Move to Jagran APP

महिला चिकित्सालय से लापता हो गयी गर्भवती महिला

झाँसी : ़िजला महिला चिकित्सालय में प्रसव के लिए आयी गर्भवती महिला रहस्यमय तरीके से आज सुबह लापता हो

By Edited By: Published: Mon, 19 Jan 2015 02:14 AM (IST)Updated: Mon, 19 Jan 2015 02:14 AM (IST)
महिला चिकित्सालय से लापता हो गयी गर्भवती महिला

झाँसी : ़िजला महिला चिकित्सालय में प्रसव के लिए आयी गर्भवती महिला रहस्यमय तरीके से आज सुबह लापता हो गयी।

loksabha election banner

बरुआसागर थाना क्षेत्र के दानीपुरा में रहने वाले कप्तान रायकवार ने बताया कि उसकी पत्‍‌नी गर्भवती है। शनिवार की रात दर्द होने पर उसे निकट के अस्पताल ले जाया गया, जहाँ पर डॉक्टर ने उसे झाँसी महिला ़िजला चिकित्सालय ले जाने की सलाह दी। रात में पत्‍‌नी को लेकर महिला चिकित्सालय पहुँचा और महिला चिकित्सक को दिखाया। डॉक्टर ने बताया कि प्रसव होने में अभी समय लगेगा। रविवार को सुबह 8 बजे कप्तान खाना लेने के लिए घर चला गया व उसकी पत्‍‌नी के साथ परिवार के अन्य लोग अस्पताल में रुक गए। जब वह घर से लौट कर आया, तो उसकी पत्‍‌नी अस्पताल में नहीं मिली। कप्तान व उसके पिता लालाराम अहिरवार ने कई स्थानों पर उसकी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। ससुर ने बताया कि बहू राजकुमारी का मानसिक सन्तुलन ठीक नहीं है। इस सम्बन्ध में उसने पुलिस को सूचना देते हुए बहू का पता लगाने की माँग की।

चरस समेत युवक बन्दी

झाँसी : बड़ागाँव गेट चौकी प्रभारी अरिवन्द सिंह ने शंकर सिंह के बगीचा के पास रहने वाले सोनू अहिरवार को 500 ग्राम चरस रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मुकदमा द़र्ज कर लिया।

झगड़ा करते दो युवक बन्दी

झाँसी : कोतवाली क्षेत्र के मिनर्वा के समीप किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा करने पर तलैया निवासी जावेद खान व रोहित साहू को गिरफ्तार कर दोनों का शान्ति व्यवस्था भंग करने में चालान कर दिया।

अभिलेखों को किया जा रहा दुरुस्त

झाँसी : सरकारी अभिलेख व रिकॉर्ड को चौकस करने के लिए कोतवाली में व्यवस्थाएं चौक चौबन्द की जा रही है। वार्षिक मुआयना को लेकर कोतवाली में अभी से तैयारियाँ की जा रही है।

फोटो

:::

प्रजापति समाज ने मेधावियों का सम्मान किया

झाँसी : प्रजापति समाज समिति एवं नवयुवक एकता समिति के संयुक्त तत्वावधान में मेधावी छात्र-छात्राओं का अभिनन्दन समारोह गरौठा विधायक दीप नारायण सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य व विनोद प्रजापति, कालूराम प्रजापति, सुनील प्रजापति के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। इसमें 60 मेधावियों को शील्ड व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। विधायक ने कहा कि ऐसे सम्मानों से छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन होता है, यही बच्चे आगे चलकर समाज का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील प्रजापति ने की। इस मौके पर श्याम किशोर प्रजापति, रामकिशुन, किशोर चक्रवती, कालीचरण प्रजापति, दीपक, घनश्याम, गनेशीलाल, राम प्रसाद, रामजीलाल, सुखलाल, सियाराम, वीर सिंह, दशरथ आदि उपस्थित रहे। कल्लू सिंह ने संचालन व छोटे लाल प्रजापति ने आभार व्यक्त किया।

फाइल : राकेश यादव

समय : 7.50 बजे

दिनांक : 18 जनवरी 2015


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.