Move to Jagran APP

शिक्षा मित्रों ने दिल्ली कूच की रणनीति बनायी

झाँसी : शिक्षामित्र संयुक्त संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में शिक्षा मित्रों ने दिल्ली में 5 से 7 अक्टू

By Edited By: Published: Sat, 03 Oct 2015 01:23 AM (IST)Updated: Sat, 03 Oct 2015 01:23 AM (IST)
शिक्षा मित्रों ने दिल्ली कूच की रणनीति बनायी

झाँसी : शिक्षामित्र संयुक्त संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में शिक्षा मित्रों ने दिल्ली में 5 से 7 अक्टूबर तक प्रस्तावित धरने को लेकर आज बैठक की। बीएसए कार्यालय परिसर में हुई बैठक को सम्बोधित करते हुए जि़ला संयोजक संजीव यादव ने कहा कि शिक्षा मित्रों को अपने भविष्य की लड़ाई के लिए दिल्ली जाना है। जिले के सभी शिक्षा मित्र दिल्ली में धरना में हिस्सा लेंगे। जि़ला सह संयोजक गन्धर्व पाल ने कहा कि एनसीईआरटी की दोहरी नीति के कारण शिक्षा मित्र सड़क पर आ चुके हैं। अब अपने अधिकारों के लिए लड़ने का समय है। अनुशासन समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुगर सिंह यादव ने बताया कि अब हक पाने के लिए निर्णायक संघर्ष करना होगा। इस दौरान गोविन्द सिंह यादव, वीरेन्द्र श्रीवास्तव, जयहिन्द, बृजेन्द्र, मंगलेखर, शीलेन्द्र सिंह, मनोज यादव, रश्मि यादव, शिल्पी गुप्ता, क्रान्ति यादव, शोभा राय, पुक्खन कुशवाहा, महादेवी कुशवाहा आदि ने विचार व्यक्त किए।

loksabha election banner

इधर, बीएसए ने जि़लाधिकारी व बीएसए को दिल्ली में प्रस्तावित धरने की सूचना देकर इस दौरान पड़ने वाले पंचायत चुनाव के प्रशिक्षण में शिक्षा मित्रों के उपस्थित न रहने की सूचना दी। इस पर जि़लाधिकारी ने बीएसए से आवश्यक विचार करने को कहा है।

कर्मचारियों ने निकाला मौन जुलूस

झाँसी : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रान्तीय आह्वान पर आज 15 सूत्रीय माँगों को लेकर कर्मचारियों ने शिक्षा भवन परिसर से जि़लाधिकारी कार्यालय तक मौन जुलूस निकाला। बाद में जि़ला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमन्त्री को ज्ञापन भेजा। इस दौरान अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा, भगवान दास कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

बसपा का कैडर कैम्प सम्पन्न

झाँसी : बसपा की झाँसी विधानसभा क्षेत्र के कैडर कैम्प का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ज़ोनल को-ऑर्डिनेटर चन्द्र दत्त गौतम ने किया। इस दौरान सन्तोष राज वर्मा, अजय चौधरी, रमेश चन्द्र सरसैंया, पार्षद आनन्द साहू, रवि मौर्या, अनिल वर्मा, उदयभान अहिरवार, पूर्व पार्षद चन्द्रभान आदिम, प्रेम बाल्मीकि, नन्दू अहिरवार आदि ने विचार व्यक्त किए। संचालन राजू राजगढ़ ने किया।

इधर, बसपा ने आज सभी 24 जि़ला पंचायत सीट्स पर अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। जि़लाध्यक्ष आरके अहिरवार ने बताया कि सूची प्रदेश कार्यालय के निर्देश पर जारी की गयी। उल्लेखनीय है कि इस सूची में शामिल बबीना, बड़ागाँव, चिरगाँव व मोंठ के प्रत्याशी नामांकन पत्र जमा कर चुके हैं।

स्कूटनी के आवेदन की तिथि तय

झाँसी : बुन्देलखण्ड विवि के कुलसचिव ने सभी प्राचार्यो, विभागाध्यक्ष व समन्वयकों को पत्र लिखकर कहा है कि विवि परिसर स्थित पाठ्यक्रम व महाविद्यालयों में सेमेस्टर व वार्षिक प्रणाली के तहत एसएफएस विभाग से सम्बद्ध पाठ्यक्रम के वर्ष 2014-15 की स्कूटनी ऑन लाइन आवेदन 1 अक्टूबर से प्रारम्भ होकर 31 अक्टूबर तक भरे जाएंगे। अभ्यर्थी स्नातक में दो व परास्नातक में एक प्रश्नपत्र में 500 रुपए के साथ आवेदन पत्र विवि की वेबसाइट पर ऑन लाइन जमा कर सकते हैं।

प्रणाम

अन्य

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

लायन्स क्लब झाँसी वीरांगना के तत्वावधान में नि:शुल्क डायबिटीज व स्वास्थ्य परीक्षण दीनदयाल सभागार में प्रात : 7.30 बजे।

शोक समाचार

झाँसी : आदर्श नगर सीपरी बाजार निवासी संजय गुप्ता (नमन हार्डवेयर) के पिता सेवानिवृत्त रेलवे ड्राफ्टमैन रमेश चन्द्र गुप्ता का लगभग 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अन्तिम यात्रा 3 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे नन्दनपुरा मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी।

-आवास-विकास कॉलनि निवासी दिलीप प्रकाश सक्सैना (बाटा वाले) की माँ, परमात्मा प्रकाश सक्सेना की पत्नी सरला सक्सैना का निधन हो गया। अन्तिम यात्रा 3 अक्टूबर को प्रात: 9 बजे नन्दनपुरा मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी।

-सीपरी बाजार आदर्श नगर निवासी गौरव चन्सौरिया के पिता देवेन्द्र चन्सौरिया का लगभग 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अन्तिम संस्कार कर दिया गया।

श्रद्धांजलि

झाँसी : तानसेन संगीत विद्यालय में हुई शोक सभा में बेनीबाई के निधन पर शोक व्यक्त किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.