Move to Jagran APP

बीआइइटी में वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव का शुभारम्भ

झाँसी : बुन्देलखण्ड अभियान्त्रिकी व प्रौद्योगिकी संस्थान में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम 'उत्सव-201

By JagranEdited By: Published: Mon, 24 Apr 2017 01:08 AM (IST)Updated: Mon, 24 Apr 2017 01:08 AM (IST)
बीआइइटी में वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव का शुभारम्भ
बीआइइटी में वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव का शुभारम्भ

झाँसी : बुन्देलखण्ड अभियान्त्रिकी व प्रौद्योगिकी संस्थान में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम 'उत्सव-2017' का शुभारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलिज के प्राचार्य डॉ. एनएस सेंगर रहे। उन्होंने सर्वागींण विकास के लिए पढ़ाई के साथ रचनात्मक गतिविधियों में हिस्सा लेने पर जोर दिया। साथ ही शारीरिक व्यायाम करने की सलाह दी। अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था निदेशक प्रो. वीके त्यागी ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया। इस दौरान छात्रों ने थीम डांस मातृत्व से दर्शकों को करुणा की भावना से ओत-प्रोत कर दिया। साथ ही छात्रों ने संगीत, नृत्यकला व पनाश के माध्यम से अद्भुत कला का प्रदर्शन किया। संचालन प्रभारी सांस्कृतिक परिषद डॉ. डीके श्रीवास्तव व डॉ. एकता पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर प्रो. एमके गुप्ता, प्रो. एके सोलंकी आदि उपस्थित रहे।

loksabha election banner

विदेशी पर्यटकों को वितरित की पुस्तकें

झाँसी : क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ व युवा शक्ति संगठन के तत्वावधान में विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर रेलवे स्टेशन पर विदेशी पर्यटकों को प्रतिभा रानाडे द्वारा रचित पुस्तक 'रानी लक्ष्मीबाई वारियर क्वीन ऑफ झाँसी' की पुस्तकें भेंट की। इस अवसर पर मनमोहन गेड़ा ने कहा कि पुस्तकें हमारी सच्ची मित्र हैं और वह मूक रुप से हमारा मार्गदर्शन करती हैं। डॉ. सुनील तिवारी ने कहा कि पुस्तकों की महत्ता हमारे लिए आवश्यक है। इस अवसर पर राजेश साहू, सुनील खरे, विशेषांक तिवारी, रामस्वरुप राय, कुणाल गाँधी, सुकृत खरे आदि उपस्थित रहे। संचालन अजीत राय ने किया।

गौशाला में रोपे पौधे

झाँसी : जेसीआइ रानी लक्ष्मीबाई जेसीज विंग चेयरपर्सन शुभ्रा अग्रवाल की अध्यक्षता में व‌र्ल्ड अर्थ डे के तहत दिगारा स्थित गौशाला में पौधे लगाए गए। सदस्याओं ने गौ पूजन किया और गायों को हरी घास खिलायी। विंग चेयरपर्सन ने बताया कि शहर के विभिन्न स्थानों पर गर्मी से बचाव को पशु-पक्षी प्याऊ की स्थापना करायी जाएगी। इस अवसर पर ज्योति अग्रवाल, गीता गुप्ता, अंजू मोदी, सविता पचौरी, ममता अग्रवाल, मधु अग्रवाल, सारिका अग्रवाल आदि सदस्याएं उपस्थित रहीं। संचालन विंग सचिव रचना अग्रवाल व आभार कोषाध्यक्ष रंजीता साहू ने व्यक्त किया।

बिजौली में नि:शुल्क प्याऊ का शुभारम्भ

झाँसी : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की जि़ला युवा शाखा के तत्वावधान में नि:शुल्क प्याऊ का शुभारम्भ बिजौली चौराहे पर जि़लाध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि अशोक जैन ने किया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष रामतीर्थ सिंघल, युवा जि़ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदर्श गुप्ता, पार्षद वीरेन्द्र खटीक, भंवर सिंह राजपूत, सुमन्त पाण्डेय, संजय गुप्ता, हरगोविन्द राजपूत, डॉ. अरुण गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

पॉलिटेक्निक कॉलिज के लिए हुई प्रवेश परीक्षा

झाँसी : पॉलिटेक्निक कॉलिज में प्रवेश के लिए आज संयुक्त प्रवेश परीक्षा हुई। प्रवेश परीक्षा के लिए सुबह की पाली में 12 परीक्षा केन्द्रों पर 6 हज़ार से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि शाम को दो परीक्षा केन्द्रों पर 1,200 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलिज के प्राचार्य जेएल वर्मा ने बताया कि परीक्षा शान्तिपूर्ण रही।

पशुओं को प्याऊ लगायी

खुशीपुरा में पशुओं के लिए पानी की टंकी की व्यवस्था की गयी। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व महानगर मन्त्री राजीव गौतम, रामचरन वर्मा, कैलाश शाक्या, सन्तोष कुमार, धर्मेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

राम राज्याभिषेक के साथ रामकथा का समापन

झाँसी : ओरछा तिगैला स्थित रामराजा सुपर स्पेशलिटि हॉस्पिटल में चल रही श्रीराम कथा का आज राम राज्याभिषेक के साथ समापन हो गया। नौ दिवसीय कथा महोत्सव के अन्तिम दिवस सुन्दर काण्ड का प्रसंग सुनाते हुए कथा व्यास संत प्रेमभूषण महाराज ने कहा कि सुन्दर काण्ड के नायक ग्याहरवें रुद्रावतार हनुमान जी हैं। इस धरा में जिन सात मनीषियों को अमरता का वरदान प्राप्त हैं, उसमें बजरंगवली भी हैं।

कथा व्यास ने कहा कि रामचरित मानस को मन से नहीं दिल से पढ़ना चाहिए। विस्मय निष्ठा को घटाता है और विश्वास में कमी लक्ष्य को दूर कर देती है। स्वाभिमान रखकर काम को करना अच्छा है, लेकिन अभिमान नहीं करना चाहिए। सत्संग से शिथिल मन खिल उठता है। रामकथा के प्रारम्भ में यजमान डॉ. नन्दिता त्रिपाठी, डॉ. संजय त्रिपाठी, राज्यसभा सांसद डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव, गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत, पूर्व केन्द्रीय मन्त्री प्रदीप जैन आदित्य, सम्भागीय परिवहन अधिकारी संजय सिंह, बीआइइटी के डायरेक्टर डॉ. वीके त्यागी, उमा, डॉ. मनोज गुप्ता, डॉ. पीके जैन, सुनीता कैलाश गुप्ता, डॉ. आभार सेंगर, डॉ. नरेन्द्र सिंह सेंगर व डॉ. राकेश त्रिपाठी ने कथा व्यास पीठ व श्रीरामचरित मानस ग्रंथ का पूजन किया। मयंक गुप्ता ने सन्तों का सम्मान किया तथा कैलाश गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.