Move to Jagran APP

निगरानी टीमों को चलचित्र से प्रशिक्षण

By Edited By: Published: Fri, 18 Apr 2014 09:44 PM (IST)Updated: Fri, 18 Apr 2014 09:44 PM (IST)
निगरानी टीमों को चलचित्र से प्रशिक्षण

जौनपुर : आदर्श आचार संहिता के निगरानी के लिए गठित टीमों को शुक्रवार को प्रेक्षागृह में प्रशिक्षण दिया गया।

loksabha election banner

प्रभारी अधिकारी व्यय सेल संजय राय ने सभी को चलचित्र के माध्यम से विस्तार से जानकारी दिया। जौनपुर के व्यय प्रेक्षक विजयंत सिंह और मछलीशहर के यशोव‌र्द्धन पाठक ने कहा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने वालों पर तत्काल कार्यवाही की जाए।

व्यय प्रेक्षक द्वय ने कहा कि जांच और जब्त करने की पूरी घटना की वीडियोग्राफी कराई जाएगी जिसकी फिल्म रोजाना देखी जाएगी। साथ ही तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

इसके पहले प्रेक्षक द्वय ने सभी टीमों के साथ बैठक भी किया। डीएम सुहास एलवाई और एसपी हैप्पी गुप्तन ने सभी प्रकार की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करने की बात कही।

इस दौरान उप निर्वाचन अधिकारी राधेश्याम, अपर पुलिस अधीक्षक द्वय ओपी पांडेय, रामजी सिंह यादव, सिटी मजिस्ट्रेट राम नरेश पाठक आदि उपस्थित थे।

आय कर विभाग की भी है नजर

प्रत्याशियों के खर्च पर आय कर विभाग की भी नजर है। जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि आय-व्यय से संबंधित शिकायत आयकर अधिकारी पंकज श्रीवास्तव के मोबाइल नम्बर 8005445813 तथा आयकर निरीक्षक 8005446417 तथा व्यय प्रभारी संजय राय 9450264636 पर शिकायत की जा सकती है।

तो क्यों बुला लिया

प्रेक्षागृह में सभी निगरानी टीमों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था। दोपहर मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक यशोव‌र्द्धन पाठक, डीएम के साथ प्रशिक्षण व्यवस्था का हाल जान रहे थे। उन्होंने प्रेक्षागृह में काफी कम संख्या होने का कारण पूछ लिया। इसके बाद उन्होंने पूछा कि प्रशिक्षण सभी को दिया जा चुका है। जिस पर जवाब मिला कुछ को अभी नहीं दिया जा सका है। जिसे सुन वह भड़क उठे और बोल पडे़ तब क्यों बुला लिया। यह सुन अन्य अधिकारी गण सकते में आ गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.