Move to Jagran APP

माँगें न मानीं तो लखनऊ में होगा आन्दोलन

झाँसी : लम्बे समय से लम्बित चल रहीं पाँच सूत्री माँगों को लेकर सिंचाई संघ उत्तर प्रदेश के तत्वावधान

By Edited By: Published: Fri, 22 May 2015 11:56 PM (IST)Updated: Fri, 22 May 2015 11:56 PM (IST)
माँगें न मानीं तो लखनऊ में होगा आन्दोलन

झाँसी : लम्बे समय से लम्बित चल रहीं पाँच सूत्री माँगों को लेकर सिंचाई संघ उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में नलकूप अधीक्षण अभियन्ता नलकूप मण्डल के कार्यालय पर धरना दिया गया। माँगें पूरी न होने पर 16 जून से लखनऊ में क्रमिक अनशन की चेतावनी भी दी गई।

loksabha election banner

धरने को सम्बोधित करते हुए छत्रपाल सिंह सेंगर ने कहा कि माँगों को ऩजरन्दाज किए जाने के कारण कर्मचारियों को आन्दोलन की राह पकड़नी पड़ी है। धरने को राकेश कुमार यादव, सुरेश कुमार दोहरे ने भी सम्बोधित किया। अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष शिवकुमार राजपूत ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रान्तीय सचिव दिनेश भार्गव तथा विशिष्ट अतिथि विनोद कुमार मिश्रा उपस्थित रहे। धरने के बाद सिंचाई मन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन अधीक्षण अभियन्ता नलकूप मण्डल को सौंपा। इस अवसर पर बादाम सिंह, भवानी सिंह, अमरजीत सिंह, रामकुमार तिवारी, विश्वनाथ यादव आदि उपस्थित रहे। वीरेन्द्र कुमार राजपूत ने संचालन किया।

प्याऊ का शुभारम्भ

झाँसी : अग्रवाल युगल विकास संस्थान के तीसरे प्याऊ का शुभारम्भ पूर्व अध्यक्ष कैलाश चन्द्र अग्रवाल के सदर बा़जार स्थित प्रतिष्ठान पर किया गया। संस्थापक अध्यक्ष अतुल किलपन व संरक्षक अशोक अग्रवाल ने इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर मनीष अग्रवाल, राजीव गंधी, विजय अग्रवाल, प्रवीण सागर, वेद, पंकज गर्ग, जय प्रकाश, राकेश चौधरी आदि उपस्थित रहे। महामन्त्री सुरेश चन्द्र अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।

0 परस्पर सहयोग समिति के तत्वावधान में रानी लक्ष्मीबाई पार्क के पास सार्वजनिक प्याऊ का शुभारम्भ अपर नगर आयुक्त रोहन सिंह ने किया। अध्यक्षता विष्णु जैन ने की। इस अवसर पर सुदर्शन शिवहरे, विनीत जैन, मनमोहन, लखन यादव, पुष्पेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे। सीताराम रायकवार ने आभार व्यक्त किया।

फोटो : 22 एसएचवाई 24

:::

महासम्पर्क अभियान की बनाई रणनीति

0 26 को केन्द्रीय ग्रामीण मन्त्री करेंगे अभियान का शुभारम्भ

झाँसी : महासम्पर्क अभियान को लेकर भारतीय जनता पार्टी की बैठक महानगर अध्यक्ष संजीव श्रृंगीऋषि की अध्यक्षता में हुई, जिसमें 26 मई से प्रारम्भ होने वाले महासम्पर्क अभियान की रणनीति बनाई गई।

विधायक रवि शर्मा ने कहा कि केन्द्र में सरकार बनाने के बाद अब 2017 में उत्तर प्रदेश विजय के लिए कमर कसना है। क्षेत्रीय जनसम्पर्क प्रमुख राजीव सिंह पारीछा ने बताया कि 26 मई को केन्द्रीय ग्रामीण विकास मन्त्री वीरेन्द्र सिंह अभियान का शुभारम्भ करेंगे। महानगर महामन्त्री हिमांशु दुबे, पूर्व मन्त्री रवीन्द्र शुक्ल, पूर्व ़िजलाध्यक्ष अरिदमन सिंह, क्षेत्रीय महामन्त्री चन्द्रभान राय ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर कुंज बिहारी गुप्ता, हनुमन्त सिंह नरवरिया, प्रदीप सरावगी, संजीव अग्रवाल लाला, रोहित गोठनकर आदि उपस्थित रहे।

कवियों ने पढ़ीं रचनाएं

झाँसी : संजीवनी स्वयंसेवी संगठन के तत्वावधान में राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित डॉ. अवध बिहारी गुप्ता के जन्म दिवस पर काव्य संध्या का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रकाश हयारण 'दर्द' रहे। कार्यक्रम में दर्द की कृति सफलता की सीढ़ी के लिए सम्मानित किया गया। शायरों व कवियों ने काव्य पाठ किया। आशुतोष गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.