Move to Jagran APP

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सेवा समाप्त

जौनपुर: जनपद के सभी तहसीलों में मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया। यहां 521 जन शिकायती पत्रों

By Edited By: Published: Tue, 19 May 2015 08:46 PM (IST)Updated: Tue, 19 May 2015 08:46 PM (IST)
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सेवा समाप्त

जौनपुर: जनपद के सभी तहसीलों में मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया। यहां 521 जन शिकायती पत्रों में 128 मामलों का ही निस्तारण हो सका, जबकि 398 फरियादी मायूस होकर लौट गए। बदलापुर तहसील में जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने करनपुर गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सेवा समाप्त करने का निर्देश डीपीओ पवन कुमार को दिया। डीएम ने यह कार्रवाई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा की गई अभद्रता पर किया।

prime article banner

जिलाधिकारी से ऊदपुर घाटमपुर गांव से आए लोगों ने शिकायत किया। समाजवादी पेंशन अपात्रों को दिए जाने का आरोप लगाया। पेंशन के लिए आए फरियादियों की जांच कराई। पूजन विश्वकर्मा ने बदलापुर बाजार में हैंडपंप खराब होने तथा पीला पानी देने की शिकायत की। सहायक अभियंता जल निगम द्वारा जांच कराया जिसमें पाइप खराब होने पर बीडीओ बदलापुर द्वारा तत्काल हैंडपंप रीबोर कराने का कार्य प्रारंभ कराया। डीएम ने इसी प्रकार 39 अधिकारियों को मौके पर जाकर जांच कर तत्काल ही आख्या देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समय सीमा के भीतर आख्या न देने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.प्रसन्न कुमार की देखरेख में आठ विकलांगों को प्रमाण पत्र जारी किया गया। तहसील दिवस के बाद लंबित शिकायतों की समीक्षा विभागवार की।

एसडीएम केराकत सुशील श्रीवास्तव ने कुटुंब रजिस्टर की नकल हेतु कई माह से ब्लाक का चक्कर लगा रहे फरियादी की शिकायत पर मुफ्तीगंज एडीओ को कड़ी फटकार लगाई साथ ही संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी को तलब कर अपने सामने ही कुटुंब रजिस्टर की नकल दिलवा दिया। वरासत के लिए दौड़ रहे लाल बहादुर को तत्काल खतौनी की नकल उपलब्ध करवाया।

सड़क को लेकर डीएम से मिले व्यापारी

बदलापुर : कस्बे के व्यवसायियों ने जर्जर सड़क व नाली बनाए जाने के लिए डीएम भानु चंद्र गोस्वामी को मंगलवार को ज्ञापन सौंपा।

अधिवक्ता लक्ष्मीशंकर के नेतृत्व में व्यापारियों ने डीएम को बताया कि चंदन शहीद बाईपास मार्ग कस्बे का इकलौता बाइपास है लेकिन एक दशक से सड़क खंदक में तब्दील है। व्यापारी ईट मंगवाकर गड्ढों को पटवा कर किसी ढंग से लोग आ जा रहे हैं। सड़क किनारे बनी नाली भी टूट चुकी है अथवा पट गई है। इससे लोगों के घरों का गंदा पानी सड़क पर बहता है। व्यापारियों ने अविलंब सड़क व नाली का निर्माण जनहित में कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में राम आसरे साहू, सुनील कुमार, राकेश प्रचेता, राजेश, बृजेंद्र कुमार गौतम, बसंत लाल आदि थे।

आंकड़ों पर एक नजर

तहसील-प्रार्थना पत्र-निस्तारित

मछलीशहर-120-15

बदलापुर-107-21

केराकत-92-53

मड़ियाहूं-76-20

सदर-70-13


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.