Move to Jagran APP

मेजर ध्यानचन्द को आदर्श मानें खिलाड़ी

झाँसी : हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द के जन्मदिवस (राष्ट्रीय क्रीड़ा दिवस) की पूर्व संध्या पर विभिन्

By Edited By: Published: Sat, 29 Aug 2015 12:33 AM (IST)Updated: Sat, 29 Aug 2015 12:33 AM (IST)
मेजर ध्यानचन्द को आदर्श मानें खिलाड़ी

झाँसी : हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द के जन्मदिवस (राष्ट्रीय क्रीड़ा दिवस) की पूर्व संध्या पर विभिन्न संगठनों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए। ऋषभ सरावगी मेमोरियल फाउण्डेशन, ऐम्च्योर मल्लखम्भ असोसिएशन, ़िजला ऐथलेटिक्स संघ एवं क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वावधान में मशाल यात्रा का आयोजन किया गया। रानी लक्ष्मीबाई पार्क से मुख्य अतिथि क्रेडाई चेयरमैन विजय कुमार सरावगी ने मशाल प्रज्ज्वलित की एवं फाउण्डेशन अध्यक्ष व दैनिक जागरण के संचालक यशोवर्धन गुप्त ने यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

loksabha election banner

अध्यक्षता करते हुए प्रदीप सरावगी ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को अनुशासित रहते हुए खेल भावना के साथ अधिक से अधिक खेलों में प्रतिभाग करना चाहिए। अतिथियों का स्वागत असद उल्ला खान ने किया। यात्रा के संयोजक ब्रजेश द्विवेदी, नगेन्द्र वर्मा, अंचल सरावगी, कैलाश वर्मा, प्रियकश राय, सौरभ रावत भाँजे, जैनुल रजा आब्दी के नेतृत्व में मशाल यात्रा जीवनशाह तिराहा, इलाइट चौराहा होते हुए एसपीआइ इण्टर कॉलिज में एक सभा के रूप में समाप्त हुई। यहाँ सभी वक्ताओं ने कहा कि खिलाड़ी मेजर ध्यानचन्द को आदर्श मानकर खेलों में हिस्सा लें। बीएस निगम, व्यापारी नेता संजय पटवारी, मनमोहन गेड़ा, रोहित पाण्डेय, प्रेम यादव, सुन्दर ग्वाला, ललित गुप्ता, विवेक सेठ, सुषमा वर्मा, संजीव श्रृंगीऋषि आदि का विशेष सहयोग रहा। संजीव त्रिपाठी ने संचालन व प्रदीप सरावगी ने आभार व्यक्त किया।

- राजा भइया यूथ ब्रिगेड के तत्वावधान में दीपोत्सव कार्यक्रम बुन्देलखण्ड प्रभारी डॉ. मधुपाल सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि दद्दा का जीवन चरित्र साहित्य में शामिल करना चाहिए। देश के लिए जिन्होंने हिटलर के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था, उन्हें भारत रत्‍‌न देना चाहिए।

- यूथ वेलफेयर सोसायटि के तत्वावधान में गोष्ठी का आयोजन प्रान्तीय अध्यक्ष अरविन्द वशिष्ठ के मुख्य आतिथ्य एवं शहर अध्यक्ष सन्तोष झा की अध्यक्षता में हुआ। इसमें वक्ताओं ने कहा कि दद्दा ने झाँसी को खेल जगत में नयी पहचान दी है, वे भारत रत्‍‌न के सच्चे ह़कदार हैं। मुकेश सिंघल ने संचालन व सुशील मौर्य ने आभार व्यक्त किया।

- महारानी लक्ष्मीबाई जूनियर हाइस्कूल में खेल दिवस सन्तोष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रबन्धक प्रभात कुमार सक्सेना ने दद्दा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई, जिसके विजेताओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर प्रधानाचार्या ऊषा बुधौलिया, विद्या वोरवणकर, शुभांगी गोठनकर, मंजू अवस्थी, प्रदीप चौहान, गजराज सिंह आदि मौजूद रहे। अरविन्द कुमार ओझा ने आभार व्यक्त किया।

- युवा आन्दोलन मंच की बैठक शहर उपाध्यक्ष कांग्रेस मनोज गुप्ता के मुख्य आतिथ्य व पीयूष नायक, विजित कपूर की अध्यक्षता में आहूत हुई, जिसमें दद्दा को भारत रत्‍‌न देने की माँग के अभियान को प्रभावी करने पर बल दिया गया। अखिलेश चतुर्वेदी ने आभार व्यक्त किया।

- छात्रों की एक गोष्ठी सौरभ गाँचले की अध्यक्षता में हुई, जिसमें दद्दा के जीवन पर प्रकाश डाला गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.