Move to Jagran APP

छोटी-सी बात पर चलीं लाठियाँ, 4 घायल

झाँसी : मामूली बात को लेकर कुछ ने एक परिवार पर लाठियों से हमला कर दिया, जिससे परिवार के 4 लोग घायल ह

By JagranEdited By: Published: Thu, 22 Jun 2017 12:47 AM (IST)Updated: Thu, 22 Jun 2017 12:47 AM (IST)
छोटी-सी बात पर चलीं लाठियाँ, 4 घायल
छोटी-सी बात पर चलीं लाठियाँ, 4 घायल

झाँसी : मामूली बात को लेकर कुछ ने एक परिवार पर लाठियों से हमला कर दिया, जिससे परिवार के 4 लोग घायल हो गये। सभी को मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया गया।

loksabha election banner

पृथ्वीपुर के ग्राम भेलसा निवासी सन्तोष कुमार ने पुलिस को बताया कि उसके पड़ोस में रामसिंह नामक व्यक्ति रहता है। राम सिंह के भाई का सन्तोष से विवाद चला आ रहा है। बुधवार की सुबह रामसिंह की भाभी सन्तोष की पत्‍‌नी ममता के यहाँ दूध लेने पहुँची, जो रामसिंह को अच्छी नहीं लगी। आक्रोश में आकर राम सिंह अपने 2 साथियों के साथ लाठियाँ लेकर सन्तोष के घर पहुँचा और परिवार पर हमला कर दिया। इससे सन्तोष की पत्‍‌नी ममता, पुत्र आनन्द, अंकित व बहू प्रियंका गम्भीर रूप से घायल हो गये। सभी को मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मु़कदमा दर्ज कर लिया है।

रोडवे़ज बस की टक्कर से 2 घायल

झाँसी : अलग-अलग स्थान पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में 5 लोग घायल हो गये। सभी को मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया गया।

टहरौली निवासी रंजीत सिंह पुत्र लाजपत बुधवार की दोपहर अपने साथी दुर्गेश वल्लभ दीक्षित के साथ मोटरसाइकिल द्वारा आश्रम से घर लौट रहा था, तभी पीछे से आ रही रोडवे़ज बस ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये।

- बरुआसागर के ग्राम धमना निवासी साहिल पुत्र शिवदयाल बुधवार की दोपहर पिता व माँ गायत्री के साथ मोटरसाइकिल द्वारा बा़जार से घर जा रहा था। पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे तीनों घायल हो गये।

पेड़ से गिरकर किशोर घायल

झाँसी : गुरसराँय के ग्राम गढ़ा निवासी सन्तोष कुमार का 10 वर्षीय पुत्र संजू बुधवार की सुबह पेड़ पर चढ़कर जामुन तोड़ रहा था कि पैर फिसलने से वह नीचे गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया।

- महोबा के कुलपहाड़ निवासी विनिता पत्‍‌नी अजय बीती रात पैर फिसलने से जीने से नीचे गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गयीं। उन्हें मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया गया।

आग लगने से युवक झुलसा

झाँसी : हमीरपुर के राठ, गिरवर निवासी वीर सिंह पुत्र रामप्रसाद बीती रात कमरे में सो रहा था। देर रात आँधी आने से ऊपर रखा दीपक कपड़ों पर गिर गया और कपड़ों में आग लगने से गम्भीर रूप से झुलस गया। उसे मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया गया।

युवक ने ससुराल में काटा हंगामा, गिरफ्तार

झाँसी : खुशीपुरा निवासी रोहित वाल्मीकि की ससुराल सीपरी बा़जार के बौद्ध नगर में है। बीते दिवस वह पत्‍‌नी को लेने ससुराल गया था। यहाँ विवाद होने पर उसने पत्‍‌नी के साथ मारपीट कर जमकर हंगामा काटा। मौके पर पहुँची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

जानवरों से भरी पिकअप गाड़ी पकड़ी

झाँसी : रक्सा पुलिस ने बुधवार की सुबह ग्राम बसाई स्थित नाराई तिराहा के पास पिकअप गाड़ी (एमपी 67 जी 0603) को पकड़ लिया। गाड़ी में भैंस व पड़े लदे थे। पुलिस ने गाड़ी में बैठे 2 युवकों को हिरासत में ले लिया। उन्होंने अपना नाम नईम खान, आरिफ खान निवासी खिरिया, अशोक नगर (मप्र) बताया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मु़कदमा दर्ज कर लिया है।

पत्‍‌नी को भगा ले गया साथी

झाँसी : सीपरी बा़जार के ग्राम खोड़न निवासी किशोर ठाकुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह आपे चलाता है। नालगंज निवासी एक युवक भी आपे चलाता है, जिससे उसकी थोड़ी-बहुत दोस्ती है। 5 मई को वह आपे चलाने गया था। लौटकर घर आया, तो उसे जानकारी हुई कि साथी युवक आपे लेकर आया और सामान समेत उसकी पत्‍‌नी को भगाकर ले गया। इसके बाद से वह लगातार पत्नी को ढूँढ़ रहा है, पर पता नहीं चला। पीड़ित ने आरोपी के कब़्जे से पत्‍‌नी को मुक्त कराने की माँग की है।

़जहर खाने से 2 की हालत बिगड़ी

झाँसी : बड़ागाँव के ग्राम सरवो निवासी श्याम कुँअर पत्‍‌नी कालका प्रसाद व टहरौली निवासी सन्दीप सब्बरवाल पुत्र रमेश सब्बरवाल ने मानसिक तनाव के चलते ़जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर दोनों को मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.