Move to Jagran APP

वाहन रैली निकालकर व्यापारियों को दिया आमन्त्रण

- धर्म गुरुओं ने हरी झण्डी दिखाकर की रैली रवाना झाँसी : उप्र व्यापार मण्डल के स्थापना दिवस पर आयोज

By Edited By: Published: Sat, 28 Mar 2015 01:21 AM (IST)Updated: Sat, 28 Mar 2015 01:21 AM (IST)
वाहन रैली निकालकर व्यापारियों को दिया आमन्त्रण

- धर्म गुरुओं ने हरी झण्डी दिखाकर की रैली रवाना

loksabha election banner

झाँसी : उप्र व्यापार मण्डल के स्थापना दिवस पर आयोजित हो रहे राष्ट्रीय व्यापारी महाकुम्भ में अधिक से अधिक व्यापारियों की सहभागिता के लिए आज रैली निकालकर व्यापारियों को जागरूक किया गया व कार्यक्रम में आमन्त्रित किया गया।

रैली का शुभारम्भ ़िजला धर्माचार्य विष्णुदत्त स्वामी, ज्ञानी महेन्द्र सिंह, शहर काजी मो. हाशिम व संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष संजय पटवारी ने हरी झण्डी दिखाकर किया। रैली ़िजलाध्यक्ष अरुण गुप्ता व नगर महामन्त्री सन्तोष साहू के नेतृत्व में मुक्ताकाशी मंच से प्रारम्भ हुई व इलाइट चौराहा, जेल चौराहा, झोकनबाग, गोविन्द तिराहा, न्यू रोड, मिनर्वा चौराहा, रानी महल, सुभाष गंज, बड़ा बा़जार, गाँधी रोड, बिसाती बा़जार, टकसाल, पचकुइयाँ, बीकेडी, चित्रा चौराहा, सीपरी, नगरा आदि भ्रमण कर व्यापारियों से एकजुट होने की अपील करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई। इस दौरान ़िजला महामन्त्री संजय सर्राफ ने बताया कि यह राष्ट्र स्तरीय आयोजन व्यापारिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, जिसमें सभी की सहभागिता आवश्यक है। संगठन व्यापारियों के सम्मान की हर लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। रैली में प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष रामप्रकाश शर्मा, केदारनाथ राय, पीयूष नायक, प्रदीप गुप्ता, श्याम भारद्वाज, शकील खान, कुलदीप सिंह दांगी, अशोक साहू, सुनील नैनवानी, राजकुमार साहू, संजीव राय, दीपक बरयानी, दिलीप कारनानी आदि शामिल रहे। नगर संयोजक चौधरी फिरोज ने आभार व्यक्त किया।

महिलाओं ने भी की सहभागिता

रैली में महिला व्यापार मण्डल एवं महिला व्यापारियों ने भी सहभागिता करते हुए सभी से कार्यक्रम में आने की अपील की। इस मौके पर कंचन आहूजा, बीना तलवार, मधु कुशवाहा, अपर्णा दुबे, नीलम खन्ना आदि उपस्थित रहीं।

जगह-जगह हुआ स्वागत

जागरूकता रैली का महानगर में जगह-जगह स्वागत हुआ। इलाइट चौराहा पर किशन पंजाबी, विनोद गुप्ता, आशीष बिरथरे, गुड्डन अग्रवाल आदि ने गोविन्द चौराहा पर हरविन्दर पाल सिंह, विनोद अग्रवाल, संजय जैन ने, रानी महल चर्च गेट पर मो. इम्तियाज, अजहर खान आदि ने, आँतिया तालाब पर ज्ञान चन्द्र वर्मा, जितेन्द्र त्रिपाठी ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। टकसाल मार्केट व्यापार मण्डल पदाधिकारियों ने अध्यक्ष संजू तिवारी की अध्यक्षता में रैली का स्वागत किया।

सीपरी के व्यापारियों का समर्थन

सीपरी बा़जार व्यापार मण्डल की कार्यकारिणी बैठक में महामन्त्री नरेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि सीपरी के समस्य व्यापारी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग करेंगे। बैठक में उदय सोनी, प्रमोद चौरसिया, मनोज जैन, संजीव राय आदि उपस्थित रहे।

बा़जार वॉच

:::

अंसल बसेरा सिटि में स्पेनिश फ्लोर

झाँसी : दिन बीतने तक सभी एक प्रदूषण मुक्त, स्वच्छ व हरे वातावरण में जीना चाहते हैं। एक ऐसी जगह जहाँ ता़जा हवा मिले। लोगों के ऐसे सपने को साकार करने जा रहा है अंसल बसेरा सिटि। लोगों को सा़फ-सुथरा जीवन देने के लिए झाँसी में पहली बार अंसल बसेरा सिटि स्पेनिश फ्लोर डि़जाइन कर रहा है। यह अंसल की प्रीमियम योजनाओं में से एक है, जो कानपुर-ग्वालियर बाइपास पर 80 एकड़ के क्षेत्रफल में बना है। अंसल बसेरा सिटि के अन्दर क्लब, स्विमिंग पूल, स्कूल, शॉपिंग परिसर जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.