Move to Jagran APP

महिलाओं का वोट देने में फ‌र्स्ट रहने का संकल्प

By Edited By: Published: Tue, 15 Apr 2014 01:02 AM (IST)Updated: Tue, 15 Apr 2014 01:02 AM (IST)
महिलाओं का वोट देने में फ‌र्स्ट रहने का संकल्प

कानपुर, जागरण संवाददाता : आधी आबादी को वोट के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को कार रैली का आयोजन किया गया। रैली में शामिल होने वाली महिलाओं ने इस बार मतदान में फ‌र्स्ट आने का संकल्प लिया।

loksabha election banner

इनरव्हील क्लब, कानपुर प्रगति मंच, जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए कार रैली निकाली गई। मोतीझील के तुलसी उपवन में एसीएम फ‌र्स्ट नेहा प्रकाश ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल भारी संख्या में कारें मोतीझील चौराहे से स्वरूप नगर, आर्यनगर चौराहा, स्टाक एक्सचेंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, फूलबाग, मेघदूत तिराहा, डीएवी कालेज, ग्रीनपार्क से हुक्का लान पर जाकर समाप्त हुई। रैली में शामिल कारों में मतदाताओं को जागरूक करने वाले स्लोगन चिपके थे। कई महिलाएं तख्तियां लेकर लोगों से वोट डालने की अपील कर रही थीं।

हुक्का लान में डीएम रोशन जैकब, डीआईजी आर के चतुर्वेदी ने स्लोगन प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को पुरस्कृत किया।

वोट डालने में सबसे ज्यादा सभ्रंात वर्ग के लोग पीछे रहते हैं। ऐसे लोगों को रैली से जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। -आरती त्रिपाठी

किटी पार्टियों में जाने के लिए महिलाओं के पास टाइम होता है लेकिन मतदान करने के लिए महिलाएं घरों से नहीं निकलतीं।-देविका मुखर्जी

महिलाएं बैठकर देश के भ्रष्टाचार, राजनेताओं की बुराई करने में अपना समय खराब करती हैं लेकिन मतदान में सबसे पीछे रहती हैं। -संगीता अग्रवाल

लोग मतदान को जरूरी नहीं समझते, जबकि स्वराज की तरह यह भी हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है। सबको वोट देना चाहिए।-सुमन तिवारी

जब तक राजनीति में पढ़े लिखे लोग नहीं आएंगे तब तक देश की दुर्दशा में सुधार नहीं हो सकता है, इसलिए सब मिल कर करें वोट।-संध्या गुप्ता

यदि अच्छे और अपने मनपसंद राजनेता को देश की कुर्सी पर बिठाना है जो देश का विकास करे तो उसके लिए सबको वोट करना है।-सरोज कटियार

इन स्लोगन ने किया आकर्षित

-अगर अंगुली में दाग लगने से अच्छा होता है तो दाग अच्छे हैं

-चूल्हा चौका तब जलेगा, जब हमारा वोट पड़ेगा

-एक दिन छोड़ो टीवी का रिमोट, चुनो सरकार डालो वोट

-उठो, जागो देर न करना, मतदान करने में तुम न डरना

-वोट आपका अधिकार नहीं कर्तव्य है


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.