Move to Jagran APP

लोहिया आवास के लिए बजट का रोना

कन्नौज, जागरण संवाददाता : चयनित लोहिया गांवों में सामान्य जाति के गरीब पात्रों को 203 आवास मार्च में

By Edited By: Published: Sat, 04 Jul 2015 01:00 AM (IST)Updated: Sat, 04 Jul 2015 01:00 AM (IST)
लोहिया आवास के लिए बजट का रोना

कन्नौज, जागरण संवाददाता : चयनित लोहिया गांवों में सामान्य जाति के गरीब पात्रों को 203 आवास मार्च में दिए जाने का लक्ष्य मिला। नवीन वित्तीय वर्ष के तीन माह बीत जाने के बाद लोहिया आवास के लिए प्रदेश सरकार से एक धेला भी नहीं मिला है। इससे चयनित पात्र बजट का इंतजार कर रहे हैं। लोहिया आवास योजना सरकार की प्राथमिकता वाले विकास कार्यों में शामिल है। इससे बड़ी बात यह है कि मुख्यमंत्री की पत्नी ¨डपल यादव का कन्नौज संसदीय क्षेत्र है। अगर यहां बजट की कमी है तो अन्य जनपद में लोहिया आवास योजना का क्या हाल होगा।

loksabha election banner

बीते वित्तीय वर्ष 2014-15 में जिले में 22 लोहिया गांवों का चयन किया गया। इन लोहिया आवासों में गरीब पात्रों को आवास मुहैया कराए जाने के लिए शासन से 920 का लक्ष्य आवंटित हुआ। जिला प्रशासन व विकास महकमे ने ब्लाक वार लक्ष्य का आवंटन कर पात्रों को लाभान्वित कर दिया। इसके बाद शासन से मार्च में 203 लोहिया आवास सामान्य जाति के लोगों को लाभान्वित करने के लिए थे। तीन माह बीत जाने के बाद भी इन लोहिया आवासों के लिए बजट नहीं मिला है। पात्रों का चयन होने के बाद उन्हें अभी तक आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। गरीब पात्र योजना का लाभ मिलने का इंतजार कर रहे हैं।

इन लोहिया गांवों का किया गया था चयन

वित्तीय वर्ष 2014-15 में 22 लोहिया गांवों का चयन किया गया था। इसमें ब्लाक कन्नौज में खिदरपुर बाग, मित्रसेनपुर, जसौली, ब्लाक जलालाबाद बच्छजापुर, फरिकापुर, ब्लाक गुगरापुर, इस्माइलपुर डिगन, ब्लाक उमर्दा के भदौसी, कुढि़ना, हमीरपुर, मवई बिलवारी, बिनौरा रामपुर, ब्लाक सौरिख में नगला विशुना, बौथमपुर डिगरी, ब्लाक हसेरन में राजपुर करना, ब्लाक छिबरामऊ में खुड़ावा, मदारीपुर, कसावा, सबलपुर विरुआ, ब्लाक तालग्राम में जरामऊ अलमापुर, ¨सघनापुर, टिकरीपुर कलसान व पनगवां गांव सम्मलित थे।

ब्लाकवार पात्रों का किया गया था चयन

ब्लाक चयनित लाभार्थी

गुगरापुर 71

कन्नौज 15

उमर्दा 57

तालग्राम 53

हसेरन 05

छिबरामऊ 02

सौरिख 00

जलालाबाद 00

इतनी मिलती धनराशि

एक लोहिया आवास में पात्र लाभार्थी को 2.75 लाख की धनराशि आवंटित की जाती है। इसमें प्रथम किश्त के रूप में 1.35 लाख दिए जाते हैं। इसमें एक कमरा, बरामदा, चिकेन, बाथरूम व शौचालय आदि का निर्माण कार्य करवाया जाता है। 1.35 लाख की दूसरी किश्त मिलने पर निर्माणाधीन भवन में छत डाली जाती है। 203 लोहिया आवास के पात्रों को बजट के अभाव में एक भी किश्त नहीं मिली है।

क्या बोले जवाबदेह

बीते वित्तीय वर्ष के अंत में 203 लोहिया आवास का लक्ष्य आवंटित हुआ था। इसका अभी तक बजट नहीं मिला है। नए वित्तीय वर्ष में मिलने वाले लक्ष्य में यह आवास सम्मलित कर लिए जाएंगे। बजट आवंटित होने पर सबसे पहले 203 गरीब पात्रों को पहले वरीयता दी जाएगी।''

- एके ¨सह कुशवाहा, परियोजना निदेशक डीआरडीए


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.