जौनपुर जंक्शन व सिटी पर छह और ट्रेनों का हो ठहराव
जौनपुर : जौनपुर जंक्शन और सिटी स्टेशन से गुजरने वाली छह और ट्रेनों के ठहराव की मांग की जा रही है। इस

जौनपुर : जौनपुर जंक्शन और सिटी स्टेशन से गुजरने वाली छह और ट्रेनों के ठहराव की मांग की जा रही है। इसके लिए मार्निग वाकर्स एसोसिएशन आगे आया है।
एसोशिएशन के सदस्यों ने सांसद डा.केपी सिंह के माध्यम से रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा को मांग पत्र भी प्रेषित किया है।
प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि अन्य जनपदों से ज्यादा जौनपुर से यात्री ट्रेनों से सफर करते है। ऐसे में ओखा, गोहाटी, टाटा, अमृतसर आने-जाने में दिक्कतें होती है। यदि जौनपुर जंक्शन से ओखा से गोहाटी आने वाली द्वारिका एक्सप्रेस अप और डाउन तथा सिटी स्टेशन से वाराणसी से जम्मूतवी जाने वाली ट्रेन बेगमपुर और अप तथा डाउन राजधानी एक्सप्रेस अप डाउन तथा राजधानी एक्सप्रेस अप और डाउन का ठहराव सुनिश्चित कराया जाए तो दिक्कतें समाप्त हो जाएंगी।
सांसद के माध्यम से भेजे गए पत्रक में फरवरी तक ठहराव सुनिश्चित कराने की घोषणा किए जाने की भी मांग किया है। प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष वीके प्रधान, सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, डा.क्षितिज शर्मा आदि शामिल थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।