Move to Jagran APP

जिले में विकास होगा प्रमुख लक्ष्य

By Edited By: Published: Thu, 17 Apr 2014 01:01 AM (IST)Updated: Thu, 17 Apr 2014 01:01 AM (IST)
जिले में विकास होगा प्रमुख लक्ष्य

उरई, जागरण संवाददाता : लोकसभा चुनाव जीतने के बाद विकास कराना पहला लक्ष्य होगा और समाज में अमन-चैन कायम रखने के लिए सर्वोच्च वरीयता के आधार पर काम किया जाएगा। यह कहना है कि कांग्रेस प्रत्याशी विजय चौधरी का। बुधवार को दैनिक जागरण के विशेष सवाल-जवाब कार्यक्रम के तहत श्री चौधरी ने लोगों के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया।

loksabha election banner

सवाल : ग्रामीण अंचल के विकास के लिए सांसद बनने पर आप क्या करेंगे? राकेश द्विवेदी, आफीसर्स कालोनी

जवाब : किसानों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से कराया जाएगा। इसके साथ ही सांसद निधि एवं शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन कराकर ग्रामीण अंचल में आधारभूत ढांचा को मजबूत किया जाएगा।

सवाल : सांसद बनने के बाद क्या आप शहर की खस्ताहाल सड़कों को शीघ्रता से बनवाएंगे?

राकेश कुमार, अंबेडकर चौराहा, उरई

जवाब : हां, सांसद निधि से उक्त समस्या का समाधान संभव नहीं है। शासन से सड़कों की निर्माण के लिए अतिरिक्त बजट लाया जाएगा और सुगम यातायात के लिए सड़कों का निर्माण कराया जाएगा।

सवाल : कालपी नगर पालिका परिषद क्षेत्र में जल कर ज्यादा क्यों लगता है? बल्लू, कालपी

जवाब : देखिए, बुन्देलखंड में जलकर का निर्धारण जल निगम करता है। सांसद बनने के बाद इस मुद्दे पर शासन स्तर पर बात कर इस मुद्दे का निस्तारण कराया जाएगा।

सवाल : कोंच नगर के विकास के लिए क्या करेंगे? सौफी मंसूरी, सागर तालाब

जवाब : कोंच में अधिक से अधिक विकास कराया जाएगा। सागर तालाब को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

सवाल : नगर में कोई अच्छा पार्क नहीं हैं? क्या आप नगर में बेहतरीन पार्क बनवाएंगे? फहीम, बजरिया उरई

जवाब : माहिल तालाब व राम कुंड पार्क को विकसित किया जा रहा है। इसके साथ ही सांसद बनने के बाद अगर जगह मिली तो जनता की मांग के अनुसार पार्क जरूर बनवाया जाएगा।

सवाल : देश की सीमा के अंदर चीन के सैनिक घुसे आ रहे हैं? आपकी कांग्रेस सरकार बनेगी तो क्या करेगी? पराग शर्मा, राजेन्द्र नगर

जवाब : यह मामला उच्चस्तरीय है। इस पर कैबिनेट ही निर्णय लेगी। हां मेरा मानना है कि इस मुद्दे पर कार्रवाई होनी चाहिए।

सवाल : ग्रामीण क्षेत्र में हैंडपंपों की कमी क्यों है? विक्की परिहार, नया पाठकपुरा

जवाब : ग्रामीण अंचल में पेयजल संकट अवश्य दूर करेंगे। इसके लिए प्रमुखता से प्रयास किया जाएगा।

सवाल : उरई-कोंच मार्ग खस्ताहाल है, इसके लिए क्या प्रयास करेंगे? नसीर अहमद, कोंच

जवाब : उरई-कोंच मार्ग अत्यधिक खस्ताहाल है। इसे सांसद बनने के बाद जल्द ही बनवाया जाएगा। जिससे सुगम यातायात की व्यवस्था लोगों को मिल सके।

सवाल : चीनी मिल बंद पड़ी है, क्या आप इसे चालू कराने के प्रयास करेंगे? डा. विजय सिंह कुशवाहा, माधौगढ़

जवाब : हां, चीनी मिल चालू कराने के लिए प्रयास किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर आंदोलन का रुख अख्तियार किया जाएगा, यह सभी बातें वक्त के साथ तय की जाएंगी।

सवाल : माधौगढ़ क्षेत्र के विकास के लिए क्या करेंगे? विक्रम

जवाब : माधौगढ़ क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था, चीनी मिल चालू कराना समेत जो भी जरूरतें वहां के लोगों की होंगी, उन्हें पूरा कराया जाएगा।

सवाल : नगरवासियों की सुविधाओं के लिए क्या करें? डा. आरआर दीक्षित

जवाब : नगरवासियों को मूलभूत सुविधाएं जरूर मिलें। इसमें कोई कमी न रहे, यही प्राथमिकता होगी।

..........

रेलवे क्रासिंग पर होगा ओवरब्रिज निर्माण

उरई : कांग्रेस प्रत्याशी विजय चौधरी का मानना है नगर में विकास की अत्यधिक जरूरत है। जालौन लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र को बुन्देलखंड में शामिल कराने, उरई नगर में यातायात समस्या के निदान के लिए रिनिया और करमेर रोड पर रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण और कोटरा क्षेत्र में पेयजल संकट को देखते हुए बेतवा नहर की सिंचन क्षमता बढ़ाने के लिए प्रस्तावित सला घाट बैराज परियोजना को मंजूरी दिलाना होगा। कालपी के ऐतिहासिक दुर्ग का अस्तित्व बचाने के लिए रक्षण भित्ति निर्माण योजना को मंजूरी दिलाना और गरौठा क्षेत्र के किसानों की सिंचाई समस्या के लिए निदान हेतु लिफ्ट सिंचाई परियोजना सबसे अहम मुद्दा होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.