Move to Jagran APP

पल्स पोलियो अभियान व विशेष बूथ दिवस आज

झाँसी : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे विशेष संक्षिप्त अभियान के तहत रविवार (25 सितम्बर) को

By Edited By: Published: Sun, 25 Sep 2016 01:50 AM (IST)Updated: Sun, 25 Sep 2016 01:50 AM (IST)
पल्स पोलियो अभियान व विशेष बूथ दिवस आज

झाँसी : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे विशेष संक्षिप्त अभियान के तहत रविवार (25 सितम्बर) को विशेष अभियान है। इसके तहत बीएलओ व पदाभिहित अधिकारी बूथ पर बैठकर मतदाता सूची का अवलोकन कराएंगे। इसको लेकर दावे व आपत्तियाँ प्राप्त करेंगे। नए मतदाता बूथ पर पहुँचकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म भर सकते हैं।

loksabha election banner

अपर ़िजलाधिकारी (प्रशासन)/उप ़िजला निर्वाचन अधिकारी रमा शंकर गुप्ता ने बताया कि 1 जनवरी 2017 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत रविवार को प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक सभी पदाभिहित अधिकारी व बीएलओ मतदेय स्थल पर बैठ कर दावे व आपत्तियां प्राप्त करेंगे। इधर, ़िजलाधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बैठक कर बूथ दिवस पर बीएलओ व सेक्टर ऑ़िफसर के भ्रमण को लेकर चर्चा की। उन्होंने कलेक्टरेट में कण्ट्रोल रूम बनाकर बीएलओ के भ्रमण की जाँच करने को कहा। इसके अलावा एनआइसी, जेजेएसके से भी बीएलओ के बूथ पर उपस्थिति की जाँच की जाएगी। ़िजलाधिकारी चिरगाँव व मोंठ क्षेत्र में भ्रमण करेंगे।

आज पिलायी जाएगी पोलियों की दवा

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के चलते रविवार को पल्स पोलियो बूथ पर पोलियो रोधी दवा पिलायी जाएगी। इन दोनों अभियानों के लिए बूथ बने बेसिक शिक्षा परिषद व कॉलिज खोले जाएंगे। खण्ड शिक्षा अधिकारी चन्द्रकान्त रावत ने सभी प्रधानाचार्यो से स्कूल भवन खोलने के निर्देश दिए हैं। नागरिक सुरक्षा मुख्यालय में हुई बैठक में सघन पल्स पोलियो के विशेष अभियान में सहयोग करने को लेकर चर्चा हुई। अध्यक्षता करते हुए उपनियन्त्रक शिवराज सिंह ने वॉर्डन से अपने-अपने क्षेत्र के पाँच वर्ष आयु के बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलवाने में सहयोग करने को कहा। इस अवसर पर आगामी त्योहार में शान्ति व सद्भाव व्यवस्था बनाए रखने को मदद करने पर भी चर्चा हुई। बैठक में चीफ वॉर्डन बालकिशन कुशवाहा, अतुल किलपन, जगजीत सिंह, शील कुमार कोपरा आदि उपस्थित रहे। भूपेन्द्र खत्री ने संचालन व मनमोहन मनु ने आभार व्यक्त किया।

आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों की हड़ताल जारी

0 प्रशासन पर हड़ताल तोड़ने को दबाव बनाने का आरोप

झाँसी : आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिका की प्रान्तव्यापी हड़ताल आज भी जारी रही। जनपद स्तर पर हुई बैठकों में पल्स पोलियो अभियान में प्रतिभाग करने तथा पोषाहार वितरण के लिए दबाव बनाए जाने का आरोप लगाया।

महिला आँगनबाड़ी कार्यकत्री संघ की बैठक ़िजलाध्यक्ष मीना कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें ़िजला प्रशासन द्वारा आँगनबाड़ी केन्द्र खोले जाने, पुष्टाहार वितरण करने तथा पल्स पोलियो की दवा पिलाए जाने के लिए दबाव बनाने की आलोचना की गयी। इस अवसर पर शारदा व्यास, निर्मला देवी, मीनू सिंह, ममता यादव, साधना राजपूत आदि ने राज्य कर्मचारी घोषित करने तथा मानदेय बढ़ाने तक आन्दोलन जारी रखने की बात कही। बैठक में लखनऊ में विधानसभा का घेराव 27 सितम्बर को करने की जानकारी दी गयी। ़िजला मन्त्री राजकुमारी यादव ने संचालन व सरोज दुबे ने आभार व्यक्त किया।

- महिला आँगनबाड़ी कर्मचारी संघ की बैठक रानी लक्ष्मीबाई पार्क में कार्यवाहक अध्यक्ष आशा शर्मा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें 27 सितम्बर को लखनऊ प्रदर्शन को लेकर रणनीति बनायी गयी। इस अवसर पर महामन्त्री राजकुमारी यादव, उमा शर्मा, दीपाली शर्मा, रेखा वर्मा, मुन्नी जैन आदि उपस्थित रहे।

विज्ञान प्रदर्शनी में मॉडल प्रदर्शित

झाँसी : श्री रघुराज सिंह इण्टर कॉलिज में आज विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गयी। बच्चों ने विज्ञान के मॉडल प्रदर्शित किए। बच्चों ने पर्यावरण, जल, वायु प्रदूषण, गोबर गैस, सौर ऊर्जा आदि पर मॉडल बनाए। मुख्य अतिथि अशोक शर्मा व रीतेश खरे (प्रवक्ता, जीआइसी) रहे। विशिष्ट अतिथि विजय लक्ष्मी ने भी मॉडल सराहे। कार्यक्रम में स्कूल प्रबन्धक सत्येन्द्र पाल सिंह, कोषाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, प्रधानाचार्य शैलजा सिंह आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.