Move to Jagran APP

छिटपुट घटनाओं के बीच 67.36 फीसद मतदान

-सदर ब्लाक में 68.16 व जलालाबाद में 66.56 फीसद मतदान -फर्जी वो¨टग को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी ने भ

By Edited By: Published: Fri, 09 Oct 2015 08:20 PM (IST)Updated: Fri, 09 Oct 2015 08:20 PM (IST)
छिटपुट घटनाओं के बीच 67.36 फीसद मतदान

-सदर ब्लाक में 68.16 व जलालाबाद में 66.56 फीसद मतदान

prime article banner

-फर्जी वो¨टग को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजयुमो जिलाध्यक्ष से की मारपीट

- डीएम व एसपी ने प्रशासनिक काफिले के साथ कई मतदान केंद्रों पर छापेमारी

- एजेंटों के मोबाइल किए जब्त, कई वाहनों की लगी गई सघन तलाशी

कन्नौज, जागरण संवाददाता : जिले में पहले चरण का पंचायत चुनाव में छुटपुट घटनाओं के बीच सदर ब्लाक व जलालाबाद में 67.36 फीसद मतदान हुआ। दोपहर में सैय्यदपुर सकरी में वोट डालने को लेकर वर्तमान प्रधान व पूर्व प्रधान के बीच झगड़ा हो गया। प्रशासन ने दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। मतदान समाप्त होने से कुछ देर पहले फर्जी मतदान को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी व भाजयुमो जिलाध्यक्ष के बीच संघर्ष हो गया। इसमें भाजयुमो जिलाध्यक्ष घायल हो गए। वहीं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने भारी लाव-लश्कर के साथ दिन भर भ्रमण किया। उन्होंने बूथ के अंदर मोबाइल से बात कर रहे एक ब्लाक प्रमुख के भाई को हवालात भेज दिया। इस दौरान कई मतदान केंद्रों पर एजेंटों के मोबाइल जब्त किए गए। मतदान के समय गलत उद्देश्य के तहत प्रयोग किए जा रहे कई वाहनों की सीज कर दिया।

शुक्रवार को पंचायत चुनाव के पहले चरण में कुल 156 पदों के लिए मतदान शुरू हुआ। इसमें जिला पंचायत के छह व क्षेत्र पंचायत सदस्य के कुल 150 पद थे। इन पदों पर कुल 750 प्रत्याशियों ने दावेदारी की थी। इसके लिए कुल 147 मतदान केंद्र पर 332 बूथ बनाए थे। इन बूथ केंद्रों पर कुल 2,22,196 मतदाताओं को मतदान करना था। सुबह सात बजे शुरू हुई मतदान प्रक्रिया शाम पांच बजे तक चली। छुटपुट घटनाओं के बीच पहले चरण में कुल 67.36 फीसदी मतदान हुआ। इसमें सदर ब्लाक में 68.16 व ब्लाक जलालाबाद में 66.56 फीसद मतदान हुआ। दोपहर में सैय्यदपुर सकरी के बूथ संख्या 182 पर बुजुर्ग के वोट डालने को लेकर वर्तमान प्रधान इकलाख अली व पूर्व प्रधान शहनवाज के बीच विवाद हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला, सीओ करन ¨सह समेत कई प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे। बाद में प्रशासन ने दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही दोनों लोग मौके से फरार हो गए। प्राथमिक विद्यालय जसौरा में एक प्रत्याशी के एजेंट जितेन्द्र कुमार के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर मतदाता सूची फाड़ दी। तनाव बढ़ते देख यहां दो घंटे मतदान बाधित रहा। इसके अलावा वार्ड संख्या एक के गुखरू

मतदान केंद्र पर बसपा प्रत्याशी के एजेंट दृगपाल ¨सह के साथ एक दबंग प्रत्याशी व उसके समर्थकों ने मारपीट कर दी। दोपहर में वार्ड संख्या दो में बलारपुर मतदान केंद्र के निकट बाबा कुटिया पर दो प्रत्याशियों के बीच हाथापाई हो गई। बाद में लोगों ने दोनों को छुड़ाकर अलग किया गया। इसके अलावा दोपहर में जलालाबाद के तिलपई में भी पुलिस ने एक युवक लालमन को फर्जी मतदान करते हुए पकड़ लिया। इससे पहले पुलिस अधीक्षक ने पूर्व ब्लाक प्रमुख के भाई को बूथ के अंदर मोबाइल से बात करते हुए पकड़ लिया। एसपी ने उसे तत्काल गुरसहायगंज कोतवाली भेजा। दिन भर शांतिपूर्ण मतदान चलता रहा, लेकिन शाम को पांच बजे वार्ड संख्या दो के प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर ताराबांगर में फर्जी मतदान को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी नेम ¨सह व भाजयुमो जिलाध्यक्ष सौरभ कटियार के समर्थकों में विवाद हो गया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी सौरभ कटियार को देकर नेम ¨सह को घेर लिया। किसी तरह नेम ¨सह मौका पाकर भागा। इस दौरान बवाल होते देख मतदान केंद्र में ताला डाल दिया गया। ग्रामीणों ने मतदान केंद्र का ताला तोड़ दिया तो कुछ लोग अंदर घुस गए। ग्रामीणों ने जब इसकी शिकायत सौरभ कटियार से की तो वह नेम¨सह की गाड़ी का पीछा करने निकल गए। बाद में दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। इसमें सौरभ कटियार गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां वार्ड नंबर दो से भाजयुमो जिलाध्यक्ष सौरभ कटियार की साली अर्जना कटियार प्रत्याशी थी। शांतिपूर्वक व निष्पक्ष मतदान को जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने प्रशासनिक अमले के साथ कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। बूथ केंद्र पर छोटी-छोटी कमी मिलने पर पीठासीन अफसरों को दिशा-निर्देश दिए। साथ ही मतदान केंद्र पर कई पो¨लग एजेंट के मोबाइल पकड़कर उन्हें जब्त कर लिया गया। इसके अलावा कई वाहनों की सघन तलाशी ली गई। एसपी ने कई बूथों पर नाबालिग वोटरों को पकड़ लिया। हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.