Move to Jagran APP

सामाजिक समरसता और समानता के पक्षधर थे डा. अंबेडकर

उरई, जागरण संवाददाता : संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर म

By Edited By: Published: Tue, 06 Dec 2016 06:49 PM (IST)Updated: Tue, 06 Dec 2016 06:49 PM (IST)
सामाजिक समरसता और समानता के पक्षधर थे डा. अंबेडकर

उरई, जागरण संवाददाता : संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर मंगलवार को विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। डा. अंबेडकर को सामाजिक समरसता और समानता का पक्षधर बताते हुए लोगों ने कहा कि संविधान में उन्होंने दलित-शोषित तबके के उत्थान का हक प्रदान किया।

loksabha election banner

कांग्रेसियों ने अंबेडकर प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

उरई : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौराहा स्थित डा. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत सभा का आयोजन किया। जिलाध्यक्ष चौ. श्याम सुंदर और शहर अध्यक्ष डॉ. रेहान सिद्दीकी ने कहा कि बाबा साहब विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, समाजशास्त्री, मानव विज्ञानी, दार्शनिक, समाज सुधारक एवं भारत के संविधान के शिल्पकार थे। छुआछूत को खत्म करने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व में समतामूलक समाज की स्थापना करते हुए दलितों को आरक्षण की व्यवस्था कराई। अशोक द्विवेदी, केके गहोई, अमित पांडेय, सुरेश शांडिल्य ने कहा कि बाबा साहब ने सर्वसमाज के हितों की रक्षा के लिए बात की लेकिन वर्तमान केंद्र सरकार समाज को जाति, धर्म, वर्ग एवं संप्रदाय में बांटने का काम कर रही है। आज से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित विभाग द्वारा अटरिया गांव से दलित यात्रा की शुरुआत की गई। संतराम नीलांचल, महेश्वर दोहरे, अखिलेश चौधरी ने कहा कि एक दिन में एक गांव के दलितों को समझाने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर रामेश्वर दयाल दीक्षित, राजीव नारायण मिश्रा, सरोज वर्मा, गुलाब खान, राजीव तिवारी, अशोक सक्सेना, बबलू, वीरेंद्र दीक्षित, गयाप्रसाद राजपूत समेत कई लोग मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मशांति हेतु प्रार्थना करने के साथ ही उनको भी श्रद्धांजलि दी।

शोषितों के मसीहा थे डा. अंबेडकर

उरई : बाबा साहब डा. अंबेडकर दलितों, शोषितों, वंचितों के मसीहा थे। उन्होंने इन वर्गों के उत्थान के लिए जीवन भर संघर्ष किया और अपने हक के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा दी। यह बात बहुजन समाज पार्टी के झांसी मंडल के मुख्य जोन कोआर्डिनेटर भूपेंद्र आर्या ने रघुवीर धाम में आयोजित कार्यक्रम में कही। जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शिरोमणि, हीरालाल चौधरी, कमल दोहरे, रवींद्र ¨सह राजावत, अजय ¨सह पंकज, रामदुलारे कुशवाहा ने कहा कि आज वंचित तबके को जो कुछ अच्छा मिला है वह बाबा साहब के प्रयासों का ही परिणाम है। इस मौके पर ज्ञान¨सह खंगार, सुखदेव पाल, राघवेंद्र टिमरों, अनिल पटेल, मनमोहन, बृजेश वाल्मीकि, श्रीपाल, राजीव भाटिया, जितेंद्र ¨सह कुशवाहा, विनोद अहिरवार, माताप्रसाद, मनीष आनंद, जावेद अख्तर समेत कई लोग मौजूद रहे। इससे पहले बसपा कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौराहे स्थित डा. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

महान पुरोधा थे डा. अंबेडकर

उरई : समाजवादी पार्टी द्वारा जिला कार्यालय पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जिलाध्यक्ष वीरपाल ¨सह यादव ने कहा कि बाबा साहब डा. अंबेडकर भारतीय समाज के महान पुरोधा एवं पथ प्रदर्शक थे। उनका योगदान भारतीय संघ की एकता एवं अखंडता के लिए अभूतपूर्व है। इस मौके पर शिवराम ¨सह कुशवाहा, चौ. विष्णुपाल ¨सह, लाखन कुशवाहा, चुन्ना हुसैन, अकबर अंसारी, मोहन पांचाल, तेजप्रताप ¨सह यादव, अजीत यादव, रामकुमार ¨सह, सुरजीत ¨सह मौजूद रहे।

बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प

दलित संघर्ष मोर्चा द्वारा मैत्री बुद्ध विहार बघौरा में आयोजित सभा में उपस्थित लोगों ने बाबा साहब के सामाजिक समरसता, मानवीय मूल्यों के दर्शन को याद कर उनके उद्देश्यों को पूर्ण करने का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष पंकज सहाय और भिक्षु धमशील भंते ने कहा कि आज गरबी, दलित, मुस्लिम, पिछड़ा वर्ग जो मुख्य धारा में जुड़ चुके हैं वह सब बाबा साहब की देन है। उनका जीवन सदैव शोषितों को संभालने के लिए संघर्षशील रहा। इस मौके पर नरेंद्र प्रताप ¨सह, छुन्ना पाल, अशोक बौद्ध, कालका प्रसाद, राहुल जाटव, डा. नरेंद्र कुमार, राजा जाटव मौजूद रहे।

जीएस फोर ने दी श्रद्धांजलि

संत गाडगे श्रीवास समाज सेवा समिति (जीएस फोर) ने भी डा. अंबेडकर को उनके परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित उनको याद किया। इस मौके पर अध्यक्ष अजय प्रकाश, धर्मपाल, मुकेश, महेंद्र, धर्मेंद्र, रामहेत वर्मा, गुड्डू भइया, अखिलेश, डा. राजेश मौजूद रहे।

डा. अंबेडकर की विलक्षण प्रतिभा का पूरा देश ऋणी

बुंदेलखंड विकास फाउंडेशन द्वारा अंबेडकर पार्क में आयोजित सभा में अध्यक्ष मुकेश पाल ने कहा कि डा. अंबेडकर की प्रतिभा का पूरा देश ऋणी है क्योंकि उनके नेतृत्व में देश का संविधान सबसे कम समय में सबसे अधिक उच्च गुणवत्ता वाले कानूनों का समायोजन करके लिखा गया। इस मौके पर ¨रकू पाल, सुनील पाल, तेजप्रताप ¨सह, रवि पाल, नरेश, बाबूराम, ओमकार ¨सह, चिराग, विनोद मौजूद रहे।

वाल्मीकि समाज ने किया डा. अंबेडकर को याद

वाल्मीकि समाज द्वारा राजेंद्र नगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ जिलाध्यक्ष संतोष वाल्मीकि, भग्गूलाल वाल्मीकि, किशोरीलाल वाल्मीकि ने कहा कि वाल्मीकि समाज का जो मान-सम्मान है वह बाबा साहब की देन है। इस मौके पर पूरन, अमित, सुमित, मनोज, शिब्बू, हरी¨सह, धर्मेंद्र, जितेंद्र, राजेंद्र, दिनेश मौजूद रहे।

बहुजन मुक्ति पार्टी ने की सभा

बहुजन मुक्ति पार्टी द्वारा आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि डा. अंबेडकर ने देश में पिछड़े वर्ग की आजादी की हमेशा लड़ाई लड़ी। वर्ष 1957 के दूसरे चुनाव में बाबा साहब चुनावी मुद्दा बनाकर पिछड़े वर्ग को जागृत करने वाले थे कि उससे पहले 6 दिसंबर 1956 को उनकी शंकास्पद मृत्यु हो गई। इस मौके पर प्रेमकुमार, गोपाल महीप, रघुवीर भाटिया, शिववरन ¨सह, एलआर एटल, नाथूराम बौद्ध, अब्दुल रसीद, कारेलाल कठेरिया, जमुनादास, श्रीराम चौधरी, सुखराम ¨सह, साधना ¨सह, हेमंत आदर्श समेत कई लोग मौजूद रहे।

कैंडिल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि

एससी एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन, धम्मभूमि, आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति द्वारा परिनिर्वाण दिवस के मौके पर माहिल तालाब से डा. अंबेडकर चौराहा तक कैंडिल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस मौके पर सुंदर ¨सह शास्त्री, केके शिरोमणि, मिस्टर ¨सह, रामगोपाल वर्मा, डा. देवेंद्र, वीरेंद्र जाटव, महेंद्र पाल, वीरेंद्र दोहरे, जितेंद्र गौतम, आरएन गौतम, रामप्रकाश गौतम, टीआर मौर्या समेत कई लोग मौजूद रहे। सन इराज इंटर कालेज भी श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर डा. अंबेडकर को याद किया गया। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उजागरलाल दोहरे, रामप्रकाश गुप्ता, पवन गुप्ता, मूलचंद्र राजपूत, रामप्रताप सेंगर, कासिम, विजय यादव, ऊषा द्विवेदी, संध्या मिश्रा, स्नेहा द्विवेदी, प्रिया गुप्ता, निधि राजपूत, प्रिया शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.