Move to Jagran APP

आइएएस दल के लिए देर तक खुला रहा संग्रहालय

झाँसी : भारत भ्रमण पर निकले 20 प्रशिक्षु आइएएस का दल आज झाँसी पहुँचा। इनके लिए राजकीय संग्रहालय ़करी

By Edited By: Published: Sat, 24 Sep 2016 12:43 AM (IST)Updated: Sat, 24 Sep 2016 12:43 AM (IST)
आइएएस दल के लिए देर तक खुला रहा संग्रहालय

झाँसी : भारत भ्रमण पर निकले 20 प्रशिक्षु आइएएस का दल आज झाँसी पहुँचा। इनके लिए राजकीय संग्रहालय ़करीब डेढ़ घण्टा देर तक खुला रहा। देर शाम दल ने किले का भी भ्रमण किया।

loksabha election banner

शासन एवं प्रबन्धन अकादमी लखनऊ द्वारा अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा बैच-2015 के 20 परिवीक्षाधीन अधिकारियों की टीम इस समय भारत भ्रमण पर है। यह भ्रमण अधिकारियों को अलग-अलग स्थानों की संस्कृति, ऐतिहासिकता, वेशभूषा से अवगत कराने के लिए कराया जाता है। तय कार्यकम के तहत अधिकारियों की टीम शाम लगभग 5 बजे झाँसी पहुँची। यहाँ क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी डॉ. कल्याण सिंह यादव, मैनेजर होटल वीरांगना मुकुल गुप्ता समेत अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद टीम राजकीय संग्रहालय पहुँची। क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी डॉ. एसके दुबे व ़िजला प्रोबेशन अधिकारी राजीव शर्मा ने उन्हें संग्रहालय में संरक्षित ऐतिहासिक मूर्तियों व अन्य सामग्री के बारे में जानकारी दी। अमूमन 5 बजे बन्द होने वाला राजकीय संग्रहालय देर शाम तक खुला रखा गया। इसके बाद टीम रानी लक्ष्मी बाई दुर्ग पहुँची। भ्रमण के बाद टीम ने लाइट ऐण्ड साउण्ड शो का लुत्फ भी उठाया। रात्रि विश्राम झाँसी में करने के बाद टीम शनिवार को माताटीला का भ्रमण करेगी।

फोटो हाफ कॉलम

:::

दूरदर्शन केन्द्र मुम्बई के सहायक निदेशक हुये मुकेश 'बच्चन'

झाँसी : क्रान्तिकारी एवं चन्द्रशेखर आ़जाद के साथी मास्टर रुद्रनारायण के पौत्र मुकेश सक्सेना 'बच्चन' को प्रसार भारती ने दूरदर्शन केन्द्र मुम्बई 'सह्याद्रि' का सहायक केन्द्र निदेशक नियुक्त किया है। नैशनल स्कूल ऑ़फ ड्रामा (दिल्ली) के छात्र रहे मुकेश इसके पहले दूरदर्शन केन्द्र ग्वालियर में प्रोग्रैम ऑ़िफसर थे और हाल ही में उनकी प्रोन्नति राष्ट्रीय कैडर आइबीएस (अखिल भारतीय प्रसारण सेवा) के लिये की गयी थी।

खाद की कालाबा़जारी रोकने को खुला कण्ट्रोल रूम

झाँसी : यूरिया की कालाबा़जारी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबन्धक सहकारिता ने कण्ट्रोल रूम की स्थापना की है। उन्होंने बताया कि यूरिया प्रति बोरी 320 रुपए तथा डीएपी 1050 रुपए प्रति बोरी की दर निर्धारित है। अगर सहकारी गोदाम पर इससे अधिक रेट वसूले जाते हैं, तो झाँसी में 8006996635 तथा 510-2446890 नम्बर पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसके अलावा ललितपुर के लिए 9198603898 व 05176-272414 तथा जालौन के लिए 9115477883 तथा 05162-252483 नम्बर जारी किया गया है। मण्डलीय कार्यालय के दूरभाष नम्बर 0510-2470315 पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

प्रदेश अध्यक्ष बनने पर तेजू का स्वागत

झाँसी : शिरोमणि यूथ अकाली दल के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम बार झाँसी आए तेजवन्त सिंह तेजू रैना का जोरदार स्वागत हुआ। इस अवसर पर ज्ञानी महेन्द्र सिंह, सतपाल सेठी, सन्तोक सिंह, रंजीत धंजल, बॉबी भोगल आदि उपस्थित रहे।

फोटो: 23 एसएचवाइ 9

163 नौजवानों को मिला रोजगार

झाँसी : क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में 462 प्रतिभागियों ने भाग लिया। भारतीय जीवन बीमा निगम समेत दो प्राइवेट कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार लिया। सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन एसबी सिंह ने बताया कि मेले में विभिन्न पदों के लिए 163 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.