Move to Jagran APP

जहरीली शराब से मरने का सिलसिला जारी, तीन और मरे

कन्नौज, जागरण संवाददाता : जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन के करीब में स्थित ग्राम पंचायत कन्नौज कछोहा

By Edited By: Published: Sun, 29 Nov 2015 01:00 AM (IST)Updated: Sun, 29 Nov 2015 01:00 AM (IST)
जहरीली शराब से मरने का 
सिलसिला जारी, तीन और मरे

कन्नौज, जागरण संवाददाता :

loksabha election banner

जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन के करीब में स्थित ग्राम पंचायत कन्नौज कछोहा में बांटी गई मौत रूपी शराब का कहर दूसरे दिन भी ग्रामीणों पर जारी रहा। इस गांव के दो और ग्रामीणों की मौत हो गई। आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों की हालत खराब हो गई, जो कि अस्पतालों में ¨जदगी और मौत से जूझ रहे हैं। जहरीली शराब से सदर कोतवाली के ही तिखवा गांव में भी एक युवक की मौत हो गई और वहां भी कुछ ग्रामीणों की हालत खराब हो गई। उन्होंने जिला अस्पताल लाया गया। वहां इलाज में भी लापरवाही देख परिजन इधर-उधर ले गए। एंबुलेंस न आने पर एक मरीज ने वहीं पर तड़पकर दम तोड़ दिया।

शुक्रवार रात को सदर कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत कन्नौज कछोहा के मजरा सादिकपुर निवासी शिवराम, अलियापुर निवासी पृथ्वीराज, और जगदीश की मौत हो गई थी। इनके परिजन चीखपुकार रहे थे कि रात में अलियापुर के श्रीराम (30), राकेश वर्मा (35), शिवकरन (45), राजेश (27), सर्वेश (18), बछुइया गांव के अवधेश (28), सादिकपुर के अशोक कुमार (35), दिनेश कुमार (32), कमलेश (38), रामकुमार (45), कलेक्टर की हालत खराब बिगड़ गई। रात को ही इन लोगों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में लाया गया। शनिवार सुबह श्रीराम ने निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। उधर जिला अस्पताल में भर्ती राकेश वर्मा ने भी इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उसका रिफर लेटर तैयार कर दिया था, लेकिन सूचना के तीन घंटे बाद तक एंबुलेंस ही नहीं पहुंची। वहीं जहरीली शराब का वितरण तिखवा ग्राम पंचायत में भी किया गया था। यहां जहरीली शराब से 40 वर्षीय विनोद दिवाकर की मौत हो गई। विनोद दिवाकर प्रधान पद के प्रत्याशी प्रमोद दिवाकर का भाई है। उसके साथ शराब पीने वाला लंकुश कठेरिया की हालत बिगड़ गई तो उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गांव के कई लोगों की हालत और भी बिगड़ी है, जिनका चोरी-छिपे इलाज कराया जा रहा है। इस पूरे प्रकरण में सत्ता के करीबियों का भी नाम आ रहा है, जिला प्रशासन उन्हे बचाने में जुटा है। हालांकि इस प्रकरण में कोतवाली में ग्रामीण अशोक कुमार की तहरीर पर श्रीकृष्ण यादव निवासी बछुइया व उसके भतीजे टकलू यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर घटना के बाद सादिकपुर और अलियापुर गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों के चेहरों पर दहशत साफ देखी जा सकती है। सबसे ज्यादा महिलाओं की हालत खराब है। घटना के बाद गांव में पुलिस और आईटीबीपी के जवान तैनात कर दिए गए हैं।

एएसपी सुभाष चंद्र शाक्य ने घटना के संबंध में ग्रामीणों से पूछताछ की। ग्रामीणों ने दो प्रत्याशियों पर शराब बांटने का आरोप लगाया। हालांकि भयभीत ग्रामीण कुछ भी साफ-साफ बताने को तैयार नहीं हैं। कुछ ग्रामीणों ने चोरी-छिपे बताया कि घटना के बाद कई ताकतवर लोग गांव में धमकाने भी आए थे। डीएम अनुज कुमार झा ने कहा कि उनके पास शराब पीने से दो के मरने की सूचना है। पूरे प्रकरण की मजिस्ट्रेटी जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा उसे बख्सा नहीं जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.