Move to Jagran APP

राशन की दुकान निलम्बित

झाँसी : लाइसेन्स लेने के बाद किसी और के हवाले राशन की दुकान करना ढिकौली के उचित दर विक्रेता को महँगा

By Edited By: Published: Sat, 29 Nov 2014 01:19 AM (IST)Updated: Sat, 29 Nov 2014 01:19 AM (IST)
राशन की दुकान निलम्बित

झाँसी : लाइसेन्स लेने के बाद किसी और के हवाले राशन की दुकान करना ढिकौली के उचित दर विक्रेता को महँगा पड़ गया। उप़िजलाधिकारी के निर्देश पर दुकान को सील करते हुए अनुबन्ध पत्र निलम्बित करने की कार्यवाही की गई हैं।

loksabha election banner

उप़िजलाधिकारी भगवान शरण को शिकायत मिली कि ढिकौली स्थित राशन की दुकान में गड़बड़ी की जा रही है। उपभोक्ताओं को समय पर राशन व मिट्टी का तेल नहीं मिलता है। उप़िजलाधिकारी ने पूर्ति निरीक्षक सलीम अहमद को जाँच के निर्देश दिए। जाँच रिपोर्ट के अनुसार दुकान निर्धारित चौहद्दी पर नहीं पाई गई। कोटेदार द्वारा स्वयं दुकान का संचालन न करते हुए किसी और के हवाले कर दी थी। जाँच में उपभोक्ताओं को समय पर राशन सामग्री न दिए जाने की भी पुष्टि हुई। कोटेदार से अभिलेख माँगे, लेकिन प्रस्तुत नहीं कर पाए। पूर्ति निरीक्षक की रिपोर्ट के बाद एसडीएम ने दुकान को सील करते हुए उसका अनुबन्ध निलम्बित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही विक्रेता को अभिलेखों के साथ उपस्थित होने के भी निर्देश दिए गए हैं।

चकाचक किया रेलवे स्टेशन

0 दैनिक जागरण के स्वच्छता अभियान से जुड़े आरपीएफ मित्र योजना समिति के सदस्य

झाँसी : दैनिक जागरण की पहल एवं ़िजला जन कल्याण महासमिति के तत्वावधान में चलाए जा रहे 'स्वस्थ-स्वच्छ-सुरक्षित झाँसी' अभियान से आज रेल सुरक्षा बल भी जुड़ा। रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई की गई तथा यात्रियों को गन्दगी न फैलाने का सन्देश दिया।

़िजला जन कल्याण महासमिति के केन्द्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार तिवारी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। स्कूलों के साथ सामाजिक संगठन सड़क पर उतरकर स्वच्छ झाँसी का नारा बुलन्द कर रहे हैं। आज आरपीएफ मित्र योजना समिति ने रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान चलाया। कुली संघ ने भी अभियान में सहभागिता की। स्टेशन पर सफाई करते हुए कूड़ा-करकट एकत्र करते हुए डस्टबिन में डाला। इसके साथ ही यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया। उन्हें पटरियों पर व्यर्थ सामान न फेंकने की समझाइश भी दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सियाराम शरण चतुर्वेदी, प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ एसके सिंह, उप निरीक्षक अमित कुमार मीणा, अब्दुल खालिद, नवीन गुप्ता, सीताराम रायकवार, अजय मोदी, श्याम छावड़ा, विकास लोहिया, ओम प्रकाश ब्रह्माचारी, श्रवण कुमार तिवारी, सुनील साहू, हरप्रीत सिंह, मनोज अवस्थी, अब्दुल रशीद आदि उपस्थित रहे

आज यहाँ चलेगा अभियान

राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संघ द्वारा सदर बा़जार स्थित प्रधान डाकघर में 29 नवम्बर को दोपहर 12.30 बजे स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। संगोष्ठी का भी आयोजन होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.