Move to Jagran APP

सूबेदार दम्पति कमरे में मृत पड़े मिले

पुलिस व परिजन मान रहे आत्महत्या झाँसी : प्रेमनगर क्षेत्र के खाती बाबा ट्यूबवेल रोड पर आज सुबह उस

By Edited By: Published: Thu, 30 Oct 2014 01:29 AM (IST)Updated: Thu, 30 Oct 2014 01:29 AM (IST)
सूबेदार दम्पति कमरे में मृत पड़े मिले

पुलिस व परिजन मान रहे आत्महत्या

loksabha election banner

झाँसी : प्रेमनगर क्षेत्र के खाती बाबा ट्यूबवेल रोड पर आज सुबह उस समय सनसनी फैल गयी, जब वहाँ स्थित एक मकान के कमरे में एक दम्पति मृत पड़े मिले। सूचना पाकर एसएसपी शिवसागर, सीओ (सदर) आरपी सिंह, थानाध्यक्ष संजय यादव व फिंगर प्रिण्ट एक्सपर्ट टीम मौके पर पहुँच गई। पुलिस व परिजनों का मानना है कि दोनों ने ़जहर खाकर आत्महत्या की है।

प्रेमनगर खाती बाबा ट्यूबवेल रोड निवासी 52 वर्षीय राजेन्द्र चौधरी गुवाहाटी (असम) आइटीवीपी में सूबेदार बीआरओ के पद पर कार्यरत थे। उनका 26 वर्षीय पुत्र पुष्पेन्द्र सिंह दिल्ली में एमबीबीएस का रहा था, जबकि उनकी पत्‍‌नी घर पर अकेली रहती थी। दीपावली के अवकाश पर राजेन्द्र व पुष्पेन्द्र घर पर आये हुये थे। पुष्पेन्द्र ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात लगभग 10 बजे तीनों ने एक साथ भोजन किया और अपने कमरे में चले गये। आज सुबह काफी देर तक जब उसके पिता राजेन्द्र व माँ राजकुमारी अपने कमरे से नहीं निकले, तो वह उनके कमरे में गया। यहाँ की स्थिति देख उसके होश उड़ गए- दोनों ही मृत अवस्था में पड़े हुए थे। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। एसएसपी शिवसागर सिंह के अनुसार प्रथम दृष्टया घटना का कारण ़जहर खाकर आत्महत्या करना पाया गया है।

खदान में दबने से युवक की मौत

झाँसी : टीकमगढ़ के ग्राम हीरा नगर निवासी राजा पुत्र लखन बीते दिवस खदान पर मिट्टी लेने गया था। वह खदान के अन्दर फावड़े से मिट्टी खोद रहा था, तभी अचानक खदान धस गयी और राजा मिट्टी में दब गया। कुछ दूर खड़े लोग उसे निकालने के लिए दौड़े। उसे अचेतावस्था में मेडिकल कॉलिज लाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

स्कॉर्पियो की टक्कर से साइकिल चालक की मौत

झाँसी : सीपरी बा़जार के पाल कॉलनि निवासी भगवानदास पुत्र बुद्धू कुशवाहा 21 अक्टूबर (धनतेरस) को दीपक रखने के लिए सिद्धेश्वर मन्दिर जा रहा था, तभी महिला पॉलिटेक्निक के पास राजमार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। उसे गम्भीर हालत में मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया गया, जहाँ आज उसकी मौत हो गयी।

ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात की मौत

सीपरी बा़जार क्षेत्र के आइटीआइ के समीप रेलवे लाइन पर आज एक 45 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेन से कटने के कारण मौत हो गयी। सूचना पाकर पुलिस व जीआरपी मौके पर पहुँची और उसके शिनाख्त का प्रयास किया, पर सफल नहीं हो सकी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.