Move to Jagran APP

व्यापारी के साथ हेराफेरी करके रुपए हड़पे

0 कोर्ट के आदेश पर लिखी रिपोर्ट झाँसी : कोतवाली क्षेत्र के बड़ागाँव गेट बाहर स्थित सत्यम कॉलनि में

By Edited By: Published: Sun, 23 Nov 2014 01:37 AM (IST)Updated: Sun, 23 Nov 2014 01:37 AM (IST)
व्यापारी के साथ हेराफेरी करके रुपए हड़पे

0 कोर्ट के आदेश पर लिखी रिपोर्ट

loksabha election banner

झाँसी : कोतवाली क्षेत्र के बड़ागाँव गेट बाहर स्थित सत्यम कॉलनि में रहने वाले अभिषेक कथरिया की तलैया में प्रो.मे.अनमोल ट्रेडर्स के नाम से दुकान है। 8 मई 2014 को महिला अपने एक साथी के साथ दुकान पर आयी। उन्होंने बताया कि वह मे. अग्रवाल फायनेन्स कम्पनि देहरादून के प्रतिनिधि हैं। इनमें से एक ने अपना परिचय पत्र भी दिखाया। उन्होंने बताया कि हमारी कम्पनि बहुत कम ब्याज पर व्यापारियों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराती है, इसके लिए सिर्फ रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा। सर्विस चार्ज व अकाउण्ट पेयी चेक कम्पनि में जमा करनी होगी, इसके बाद कम्पनि द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान कर दी जाएगी। व्यापारी ने पंजाब नेशनल बैंक फोर्ट शाखा झाँसी के चेकों पर हस्ताक्षर करके दे दिए थे। व्यापारी के अनुसार आरोपियों ने 3 लाख 41 हजार रुपए हड़प कर लिए। घटना की सूचना उसी समय पुलिस को दी गयी थी, लेकिन रिपोर्ट द़र्ज न किए जाने पर कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सीपी मिशन कम्पाउण्ड निवासी श्रीमती आशा यादव, नाऊ खेड़ा खुरई सागर निवासी मनीराम कुशवाहा, 2-3 व्यक्ति नाम व पता अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा द़र्ज कर लिया।

धोखाधड़ी करके निकाल लिए रुपए झाँसी : कोतवाली क्षेत्र के चौधरयाना निवासी श्रीमती अर्चना जैन पत्‍‌नी राजकुमार जैन ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि दो लोगों ने कम्पनि में धन निवेश करा लिया और 73900 रुपए निकाल लिए और कम्प्यूटर प्रणाली से छेड़छाड़ की, जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने टेलीफोन पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मनीष सिंह एमडी इन्फोमेडिया प्रा.लि. लखनऊ व अनुराग कुमार श्रीवास्तव के विरुद्ध मुकदमा द़र्ज कर लिया।

वाहन चालक के विरुद्ध रिपोर्ट द़र्ज

0 बाइक में टक्कर मारकर दो भाइयों को टक्कर मारकर घायल करने का मामला

झाँसी : भगवन्तपुरा निवासी अशोक यादव ने सदर बाजार थाना पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि 18 नवम्बर 2014 को भगवन्तपुरा के पहले ही वाहन चालक ने बाइक नम्बर (यूपी 93 एके 4793) में टक्कर मार दी थी, जिससे आनन्द यादव व रंजीत सिंह घायल हो गए। पुलिस ने गाड़ी नम्बर (यूपी 93 एम 1310) के चालक के विरुद्ध मुकदमा द़र्ज कर लिया।

आपसी समझौते से समाप्त होती वैमनस्यता

- विधिक साक्षरता शिविर में दीं महत्वपूर्ण जानकारियाँ

झाँसी : ़िजला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में प्राथमिक विद्यालय भोजला में विधिक साक्षरता शिविर सिविल जज प्रवर वर्ग अतुल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि लोक अदालतों में विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराने से न किसी पक्ष की हार व जीत नहीं होती, बल्कि आपसी वैमनस्यता समाप्त हो जाती है। आपसी मुकदमेंबाजी से धन व समय की बर्बादी होती। रा़जीनामा के आधार पर लोक अदालत के माध्यम से वाद निपटाने पर विवाद का स्थायी रुप से समाधान हो जाता है।

रामकुमार खरे एड. ने जनता को घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, दहेज प्रतिषेध , सूचना का अधिकार, बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम - प्रीलिटिगेशन वाद एवं स्थायी लोक अदालत की क्षेत्राधिकारिता उसके अ‌र्न्तगत आने वाली जनोपयोगी सेवाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी। मुकुन्द मल्होत्रा द्वारा जनता को उसके अधिकारों के प्रति जागरुक करते हुए आय, जाति प्रमाण- पत्र आदि बनवाने की प्रक्रिया के सम्बन्ध में बताया। सीओ सिटि कल्याण सिंह ने पुलिस व्यवस्था व कार्य प्रणाली के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जनता से कानून एवं यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया।

इस मौके पर अबरार अहमद, वीरेन्द्र सिंह लेखपाल, हुकुम सिंह श्रीवास प्रधान पति, हरगोविन्द लल्ला, कोमल सिंह यादव व जाहर सिंह उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.