Move to Jagran APP

प्रदेश में शराब बन्दी लागू करने की माँग

झाँसी : ऑल इण्डिया जमीयतुल कुरैश के तत्वावधान में ़िजलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमन्त्री व मुख्यमन्त

By Edited By: Published: Sat, 03 Dec 2016 01:30 AM (IST)Updated: Sat, 03 Dec 2016 01:30 AM (IST)
प्रदेश में शराब बन्दी लागू करने की माँग

झाँसी : ऑल इण्डिया जमीयतुल कुरैश के तत्वावधान में ़िजलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमन्त्री व मुख्यमन्त्री को दिए ज्ञापन में कहा कि शराब हर धर्म, समाज में बुरा समझा जाता है और इस्लाम धर्म में यह पूरी तरह हराम माना गया है। ज्ञापन में ईद-मिलादुन्नबी (13 दिसम्बर) से देश व प्रदेश में पूरी तरह शराब बन्द करने की माँग की गयी। इस अवसर पर मो. कलाम कुरैशी, कुंवर बहादुर आदिम, ताहिर खान, सुनील माली, निजाम, मु. जावेद आदि उपस्थित रहे।

loksabha election banner

- भाजपा किसान मोर्चा के नेता जवाहर लाल राजपूत ने ़िजलाधिकारी को ज्ञापन देकर निजी नलकूप को 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति न होने से हो रही दिक्कत की जानकारी दी गयी। गुरसराँय क्षेत्र में किसानों को अपने निजी नलकूप को केवल 5-6 घण्टे ही विद्युत आपूर्ति हो रही है। पुरानी जर्जर लाइनों के चलते कम वोल्टेज प्राप्त हो रहा है। गुरसराँय के बछेह में पावर हाउस बनकर तैयार है, लेकिन इसे चालू नहीं करने से नलकूप कार्य नहीं कर पा रहा है।

- हँसारी के लोगों ने ़िजलाधिकारी को ज्ञापन देकर कहा कि नगर निगम के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से हँसारी श्मशान घाट के सामने वाली नजूल की ़जमीन पर ़कब़्जा कर लिया गया है। शिकायत में कहा गया कि नगर निगम ने नापजोख कर इस ़जमीन पर अपने स्वामित्व के बोर्ड तो लगा दिया, लेकिन इसे खाली छोड़ दिया। अब इस ़जमीन पर चहारदीवारी बनाकर ़कब़्जा किया जा रहा है।

- ग्राम खजराहा बुजुर्ग के मजरा पनहारी पुरा के लोगों ने ़िजलाधिकारी को ज्ञापन देकर बताया कि स्टेशन रोड बबीना से गाँव के लिए आने-जाने के लिए बने मार्ग पर ़कब़्जा किया जा रहा है। इस मार्ग पर गहरी खायी बना दी गई है, जिससे आने-जाने में दिक्कत हो रही है।

विशिष्ट आवश्कता वाले बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता आज

झाँसी : सर्व शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के तहत विशिष्ट आवश्यकता वाले छात्रों की ़िजला स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 3 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे से क्रिश्चियन इण्टर कॉलिज में आयोजित किया जा रहा है। इसमें जनपद के सभी परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत् विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चे प्रतिभाग करेंगे। यह जानकारी ़िजला समन्वयक रत्नेश त्रिपाठी ने दी।

विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी

झाँसी : शिक्षक इण्टर कॉलिज में भेल के सौजन्य से विज्ञान चालित वाहन को लेकर एक विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गयी। प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रबन्धक व साहित्यकार जानकी शरण वर्मा ने किया। बच्चों को प्रशिक्षण देकर इसकी जानकारी दी गयी। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य चन्द्रभान तिवारी, अर्चना शर्मा, चन्द्रिका प्रसाद, डॉ. ऋचा अग्रवाल, अशोक कुमार दोहरे, कपिल सचान, इन्दर रघुवंशी आदि उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य धर्मराज यादव ने आभार व्यक्त किया।

छात्रवृत्ति आवेदन की गलतियों को ठीक करने की समय-सीमा तय

झाँसी : ़िजला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि हाइस्कूल व इण्टर कॉलिज के शैक्षिक वर्ष 2016-17 में पूर्व दशम व दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए भरे गए आवेदन पत्र में पायी गयी आपत्तियों व सन्देहास्पद डाटा के कारणों के साथ छात्रों की लॉगिन पर प्रदर्शित किया जाना है। आवेदन पत्र की इन त्रुटियों को छात्रों से ठीक कराना है। इसे ठीक कराने की तिथि 3 दिसम्बर से 9 दिसम्बर तक तय की गयी है। ़िजला विद्यालय निरीक्षक ने सभी प्रधानाचार्यो व छात्र-छात्राओं से आवेदन पत्र की त्रुटियों को ठीक कर हार्ड कॉपी को शिक्षण संस्थान में विलम्बतम 12 दिसम्बर तक जमा कराने को कहा है।

राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन की मण्डलीय बैठक सम्पन्न

झाँसी : राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमिटि के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम संवाद यात्रा को लेकर रणनीति तय की गयी। सिविल लाइंस स्थित मण्डल कार्यालय पर आयोजित बैठक में प्रदेश समन्वयक तरुण त्यागी ने कहा कि पूर्व प्रधानमन्त्री राजीव गाँधी का सपना था कि ग्राम स्तर तक किसान स्वावलम्बी व आत्मनिर्भर बने। इसी मकसद से कांग्रेस अध्यक्षा ने राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन का गठन किया। मण्डल को-ऑर्डिनेटर राहुल रिछारिया ने कहा कि झाँसी मण्डल में गाँव स्तर तक पदाधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं। नोटबन्दी से परेशान किसानों को बीज उपलब्ध कराने के लिए संगठन कार्य कर रहा है। बैठक में शहर अध्यक्ष इम्ति्याज हुसैन, सीडी लिटौरिया, पूर्व पार्षद विकास खत्री, अजय श्रीवास्तव, मुकेश अग्रवाल, अरविन्द बबलू आदि उपस्थित रहे। चौधरी माबूद ने संचालन व ़िजलाध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी ने आभार व्यक्त किया।

विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित

झाँसी : राजकीय बालिका इण्टर कॉलिज बबीना में ़िजला समन्वयक विज्ञान क्लब आरपी निरंजन की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने मॉडल प्रदर्शित किए। प्रधानाचार्य सुस्मिता वर्मा ने आभार व्यक्त किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.