Move to Jagran APP

भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव याद किए गए

झाँसी : क्रान्तिकारी भगत सिंह, शिवराम हरी राजगुरु व सुखदेव को आज उनके बलिदान दिवस पर याद किया गया। इ

By JagranEdited By: Published: Fri, 24 Mar 2017 01:01 AM (IST)Updated: Fri, 24 Mar 2017 01:01 AM (IST)
भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव याद किए गए
भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव याद किए गए

झाँसी : क्रान्तिकारी भगत सिंह, शिवराम हरी राजगुरु व सुखदेव को आज उनके बलिदान दिवस पर याद किया गया। इस अवसर पर युवाओं ने रैली निकालकर उनके आदर्शो को अपनाने पर बल दिया। साथ ही लोहिया की जयन्ती पर उन्हें याद किया गया।

loksabha election banner

- भगत सिंह युवा ब्रिगेड के तत्वावधान में युवाओं ने रैली निकालकर युवाओं से भगतसिंह, राजगुरु व सुखदेव के आदर्शो को जीवन में अपनाने पर बल दिया। रैली मिनर्वा चौराहा से मानिक चौक, इलाइट होते हुए रानी लक्ष्मीबाई पार्क पहुँची। स्वागत इमरान खान ने किया।

- 'उम्मीद रोशनी की' के पदाधिकारी व सदस्यों ने रानी लक्ष्मीबाई पार्क व बरुआसागर में फूल व कैण्डिल जलाकर पुष्पांजलि दी। इस अवसर पर पुष्पेन्द्र यादव, महासचिव राजेन्द्र राय, मीडिया प्रभारी योगेश तिवारी, आशीष सेठ, शिवम् श्रीवास्तव, प्रीतम सिंह, आकाश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की गोष्ठी बलिदान पार्क में हुई। गोष्ठी में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आशीष सिंह ने कहा कि वीर शहीदों से देशभक्ति, समाज सेवा, परस्पर सद्भाव आदि की प्रेरणा लेकर देश व समाज को सुसज्जित करना चाहिए। इस अवसर पर प्रदेश सहमन्त्री प्रवीण लखेरा, महानगर उपाध्यक्ष कुलदीप द्विवेदी, प्रभाकर त्रिपाठी आदि ने विचार व्यक्त किए। अजय शुक्ला ने संचालन व महानगर मन्त्री मनेन्द्र सिंह गौर ने आभार व्यक्त किया।

- भाकपा कार्यालय में डॉ. एके व्यास की अध्यक्षता में गोष्ठी में दिनेश वैश्य, प्रभूदयाल आदिम, शिरोमणि सिंह राजपूत, लक्ष्मण सिंह, भगवान दास पहलवान आदि विचार व्यक्त किए।

- स्वतन्त्रता सेनानी परिवार की बैठक महेन्द्र श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य व मुकेश सिद्ध की अध्यक्षता में हुई, जिसमें शहीदों को याद किया गया।

- उत्तर प्रदेश उपभोक्ता कल्याण परिषद की बैठक में गुरुशरण सिंह, सीवी राय, आलोक अग्रवाल ने विचार व्यक्त किए।

- रानी लक्ष्मीबाई पार्क में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस समारोह समिति के अध्यक्ष अजीत राय की अध्यक्षता में पुष्पांजलि दी गयी। संजीव दुबे ने संचालन व अंकित राय ने आभार व्यक्त किया।

- शहीद भगत सिंह क्रान्ति सेना के सदस्यों ने इलाइट चौराहे से रानी लक्ष्मीबाई पार्क तक कैण्डिल मार्च निकाला। इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेश वर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

- साई महिला व बाल विकास संस्था द्वारा सेण्ट जूड्स फाउण्डलिंग होम (नगरा) में बच्चों को शहीदों के जीवन व बलिदान के बारे में बताया। संस्था अध्यक्षा गुरप्रीत कौर ने बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गयी। उपाध्यक्ष कुलविंदर सिंह ने आभार व्यक्त किया।

- भेल स्थित हाट के मैदान में हेवी इलेक्ट्रिकल्स श्रमिक ट्रेड यूनियन के कार्यालय में पूर्व अध्यक्ष संरक्षक पर्वत सिंह कुशवाहा के मुख्य आतिथ्य, यूनियन अध्यक्ष अनार सिंह की अध्यक्षता में शहीदों को याद किया गया। महामन्त्री अवधेश कुमार गुप्ता (शिवहरे) ने संचालन व देवेन्द्र सिंह कुशवाहा ने आभार व्यक्त किया।

- पत्रकार भवन में वरिष्ठ पत्रकार कैलाश चन्द्र जैन की अध्यक्षता में हुई संगोष्ठी में हरेन्द्र सक्सेना, मोहन नेपाली आदि ने शहीदों को याद किया।

- बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के तत्वावधान में एक स्कूल में सदस्यों व स्कूली बच्चों ने केन्द्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र पाल सिंह की अध्यक्षता में पुष्पांजलि दी।

- सेठ अब्दुल रज्जाक मेमोरियल सोसायटि के मो. अली, अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज विकास व शोध संस्थान में ़िजला सांस्कृतिक सचिव राम कुमार सोनी, राजा भइया यूथ ब्रिगेड उत्तर प्रदेश के ़िजला कार्यालय पर बुन्देलखण्ड प्रभारी डॉ. मधुपाल सिंह, एडवोकेट ग्रुप में प्रबोध कुमार यादव एड. की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में शहीदों को याद किया गया।

लोहिया के आदर्शो पर चलने का आह्वान

समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रवक्ता शकील खान की अध्यक्षता में समाजवाद के प्रणेता डॉ. राममनोहर लोहिया की जयन्ती पर उनके कार्यो को याद किया गया। वक्ताओं ने कहा कि उनके आदर्श आज भी प्रसांगिक हैं। मुख्य अतिथि पूर्व ़िजलाध्यक्ष सुदेश पटेल रहे। साथ ही शहीदों को भी याद किया गया। सपा लोहिया वाहिनी महानगर की गोष्ठी रिषभ भटनागर की अध्यक्षता में हुई। महानगर महासचिव आयुष सरकार ने आभार व्यक्त किया।

- सपा की बैठक ़िजलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई, जिसमें महानगर अध्यक्ष मिर्जा करामत बेग, ़िजला उपाध्यक्ष संजय पाल, ़िजला पंचायत सदस्य वीरेन्द्र सिंह यादव, ़िजला सचिव डेनियल साइमन, भवानी सिंह प्रधान आदि ने विचार व्यक्त किए।

स्वच्छता अभियान चलाया

झाँसी : बाँट-माप विभाग में सहायक नियन्त्रक विधिक माप विज्ञान सौरभ श्रीवास्तव की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ निरीक्षक सुमित्रा नन्दन द्विवेदी, निरीक्षक अनिल तिवारी, वरिष्ठ सहायक दिनेश कुमार आदि ने स्वच्छता की शपथ ली। एक वर्ष तक प्रतिदिन 2 घण्टे तक श्रमदान करने का संकल्प लिया गया।

चिकित्सकों के साथ हिंसात्मक व्यवहार को लेकर ज्ञापन

झाँसी : इण्डियन मेडिकल असोसियेशन की प्रदेश इकाई के निर्देश पर आज स्थानीय पदाधिकारियों ने देश के विभिन्न हिस्से में चिकित्सकों के ख़्िाला़फ हिंसात्मक व्यवहार को लेकर कलेक्टरेट में प्रदर्शन किया। इस दौरान ़िजलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भी भेजा गया। इस अवसर पर ़िजलाध्यक्ष डॉ. संजय चौबे, डॉ. विजय अग्रवाल, डॉ. अरुण गुप्ता, डॉ. महेन्द्र भुसारी आदि उपस्थित रहे।

किसान क्लब का उद्घाटन

झाँसी : बबीना ब्लॉक के ठकुरपुरा व खैलार में मोटा में किसान क्लब कार्यालय का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि उपमान महिला संस्थान की डॉ. ममता जैन ने किया। इस अवसर पर समन्वयक महेन्द्र राजपूत व कमलेश प्रजापति आदि ने किसान क्लब के उद्देश्य व इससे होने वाले लाभ गिनाए। प्रहलाद सूरौठिया ने संचालन व दीपक गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.