Move to Jagran APP

हड़ताल से तार-तार हुईं व्यवस्थाएं

उरई, जागरण संवाददाता : जनपद में केन्द्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर बुधवार को हड़ताल पर रहे कर्मियो

By Edited By: Published: Wed, 02 Sep 2015 07:10 PM (IST)Updated: Wed, 02 Sep 2015 07:10 PM (IST)
हड़ताल से तार-तार हुईं व्यवस्थाएं

उरई, जागरण संवाददाता : जनपद में केन्द्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर बुधवार को हड़ताल पर रहे कर्मियों की वजह से सरकारी मशीनरी ठप सी हो गई। हड़ताल से आम आदमी परेशान रहा। तहसील गेट से लेकर कलेक्ट्रेट तक हर ओर हड़ताली कर्मियों का आंदोलन दिखाई दे रहा था और सभी संगठन के पदाधिकारी अपने-अपने बैनर तले केन्द्र व प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे। बाद में इन संगठनों के अगुवाकारों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अपनी मांगों को केन्द्र व प्रदेश सरकार तक भेजा। इस दौरान कर्मचारी नेताओं ने कहा कि उनकी मांगे जब तक पूरी नहीं होगी, तब तक वह आंदोलन पर रहेंगे।

loksabha election banner

.....

हड़ताल से थम गए रोडवेज बसों के पहिए

रोड ट्रांसपोर्ट शेफ्टी बिल के विरोध में उत्तर प्रदेश रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के आह्वान पर रोडवेज कर्मी हड़ताल पर रहे। जिससे जिले की परिवहन व्यवस्था ठप हो गई। कोंच व कालपी बस स्टैंड पर यात्रियों को बस नहीं मिली। इस पर उन्होंने डग्गामार वाहनों का सहारा लिया। उधर, यूनियन के पदाधिकारियों ने रोडवेज डिपो में धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को बुलंद किया। हालांकि शाम को बसें चलने लगी थी। इस मौके पर रियाजुल हक, आबिद उल्ला, संजय सचान, ठाकुर दास, इंदर ¨सह, उदय गोयल, दीपक, पीएन तिवारी, एससी तिवारी आदि मौजूद रहे।

.....

बैंकों में पड़े ताले, बाहर कर्मियों ने लगाए नारे

भारतीय स्टेट बैंक को छोड़कर पंजाब नेशनल बैंक, इलाहाबाद बैंक, इलाहाबाद ग्रामीण बैंकों के कर्मी भी सेंट्रल ट्रेन यूनियन के आह्वान पर हड़ताल रहे। कर्मियों की हड़ताल की वजह से बैंकों में काम काज ठप रहा तो एटीएम पर सुबह से लेकर शाम तक भीड़ रही। बैंक कर्मियों ने कहा कि कर्मियों का शोषण अब कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर शिव पाल ¨सह चंदेल व महावीर प्रसाद, निधि खरे, नेहा अग्रवाल आदि हड़ताल पर रहे।

....

ट्रेड यूनियन के बैनर तले गरजीं महिलाएं

आल इंडिया सेंट्रल काउ¨सल आफ ट्रेड यूनियन के बैनर तले आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, खेतिहर मजदूर मनरेगा मजदूरों ने अपनी आवाज बुलंद की। उन्होंने न्यूनतम मजदूरी 15 हजार रुपये, मनरेगा में 200 दिन काम, श्रमिकों को आवास के लिए भूमि, श्रमिक के बच्चों को मुफ्त शिक्षा व समाजिक सम्मान की मांग उठाई। इस मौके पर राम ¨सह चौधरी, राजीव कुशवाहा, संतोष कटियार, यूपी मिश्रा, चंद्र शेखर, मंजू वर्मा आदि मौजूद रहीं।

.....

शिक्षक-कर्मचारियों ने हड़ताल कर मांगी पेंशन

ट्रेड यूनियन के आह्वान पर शिक्षक व कर्मचारी हड़ताल में कूदे और तहसील परिसर के बाहर धरना देकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला। शिक्षकों व कर्मचारियों ने वर्ष, 2005 के बाद बंद पेंशन नीति को दोबारा चालू करने की मांग उठाई। कर्मियों व शिक्षकों ने कहा कि सांसद व विधायक पांच वर्ष सेवा करने के बाद जीवन भर पेंशन पा सकते हैं, तो फिर 60 और 62 वर्ष तक नौकरी करने के बाद कर्मियों व शिक्षकों को पेंशन क्यों नहीं मिल सकती। महेन्द्र भाटिया, संजय दुबे, युद्धवीर कंथरिया, नरेश निरंजन, डा. विनोद अहिरवार, सोम त्रिपाठी, अनुराग मिश्रा आदि मौजूद रहे। धरने के बाद शिक्षक व कर्मचारियों ने जुलूस निकाल कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी राम गणेश को ज्ञापन सौंपा। उधर, कर्मचारी शिक्षक मोर्चा ने भी हड़ताल का समर्थन किया। इस मौके पर हरी शंकर याज्ञिक, देवेन्द्र गुप्ता, धर्मेन्द्र कुमार बबेले, लाल ¨सह चौहान मौजूद रहे।

.....

माध्यमिक शिक्षकों ने हड़ताल को दिया समर्थन

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने केन्द्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर एक दिवसीय हड़ताल का समर्थन किया। माध्यमिक शिक्षकों ने कहा कि लोकसभा चुनाव के वक्त तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष व वर्तमान गृहमंत्री राजनाथ ¨सह ने शिक्षकों को पुरानी पेंशन नीति लागू करने का आश्वासन दिया था, लेकिन केन्द्र में सरकार बनने के बाद भी अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मौके पर अंगद ¨सह तोमर, महेन्द्र पाल ¨सह, श्याम जी शुक्ला, संजय दुबे, मोहित गुप्ता आदि मौजूद रहे।

......

बीमा कर्मियों ने धरना देकर उठाई मांगे

श्रम कानून संशोधन एवं श्रमिक विरोधी नीतियों के विरोध में बीमा कर्मियों ने भी धरना देकर अपनी मांगे उठाईं। बीमा कर्मियों ने कहा कि वर्तमान सरकार पूंजीपतियों के एजेंट के रूप में कार्य कर रही है। इसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि न्यूनतम मजदूरी 15 हजार रुपये होनी चाहिए। इस मौके पर बीके तिवारी, मेराज अहमद, श्रीराम बघेल, केके यादव, कृष्ण प्रहलाद, श्याम सुंदर, ओपी वर्मा मौजूद रहे।

.....

दवा कंपनियों के प्रतिनिधयों ने निकाला जुलूस

उत्तर प्रदेश मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन के आह्वान पर दवा प्रतिनिधि हड़ताल पर रहे। प्रांतीय सचिव प्रताप यादव की अगुवाई में दवा कंपनियों के प्रतिनिधियों ने सागर गेस्ट हाउस से कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकालकर अपनी मांगों से सबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी राम गणेश को सौंपा। श्री यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार दवा कंपनियों को बहु राष्ट्रीय कंपनियों के हवाले कर रही है, जिसका हर स्तर पर विरोध होगा। इस मौके पर सीएल प्रजापति, एसएस कटियार, प्रदीप पटेल, अतुल पाठक, मनोज पाल, श्याम साहू आदि मौजूद रहे।

.....

डाक कर्मियों ने बुलंद की आवाज

अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के आह्वान पर प्रधान डाकघर परिसर में डाक कर्मियों व जीडीएस कर्मचारी हड़ताल पर रहे। कर्मियों की हड़ताल की वजह से जनपद के डाकघर बंद रहे। डाक कर्मियों ने कहा कि उनके अधिकारों में कटौती किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर संजीव अग्निहोत्री, आदित्य कुमार मिश्रा, माता प्रसाद, रामजी सोनी आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.