Move to Jagran APP

इशारों-इशारों में बहुत कुछ कह गए बाबा

By Edited By: Published: Mon, 21 Apr 2014 11:52 PM (IST)Updated: Mon, 21 Apr 2014 11:52 PM (IST)
इशारों-इशारों में बहुत कुछ कह गए बाबा

झाँसी : कभी योग, कभी गीत तो कभी नारों के उद्घोष से। योग गुरू बाबा रामदेव ने इशारों-इशारों में जनता को योग के साथ राजनीति के आसन सिखा दिए। लगभग एक घण्टे मंच पर रहे बाबा ने निरोगी शरीर के लिए कई योग क्रियाएं बताई, तो स्वस्थ्य लोकतन्त्र के लिए राष्ट्रवाद के नाम पर वोट देने की अपील भी की।

loksabha election banner

एसपीआइ में आयोजित योग दीक्षा एवं राष्ट्र निर्माण सभा में लगभग पौने दो घण्टे की देरी से पहुँचे बाबा रामदेव ने प्रार्थना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। वन्दे मातरम्, इंकलाब जिन्दाबाद जैसे ओजस्वी नारे लगाकर माहौल बनाते हुए बाबा ने कहा कि जो संकट महारानी लक्ष्मीबाई के समय था, वही आज भी है। उन्होंने अपनी हर बात जनता के मुँह से कहलवाते हुए पूछा- परिस्थितियाँ बदलनी चाहिए या नहीं? काला धन वापस आना चाहिए या नहीं? भ्रष्टाचार, बेरो़जगारी, महँगाई खत्म होनी चाहिए या नहीं? बाबा के मनचाहे जवाब जनता ने जोर-शोर से दिए भी। बाबा ने कहा कि योग भी करना है और देश को भी बचाना है। बाबा रामदेव ने मुरारी बापू के उस वचन को भी आगे बढ़ाया, जिसमें उन्होंने कहा था कि सन्त उग्र नहीं होते। लगभग एक घण्टा मंच पर रहे बाबा रामदेव ने इशारों-इशारों में कई बार केन्द्र सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए लोगों से देश को बचाने का आह्वान किया। 'बुरे दिन जाने वाले हैं, अबकी बार.' जैसे नारे लगाकर उन्होंने बिना कुछ कहे ही जनता से सबकुछ कहलवा दिया। इससे पहले मंच पर कवि मनवीर मधुर ने ओजस्वी गीत सुनाए, तो संगीतकार वीरेन्द्र 'मधुर' ने भजनों के माध्यम से धार्मिक रस घोला। कार्यक्रम के समापन पर बाबा ने 'उठो जवान देश की वसुन्धरा पुकारती है..' गीत के माध्यम से भी बहुत कुछ कहा। कार्यक्रम आयोजक पतंजलि योग समिति, किसान पंचायत, युवा भारत महिला पतंजलि योग समिति की ओर से बाबा का स्वागत किया गया। मऊरानीपुर के वीके गुप्ता ने गदा व मुकेश नायक ने फरसा भेंट किया। रविकान्त दुबे ने बाबा को साफा पहनाया। इस अवसर पर हरीश, कृष्णा कुमारी, प्रेमवती, शशि, राजकुमारी ने भी पुष्पगुच्छ भेंट किए। इस दौरान सुरक्षा का कड़ा पहरा रहा, तो प्रशासनिक अधिकारी भी कार्यक्रम पर ऩजर रखे रहे।

बीच में बॉक्स

:::

फोटो : 21 एसएलआर 24

:::

निरोगी काया के लिए बताई योग क्रियाएं

झाँसी : योग गुरू बाबा रामदेव द्वारा मंच पर की गई योग क्रियाओं ने लोगों को हैरान कर दिया। प्राणायाम से शुरू करते हुए बाबा ने आलोम-विलोम, शीर्ष आसन, शीर्ष आसन में पद्मासन, सर्वाग आसन, चक्राश आसन, मयूर आसन, हनुमान दण्ड की योग क्रियाएं सिखाई। मैदान में बैठे लोगों ने भी उनके साथ योग क्रियाएं कीं। बाबा ने कहा कि रो़ज सुबह योग करने के बाद व्यक्ति को बीमारी पर एक रुपया भी ख़्ार्च नहीं करना पड़ेगा। बाबा ने एक्यूप्रेशर पद्धति को समझाते हुए हथेली के एक-एक पॉइण्ट को दबाने से दूर होने वाली बीमारियों के बारे में भी बताया। मोटापा घटाने के लिए उन्होंने अनाज बन्द कर चने की रोटी और मूँग की दाल का सेवन करने की सलाह दी।

वोट देने की अपील

बाबा रामदेव ने लोगों से शत-प्रतिशत वोट देने की अपील करते हुए कहा कि जो वोट नहीं देता है, वह सवा सौ करोड़ लोगों को दु:ख देने का पाप करता है। इस बार इस संकल्प के साथ वोट करें कि संसद में एक भी भ्रष्ट सांसद नहीं पहुँच पाए।

शॉर्ट सर्किट से मची हलचल

योग शिविर में उस समय हलचल मच गई, जब शॉर्ट सर्किट से ़जमीन पर बिछा मेट्रस सुलगने लगा। दरअसल, कार्यक्रम में विद्युत व्यवस्था के लिए ़जमीन पर विद्युत तार बिछाते हुए उस पर दरी व मेट्रस बिछाई गई थी। इसी बीच एक जगह स्पार्किंग होने से यह सुगलने लगी। हालाँकि कोई बड़ी घटना नहीं हुई।

:::

फोटो : 21 एसएलआर 17

:::

'नादान शहजादे' का क्या करेगी अमेठी : रामदेव

0 सोनिया गाँधी पर भी साधे निशाने

झाँसी : भारत स्वाभिमान यात्रा के माध्यम से देशभर में राष्ट्रवाद की अलख जगा रहे बाबा रामदेव ने एक बार फिर सोनिया व राहुल गाँधी पर सीधा हमला बोला। सोनिया द्वारा राहुल को अमेठी के हवाले करने के बयान पर कटाक्ष करते हुए बाबा ने कहा कि ऐसे 'नादान शहजादे' का अमेठी की जनता क्या करेगी।

योग शिविर में आड़े आ रही आचार संहिता की दीवार को तोड़ते हुए पत्रकारों के सामने वे खुलकर आ गए। भाजपा प्रत्याशी उमा भारती के साथ पत्रकारों से रू-ब-रू होते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा को बाबा जेल नहीं भिजवाएंगे, बल्कि उनके कर्म ही उन्हें जेल भेज देंगे। उन्होंने सवालिया अन्दा़ज में कहा- 1 लाख रुपए से 5 साल में 224 करोड़ रुपए कमाने वाले सोनिया के दामाद ने यह जादुई करिश्मा कैसे किया? उन्होंने कहा कि देशभक्त मुसलमानों का भाजपा ने हमेशा से ही सम्मान किया है। मुसलमानों का ह़क तो कांग्रेस ने छीना है। प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए बाबा ने कहा कि उन्होंने लोकतन्त्र की गरिमा गिराई है। वार्ता के दौरान उमा भारती पूरी तरह से खामोश रहीं। बाबा के कार्यक्रम में देरी और प्रशासनिक अड़ंगों पर सवाल पूछने पर उमा ने कहा कि इसका जवाब जनता देगी। इस अवसर पर विधायक रवि शर्मा, महानगर अध्यक्ष संजीव श्रृंगीऋषि, प्रदीप सरावगी समेत तमाम भाजपाई मौजूद रहे।

बुन्देलखण्ड राज्य जल्द बनेगा

बाबा रामदेव ने कहा कि बुन्देलखण्ड के लोगों को न्याय मिलना चाहिए। भाजपा छोटे राज्यों की पक्षधर है और अगर ़जरूरत पड़ी तो बुन्देलखण्ड राज्य बनाने में देर नहीं की जाएगी।

फाइल: 5 : राजेश शर्मा

21 अप्रैल 2014

समय : 11.20 बजे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.