Move to Jagran APP

खेल दिवस की पूर्व संध्या पर हुए कई कार्यक्रम

झाँसी : हॉकी के जादूगर पद्म भूषण मेजर ध्यानचन्द की जयन्ती की पूर्व संध्या पर आज कई खेल प्रतियोगिताएं

By Edited By: Published: Mon, 29 Aug 2016 01:19 AM (IST)Updated: Mon, 29 Aug 2016 01:19 AM (IST)
खेल दिवस की पूर्व संध्या पर हुए कई कार्यक्रम

झाँसी : हॉकी के जादूगर पद्म भूषण मेजर ध्यानचन्द की जयन्ती की पूर्व संध्या पर आज कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कर उनके खेल कौशल व पराक्रम को याद किया गया। विभिन्न संगठनों ने दद्दा ध्यानचन्द को भारतरत्न देने की माँग की।

loksabha election banner

राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) की पूर्व संध्या पर खेल ज्योति मशाल यात्रा का आयोजन किया गया। ऋषभ सरावगी मेमोरियल फाउण्डेशन व क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में लक्ष्मीबाई पार्क से मशाल यात्रा प्रारम्भ हुई। मुख्य अतिथि दैनिक जागरण के निदेशक यशोवर्धन गुप्त व विशिष्ट अतिथि रामतीर्थ सिंघल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के महानगर अध्यक्ष प्रदीप सरावगी ने की। मशाल यात्रा के प्रारम्भ में अतिथियों ने रानी लक्ष्मीबाई व हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द के चित्र पर माल्यार्पण कर मशाल प्रज्ज्वलित की। मुख्य अतिथि ने हरी झण्डी दिखाकर यात्रा का शुभारम्भ किया। संयोजक क्रीड़ा भारती के प्रान्तीय मन्त्री संजीव सरावगी के नेतृत्व में मशाल यात्रा जीवनशाह तिराहा, इलाइट चौराहा होते हुए एसपीआइ इण्टर कॉलिज पहुँची, जहाँ पर दीपदान किया गया। यात्रा के दौरान खिलाड़ी 'खेल के सम्मान में-सब खेलें खेल मैदान में' आदि नारे लगा रहे थे। मशाल यात्रा में उदय सोनी एड., मनमोहन गेड़ा, राम प्रकाश लोइया, अंचल सरावगी, अंकित सोनी, आशीष गुप्ता, रवीश त्रिपाठी, राजीव त्रिपाठी, संगम सिंह के साथ स्काउट मौजूद रहे। नागेन्द्र वर्मा ने संचालन व विनय गुप्ता (निदेशक होटल शीलाश्री) ने आभार व्यक्त किया।

- ़िजला स्तरीय हॉकी बालक प्रतियोगिता के तहत ध्यानचन्द स्टेडियम में आज 8 मैच खेले गए। सुबह के सत्र में वरिष्ठ हॉकी साई प्रशिक्षक हीरालाल कुशवाहा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। पहला मैच ध्यानचन्द स्टेडियम-ए झाँसी ने हीरो़ज क्लब ए को 3-1 जीता, दूसरा मैच कैप्टन रूप सिंह एकादश व एलवीएम ए के मध्य 1-1 की बराबरी पर रहा। तीसरे मैच में स्टेडियम एकादश ने एलवीएम बी को 2-0 से पराजित किया। चौथे मैच में एलवीएम अकैडमि ने हीरो़ज क्लब बी को 4-0 से हराया। इधर, शाम के सत्र में स्टेडियम एकादश ने एलवीए ए को 1-0 से हराया, तो दूसरे मैच में कैप्टन रूप सिंह एकादश व हीरो़ज क्लब ए के मध्य बराबरी पर रहा। कोई टीम गोल नहीं कर सकी। तीसरे मैच में एलवीएम अकैडमि ने स्टेडियम एकादश-बी को 3-0 से पराजित किया। आज के चौथे व अन्तिम मैच में एलवीएम-बी तथा हीरो़ज क्लब के मध्य 1-1 गोल की बराबरी पर रहा। प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्टेडियम एकादश व एलवीएम अकैडमि के मध्य खेला जाएगा। फाइलन मैच 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा। मैच के निर्णायक जावेद खान, अब्दुल कयूम, हीरालाल कुशवाहा, जावेद अलताफ, सुनीता तिवारी व संजीव सिंह रहे। इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी राज प्रकाश सिंह, क्रीड़ा अधिकारी रानी प्रकाश, उप क्रीड़ा अधिकारी रेखा रावत, राकेश कुमार यादव, धर्मेन्द्र कुमार, हॉकी प्रशिक्षक संजीव सिंह, दिनेश कुमार रजक, अरुण राय आदि उपस्थित रहे।

- हीरो़ज क्रीड़ा स्थल पर महिला हॉकी प्रतियोगिता व ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन आज से शुरू हुआ। उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी राज प्रकाश सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथि क्रीड़ा अधिकारी रानी प्रकाश रहीं। इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुबोध खण्डकर, देवेन्द्र ध्यानचन्द, हिकमत उल्ला, अशोक सेन पाली आदि उपस्थित रहे। स्वागत ध्यानचन्द परिवार ने किया। पहले दिन महिला हॉकी प्रतियोगिता के दो मैच खेले गए। पहला मैच सनातन धर्म कन्या इण्टर कॉलिज ने एलवीएम को 3-0 से हराया, जिसमें कोमल, सृष्टि व वैशाली ने एक-एक गोल किया। दूसरे मैच में हीरो़ज क्लब ने लोकमान्य तिलक कन्या इण्टर कॉलिज को 3-0 से पराजित किया। हीरोज क्लब की तरफ से चन्दा ने 2 व ज्योति ने एक गोल किया। हॉकी खेल के निर्णायकों में हीरालाल कुशवाहा, सुनीता तिवारी, अब्दुल कय्यूम, मो. जावेद, अल्ताफ जावेद आदि उपस्थित रहे। तुषार व संजीव ध्यानचन्द ने आभार व्यक्त किया।

- हीरो़ज क्लब में ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता में बालक वर्ग दौड़ में रविन्दर सिंह परिहार तथा बालिका वर्ग में उमा भारती ने पहला स्थान पाया।

- उत्तर मध्य रेलवे सीनियर इंस्टिट्यूट के तत्वावधान में अण्डर-19 हॉकी प्रतियोगिता एलवीएम डी ने एलवीएम ए को 11-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। मुख्य अतिथि डीएमई एससी निरंजन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। स्वागत सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर आयोजन सचिव सतीश चन्द्र लाला, संजय भारती, मो. वहीद आदि उपस्थित रहे।

- उत्तर मध्य रेलवे इंस्टिट्यूट के तत्वावधान में स्नूकर प्रतियोगिता के फाइनल में दीपांश झा व अनन्त के मध्य हुए मैच में दीपांश ने सीधे सेट में 46-6, 68-23, 53-29 एवं 81-20 से मैच जीत कर ट्रॉफी पर ़कब़्जा जमाया। मुख्य अतिथि मण्डल वित्त प्रबन्धक गफ्फार खाँ व विशिष्ट अतिथि चन्द्रभान राय रहे। निर्णायक राहुल झा व श्याम बुधौलिया रहे।

- कालीचरण फुटबाल प्रतियोगिता में आज रेलवे डिवि़जन ने आज मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। रेलवे डिवि़जन की तरफ से पहला मैदानी गोल देवेश कौशिक ने 19 वें मिनट में किया, थोड़ी ही देर बाद 25वें मिनट में बादल कुमार ने दूसरा गोल कर टीम को 2-0 से बढ़त दिला दी। इसी के साथ टीम फाइनल में पहुँच गयी। मुख्य अतिथि डीसीएम गिरीश कंचन रहे। आयोजन सचिव सलीम मंसूरी, शंकर लाल आदि उपस्थित रहे।

- भेल सिमरावारी स्थित परशुराम महाविद्यालय के खेल परिसर में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं। मुख्य अतिथि क्रीड़ा अधिकारी बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय सूरज पाल सिंह रहे। इस दौरान परशुराम यादव, जितेन्द्र कुमार यादव व प्राचार्या डॉ. महालक्ष्मी जौहरी आदि उपस्थित रहे। इस दौरान हुई बालिका दौड़ में करिश्मा यादव, बालक दौड़ में दिनेश ने पहला स्थान प्राप्त किया। परशुराम महाविद्यालय सिमरावारी की कबड्डी टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। पूर्व ़िजला पंचायत सदस्य अरविन्द यादव ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

भारत रत्न देने की माँग, केन्द्रीय खेल मन्त्री से मिलेंगे युवा

युवा आन्दोलन मंच की बैठक में युवाओं ने दद्दा ध्यानचन्द को भारत रत्न सम्मान देने की माँग की गयी। बैठक में ही केन्द्रीय खेल मन्त्री के प्रतिनिधि राजन खन्ना को दूरभाष पर युवाओं की भावनाओं को अवगत कराया गया। उन्होंने खेल मन्त्री से मिलने का समय तय करते हुए अपनी बात रखने की बात कही। इस अवसर पर बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के भानू सहाय, मनोज गुप्ता, चित्रांश धैया, राजीव भल्ला, ताहिर भाई, रविश मिश्रा आदि ने विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता विजित कपूर ने की। आशीष सिंह परमार ने संचालन व आतिफ फिमरोज ने आभार व्यक्त किया।

- आर्य समाज जनजागरण समिति की गोष्ठी में 3 बार ओलम्पिक स्वर्ण पदक जिताने वाले हॉकी के जादूगर पद्म भूषण मेजर ध्यानचन्द को भारत रत्न देने की माँग की गयी। गोष्ठी में त्रिलोक चन्द्र, लक्ष्मण वर्मा, राम गोपाल, अशोक गुप्ता, नरसिंह, रमेश शाक्य आदि उपस्थित रहे। सुभाष चन्द ने आभार व्यक्त किया।

- अखिल भारत वर्षीय धर्म संघ की बैठक धर्माचार्य हरिओम पाठक के मुख्य आतिथ्य में हुई, जिसमें दद्दा ध्यानचन्द को भारत रत्न देने की माँग की गयी।

राष्ट्रीय खेल दिवस पर आज

दद्दा ध्यानचन्द की जयन्ती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसके तहत 29 अगस्त को विविध खेल प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी।

0 ़िजला हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच ध्यानचन्द स्टेडियम पर दोपहर 12 बजे खेला जाएगा।

0 सिक्स-ए-साइड हॉकी प्रतियोगिता का फाइलन व पुरस्कार वितरण सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट में पूर्वाह्न 11.30 बजे से किया जाएगा।

0 भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के तत्वावधान में योग शिक्षक व योग साधकों का मैराथन मुक्ताकाशी मंच से सरदार पटेल चौक इलाहाबाद बैंक चौराहा तक प्रात: 6.30 बजे।

0 ़िजला जन कल्याण महासमिति के तत्वावधान में मेजर ध्यानचन्द के परिजनों का सम्मान व पुष्पांजलि कार्यक्रम प्रात: 9 बजे।

0 भारत विकास परिषद प्रमुख शाखा के तत्वावधान में महारानी लक्ष्मीबाई बालिका इण्टर कॉलिज में पूर्वाह्न 11 बजे से व्याख्यान प्रतियोगिता।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.