Move to Jagran APP

बिजली के लिए 589 करोड़ का प्रस्ताव पास

जौनपुर : डिस्ट्रिक्ट इलेक्ट्रिसिटी कमेटी की बैठक सोमवार को सांसद डा.केपी ¨सह की अध्यक्षता में हुई। इ

By Edited By: Published: Mon, 06 Jul 2015 08:08 PM (IST)Updated: Mon, 06 Jul 2015 08:08 PM (IST)
बिजली के लिए 589 करोड़ का प्रस्ताव पास

जौनपुर : डिस्ट्रिक्ट इलेक्ट्रिसिटी कमेटी की बैठक सोमवार को सांसद डा.केपी ¨सह की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान बिजली की समस्याओं को लेकर 589.47 करोड़ रुपये का प्रस्ताव पास किया गया। जिसमें मजरों में विद्युतीकरण, फीडर पृथकीकरण, सांसद आदर्श ग्राम योजना संबंधित विभिन्न प्रस्ताव दिए गए। विद्युतीकरण का कार्य राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अन्तर्गत लिया जा चुका है।

prime article banner

समस्त विद्युतीकृत मजरों का विद्युतीकरण के लिए 149.79 करोड़, फीडर पृथक्कीकरण 258.47 करोड़, सिस्टम स्ट्रेन्थ¨नग, आगमेंटेंशन 86.72 करोड़, सांसद आदर्श ग्राम योजना 1.14 करोड़, मीट¨रग में 93.25 करोड़ खर्च किए जाएंगे। समस्त अविद्युतीकरण मजरों के विद्युतीकरण का कार्य कुल ग्राम 3385, कुल मजरे 13 हजार 628, विद्युतीकरण पूर्णतया 282 व तीन हजार 6 मजरा के विद्युतीकरण का कार्य राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अन्तर्गत लिया जा चुका है। दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत शेष मजरे दस हजार 340 के विद्युतीकरण का कार्य प्रस्तावित है। इस योजना के अन्तगत जनपद के विकास खंडवार निम्नवत मजरों के विद्युतीकरण का कार्य प्रस्तावित है। जिनमें बदलापुर के 915, बक्शा में 754, बरसठी में 244, धर्मापुर में 86, डोभी में 445, जलालपुर में 260, करंजाकला 436, केराकत में 317, खुटहन में 613, मछलीशहर में 499, महराजगंज में 664, मड़ियाहूं में 584, मुंगराबादशाहपुर में 459, मुफ्तीगंज में 312, रामनगर में 699, रामपुर 515, शाहगंज में 401, सिकरारा में 640, सिरकोनी में 154, सुईथाकला में 441, सुजानगंज में 502 मजरों में विद्युतीकरण का कार्य प्रस्तावित है।

सांसद आदर्श ग्राम योजना में कराए जाने वाले कार्यो का विवरण दिया गया।

इस मौके पर सांसद केपी ¨सह, जिला पंचायत अध्यक्ष शारदा चौधरी, विधायक मुंगराबादशाहपुर सीमा द्विवेदी, सांसद मछलीशहर प्रतिनिधि विजयचंद्र पटेल, नगर विधायक प्रतिनिधि खुर्शीद अहमद, डीडीओ तेज प्रताप मिश्र, अधीक्षण अभियंता विद्युत आरएन ¨सह आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.