Move to Jagran APP

ढाई लाख परिवारों को राशन कार्ड का इन्त़जार

झाँसी : लगभग 2 साल पहले अवधि पूर्ण कर चुके राशन कार्ड को चलन से बाहर करने के लिए नए राशन कार्ड की पह

By Edited By: Published: Sat, 03 Oct 2015 01:18 AM (IST)Updated: Sat, 03 Oct 2015 01:18 AM (IST)
ढाई लाख परिवारों को राशन कार्ड का इन्त़जार

झाँसी : लगभग 2 साल पहले अवधि पूर्ण कर चुके राशन कार्ड को चलन से बाहर करने के लिए नए राशन कार्ड की पहली खेप तो आ गई, लेकिन दूसरी अब भी लटकी है। अब तक जनपद के महज 3 लाख परिवारों को ही राशन कार्ड मिल पाए हैं, जबकि ढाई लाख से अधिक परिवार खस्ताहाल राशन कार्ड से काम चलाने को मजबूर हैं।

loksabha election banner

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उपलब्ध कराए गए राशन कार्ड की अवधि 5 साल की थी, जो 2 साल पहले समाप्त हो चुकी है। इसके बाद से ही राशन कार्डो पर अतिरिक्त का़ग़ज जोड़कर किसी तरह काम चलाया जा रहा है। कई लोगों के राशन कार्ड तो फट गए हैं। लम्बी प्रतीक्षा के बाद शासन ने नए राशन कार्ड की छपाई कराई। प्रथम चरण में जनपद को 5.71 लाख के सापेक्ष महज 3 लाख राशन कार्ड ही उपलब्ध कराए गए। महानगर के 1.52 लाख परिवारों में से अब तक केवल 56 ह़जार को ही राशन कार्ड मिल पाया है। शेष परिवार नए राशन कार्ड के लिए चक्कर काट रहे हैं।

बॉक्स:::

तीन साल की वैधता

अभी तक दिए जाने वाले राशन कार्ड की वैधता 5 साल की होती थी, लेकिन नए राशन कार्ड सिर्फ 3 साल के लिए ही मान्य होंगे।

बॉक्स::

घटिया क्वॉलिटि और उस पर त्रुटियाँ

नए राशन कार्ड की क्वॉलिटि बेहद घटिया बताई जा रही है। इसका साइ़ज भी पहले से दोगुना कर दिया गया है, जिससे लोगों को यह कार्ड रास नहीं आ रहे हैं। यही नहीं, राशन कार्ड में इतनी त्रुटियाँ छोड़ दी गई हैं कि लोगों को विभाग के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।

बॉक्स::

छपवाए जा सकते हैं दूसरे राशन कार्ड

सस्ती दर पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार द्वारा जल्द ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू किया जाना है। सूत्रों की मानें तो योजना लागू होने पर राशन कार्ड में पुन: परिवर्तन किया जा सकता है। हालांकि शासन द्वारा कोई दिशा-निर्देश न आने के कारण फिलहाल इसकी सम्भावना ही जताई जा रही है। माना जा रहा है कि शेष राशन का‌र्ड्स की आपूर्ति इसी वजह से रोकी गई है।

फोटो:::2 एसएचवाई 5

रश्मि बनीं स्मार्ट श्रीमती, शालिनी ने महकाई रसोई

0 अग्रवाल मेला 2015 में हुई प्रतियोगिताएं

झाँसी : अग्रवाल 'युगल' विकास संस्थान द्वारा महाराज अग्रसेन की 5139 वीं जयन्ती पर आयोजित अग्रवाल मेला-2015 में विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। अग्रवाल स्मार्ट श्रीमती का खिताब रश्मि अग्रवाल ने जीता, तो शालिनी मोदी रसोई क्वीन चुनी गई। बच्चों ने भी उत्साह दिखाया।

मेला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि संरक्षक वेद प्रकाश अग्रवाल ने किया। संस्थापक अध्यक्ष अतुल किलपन ने संस्थान की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात हुई कलरफुल पोस्टर जूनियर प्रतियोगिता में प्रियांशी ने सबसे अच्छा कार्टून बनाया। दूसरे स्थान पर अनन्या व तीसरे पर अंजली रहीं। कलरफुल पोस्टर सीनियर वर्ग में तनिष्का प्रथम, कनक द्वितीय व दिशा गोयल तृतीय रहीं। बोरा दौड़ बालक वर्ग में सुबोध, प्रतीक, अभिनव व बालिका वर्ग में राधिका, सपना एवं सरंजना कृमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। रसोई की रानी में शालिनी मोदी प्रथम, अनु अग्रवाल द्वितीय, रश्मि गर्ग तृतीय रहीं। मेहँदी प्रतियोगिता अविवाहित वर्ग में आयुषि, रूही, साक्षी एवं विवाहित वर्ग में अनुश्री, आरती एवं निकिता क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहीं। अग्रवाल स्मार्ट श्रीमती प्रतियोगिता में 16 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उनसे अलग-अलग विषयों पर सवाल पूछे गए। कैट वॉक, म्यू़िजक आदि में श्रेष्ठता प्रमाणित कर रश्मि अग्रवाल ने प्रतियोगिता जीती, जबकि स्मिता द्वितीय, वर्षा अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहीं। म्यू़िजकल चेयर रेस में 70 युवतियों ने भाग लिया। 18 चरण में सम्पन्न प्रतियोगिता में सुलेखा प्रथम, दिव्यांशी द्वितीय व अनुश्री तृतीय रहीं। निर्णायक की भूमिका में सन्दीप नाछौला, बबीता हँसानी, किशन सोनी, विकास साहनी, विजय रहे। बच्चों ने डाँस, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ का हिस्सा लिया। कार्यक्रम में हाइस्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 100 तथा इण्टरमीडिएट के 75 बच्चों को सम्मानित भी किया गया। समाज में विशेष योगदान देने पर अग्रवाल रत्‍‌न किशनलाल मोदी, अग्रवाल भूषण महेश चन्द्र अग्रवाल, अग्रवाल गौरव पंकज गर्ग, व्यापार रत्‍‌न नन्दकिशोर सर्राफ, अग्रवाल विशिष्ट उपलब्धि रत्‍‌न प्रियंका अग्रवाल को चुना गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव ने समाज द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक रवि शर्मा, गरौठा विधायक दीपनारायण सिंह यादव, डीजीसी सिविल अनिल अग्रवाल, चेयरमैन रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूशन्स दतिया रमेश कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष सर्राफा व्यापार कमिटि बृजेन्द्र अग्रवाल शामिल हुए। इस अवसर पर नीरज डिम्पल- शुभ्रा, अतुल-दीप्ति, सुरेश-अखिलेश, विनय-पूनम, राकेश-नेहा, मनीष-मधु, नीरज-अलका आदि उपस्थित रहे। संचालन कैलाश अग्रवाल व राजीव गंधी ने संयुक्त रूप से तथा आभार महामन्त्री सुरेश सेल्सटैक्स ने व्यक्त किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.