Move to Jagran APP

सड़क पर गूँज रही वोट अवश्य डालने की अपील

By Edited By: Published: Sun, 06 Apr 2014 01:08 AM (IST)Updated: Sun, 06 Apr 2014 01:08 AM (IST)
सड़क पर गूँज रही वोट अवश्य डालने की अपील

झाँसी : दैनिक जागरण की पहल पर चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली, गोष्ठी व घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। आज प्रेमनगर क्षेत्र में साई सेवा समिति के तत्वावधान में जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके साथ ही कई स्कूली बच्चों ने भी रैली निकाल वोट देने की अपील की।

loksabha election banner

साई सेवा समिति के तत्वावधान में प्रेमनगर क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। देव श्रीवास एवं रवि जिझौतिया के नेतृत्व में थाना प्रेमनगर से रैली का शुभारम्भ हुआ। नैनागढ़, हाता प्यारे लाल, हीरापुरा, मनोहरपुरा आदि क्षेत्रों में रैली ने भ्रमण किया और स्कूली बच्चों ने जोरदार नारेबाजी कर लोकतन्त्र के सबसे बड़े महायज्ञ में आहूति देने की अपील की। इस अवसर पर देवराज गौतम, मुकुल श्रीवास, सन्दीप अहिरवार, ओम प्रकाश पाल, आनन्द श्रीवास्तव, आदेश चतुर्वेदी, माजिद अली, मनोज नामदेव, सागर सिंह, अवधेश, मोनू श्रीवास, सलमान खान, धीरज शाक्य, आकाश अहिरवार, दुर्गेश शाक्या, इंजमाम, फैजान, शाहरुख, उदय सिंह, अन्नू साहू, योगेश शाक्या, अमित ठाकुर, सनी वर्मा आदि उपस्थित रहे।

- मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत साक्षर भारत कार्यक्रम में कार्यरत प्रेरकों की बैठक ़िजला बेसिक शिक्षा अधिकारी के मुख्य आतिथ्य एवं ़िजला लोक शिक्षा समिति के पूर्णकालिक अधिकारी दीपक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बीएसए ने प्रेरकों को राजस्व ग्रामों एवं मजरों में चौपाल व रैली के माध्यम से मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। नगर शिक्षा अधिकारी ने कहा कि एक प्रेरक अगर 10 मतदाताओं को जागरूक करता है, तो मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी होगी। इसके बाद प्रेरकों ने रैली निकालते हुए मतदाताओं को जागरूक भी किया। इस अवसर पर दिनेश कुमार नामदेव, उमेश कुमार, राजकुमार सिंह, सुशील कुमार, लक्ष्मी प्रसाद, सपना सेन आदि उपस्थित रहे।

स्कूलों ने निकाली रैली, बच्चों ने लगाए नारे

मतदाता जागरूकता अभियान की बागडोर स्कूली बच्चों ने सँभाल ली है। सड़कों पर उतरकर उन्होंने नारेबाजी की और मतदाताओं से वोट देने की अपील की। इस दौरान उर्मिला कॉन्वेण्ट जूनियर हाईस्कूल राजगढ़, प्राथमिक विद्यालय बम्हरौली एवं कस्तूरबा विद्यालय आवासीय, गौतम बुद्ध पब्लिक स्कूल राजगढ़, प्राथमिक विद्यालय शारदा सदन नगर क्षेत्र, प्राथमिक विद्यालय शीला, आलोक पब्लिक स्कूल राजगढ़, प्राथमिक विद्यालय राजापुर प्रथम, पूर्व माध्यमिक, प्राथमिक विद्यालय धनौरा, प्राथमिक विद्यालय कन्या बड़ागाँव, प्राथमिक विद्यालय छनियापुरा, जूनियर हाइस्कूल सिमरधा नगर क्षेत्र, न्यू सरस्वती विलेज कॉन्वेण्ट बिजौली, प्राथमिक विद्यालय गौंची बबीना रूरल के बच्चों ने रैली निकालते हुए मतदाताओं को जागरूक किया।

फाइल : 3 : राजेश शर्मा

5 अप्रैल 2014

समय : 8.35 बजे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.