओं द्वारा जमा सिक्योरिटी ब्याज पर जन सुनवाई करेगा। जिन्हें विद्युत बिलों में जमा जमानत राशि पर डिस्कॉम द्वारा ब्याज नहीं दिया है, वह अपनी समस्या अन्वेषण अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं या फिर पत्र के माध्यम से निदेशक वितरण, उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग, किसान मंडी भवन, द्वितीय तल, विभूति खंड को शिकायत भेज सकते हैं।

ऑनलाइन से 3.39 करोड़ का राजस्व वसूला : केस्को की वेबसाइट पर अगस्त माह में 7673 उपभोक्ताओं ने 3.39 करोड़ रुपये जमा किए, जिसमें क्रेडिट कार्ड से 3505 लोगों ने 1.24 करोड़, पंजाब नेशनल बैंक की नेट बैंकिंग से 686 उपभोक्ताओं ने 86 लाख, शेष बैंकों के नेट बैंकिंग से 3482 ने 1.29 करोड़ रुपये जमा किए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.