Move to Jagran APP

दो दिनों में 8714 गर्भवती महिलाओं की जांच

जौनपुर: मातृत्व सप्ताह की समीक्षा बैठक गुरुवार की रात जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता मे

By Edited By: Published: Fri, 21 Oct 2016 06:31 PM (IST)Updated: Fri, 21 Oct 2016 06:31 PM (IST)
दो दिनों में 8714 गर्भवती महिलाओं की जांच

जौनपुर: मातृत्व सप्ताह की समीक्षा बैठक गुरुवार की रात जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में हुई। इसमें अभियान के प्रगति की समीक्षा की गई। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि दो दिनों में 8714 महिलाओं की जांच की गई। इसके अलावा अस्पताल में प्रसव कराने, प्रसव के बाद बच्चे को स्तनपान कराने, आंगनबाड़ी केन्द्र पर एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी द्वारा गर्भवती महिलाओं को एमसीपी कार्ड सहित आठ ¨बदुओं पर सभी पर्यवेक्षणीय अधिकारी से सूचना की जानकारी प्राप्त किया।

prime article banner

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि 19 अक्टूबर की कार्यवाही में कुल 4364 गर्भवती महिलाओं के लक्ष्य के सापेक्ष 4433 की जांच की गई। विकास खंडों में 121 हाईरिस्क गर्भवती महिलाएं पाई गईं। इसी प्रकार आधार कार्ड 2752 तथा बैंक खाता 2667 का खोला गया। वहीं 20 अक्टूबर को 4133 लक्ष्य के सापेक्ष 4281 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। वहीं 145 गर्भवती महिलाएं हाईरिस्क पाई गईं। इसी प्रकार आधार कार्ड 2854 तथा बैंक खाता 2690 का खोला गया।

बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके शर्मा, उपायुक्त मनरेगा एसएन पाण्डेय, सीवीओ डा. वीरेंद्र ¨सह, सहायक अभि.लघु सिचाई उमाकांत तिवारी, डीपीएम सत्यव्रत त्रिपाठी के अलावा सभी चिकित्साधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.