Move to Jagran APP

उर्स में जायरीनों ने की चादरपोशी

By Edited By: Published: Sun, 29 Jan 2012 10:03 PM (IST)Updated: Sun, 29 Jan 2012 10:03 PM (IST)
उर्स में जायरीनों ने की चादरपोशी

जौनपुर: दरगाह हमजा चिश्ती का 536 वां उर्स पचहटिया स्थित दरगाह पर बड़े ही अकीदत के साथ रविवार को मनाया गया। इस मौके पर भारी संख्या में पहुंचे जायरीनों ने वहां चादरपोशी किया।

prime article banner

इस मौके पर विधान परिषद सदस्य प्रभावती पाल ने कहा कि शिराजे हिन्द सूफी सन्तों का शहर रहा है। यहां सभी धर्म और मजहब के लोग आपसी तालमेल रखते हैं। इस मौके पर पूर्व सांसद पारसनाथ यादव, निवर्तमान पालिका परिषद अध्यक्ष दिनेश टन्डन आदि उपस्थित थे। इसके बाद महफिले शमां का आगाज हुआ। इसमें जनपद ही नहीं गैर जनपद के कौव्वालों ने बाबा की शान में नातिया कौव्वाली पेश किया। इस मौके पर वहां मेले जैसा दृश्य था। तमाम तरह की दुकानें लगी थी और बच्चों के लिए झूला आदि भी रहा। अन्त में शब्बीर कुरैशी ने आभार व्यक्त किया।

उधर शनिवार की शाम शाही किला गेट मस्जिद मे जलसा सीरतुन्नवी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ कारी इसरार ने किया। इस मौके पर मौलाना कलाम, हफीज जौनपुरी, मौलाना आरिफ, असआद अहमद, वसीम अहमद आदि ने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में तारिक इकबाल, नुरुद्दीन अन्सारी, हारुन रशीद, मो.रफी, कलीम आदि उपस्थित थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.