Move to Jagran APP

पालिका बोर्ड की बैठक में खूब हुआ हंगामा

जागरण संवाददाता, हाथरस : मंगलवार को टाउनहाल में आयोजित नगर पालिका बोर्ड की आपात बैठक में जमकर हंगामा

By Edited By: Published: Wed, 29 Jun 2016 01:01 AM (IST)Updated: Wed, 29 Jun 2016 01:01 AM (IST)
पालिका बोर्ड की बैठक में खूब हुआ हंगामा

जागरण संवाददाता, हाथरस : मंगलवार को टाउनहाल में आयोजित नगर पालिका बोर्ड की आपात बैठक में जमकर हंगामा हुआ। आरोप प्रत्यारोपों का दौर चला। जलनिकासी और सफाई व्यवस्था की मांग को लेकर एक साथ सारे सभासद अनशन की धमकी देने लगे। सिर्फ एक सभासद के कहने पर आपात बोर्ड बैठक बुलाने पर भी नाराजगी थी, लेकिन उन्हें यह कहकर शांत किया गया कि चर्चा पूरे नगर क्षेत्र की समस्याओं पर होगी।

loksabha election banner

ज्ञात हो कि शहर के घंटाघर के निर्माण की मांग, नालों की तली झाड़ सफाई, जल निकासी की व्यवस्था समेत अन्य समस्याओं को लेकर मनोनीत सभासद ने 27 जून से घंटाघर पर क्रमिक अनशन का एलान किया था। उन्हें कई संगठनों का सहयोग मिला। ईओ ने हस्तक्षेप करते हुए समस्या के निदान का आश्वासन देकर अनशन रोका। उसी मसले पर मंगलवार को बोर्ड की आपात बैठक बुलाई गई।

बैठक में इस बात पर भी आरोप-प्रत्यारोपों का दौर चला कि सिर्फ एक सभासद की धमकी पर बोर्ड की बैठक क्यों बुलाई गई। अन्य सभासदों ने भी अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं के निदान के लिए भी धरने की बात कही। सभासद प्रशांत शर्मा ने कहा कि यह उनका नहीं, बल्कि क्षेत्र की जनता की समस्याओं से जुड़ा मामला है। उन्होंने जनहित की समस्याओं के निदान के लिए ही धरने की बात कही थी। हंगामेदार बैठक में एक के बाद एक आरोप लगते रहे। इसी दौरान जनसमस्याएं भी उठती रहीं। नवल नगर के लोगों ने भी अपने यहां जलभराव की समस्या होने की शिकायत करते हुए उसके निदान की मांग की। बैठक में सात में से चार प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए। पालिकाध्यक्ष की अनुपस्थित में इस बैठक की अध्यक्षता का जिम्मा सर्व सम्मति से सभासद बाला शर्मा ने की।

ये प्रस्ताव हुए पास

-नगर की सफाई व्यवस्था हेतु सौ कर्मचारियों को आउट सोर्सिंग पर रखा जाना।

-नगर के सभी नालों की तली झाड़ सफाई।

-मोहन गंज में सड़क की पटरियों पर इंटरलॉ¨कग टाइल्स बिछवाने।

-गली भुर्जियान में इंटरलॉ¨कग टाइल्स से रोड का निर्माण कराने।

-------------------

इन पर नहीं हो सकी सहमति

-नगर की सुरक्षा के लिए मुख्य चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने।

-जलेसर रोड स्थित दोनों ओर नाले को छह-छह फुट चौड़ा कराकर आरसीसी निर्माण कराने।

-आगरा रोड पर तालाब से डीआरबी तक पटरियों पर सीसी टाइल्स बिछवाने।

-----------

एक माह में बना दूंगा पेरिस

मनोनीत सभासद प्रशांत शर्मा शहर को पेरिस बनाने के दावे करते दिखे। उन्होंने कहा कि सभी सभासदों में से बीस भी उनका साथ दें तो एक माह में इस शहर को पेरिस बनाकर दिखा दूंगा।

विलंब से हुई बैठक

बोर्ड की बैठक मंगलवार को दोपहर एक बजे से शुरू होनी थी। सभी सभासद मौजूद थे, लेकिन ईओ व पालिकाध्यक्ष नहीं थीं। ऐसे में शोर शराबा हुआ तो बताया गया कि पालिकाध्यक्ष बाहर गई हैं। ईओ वीडियोकान्फ्रेंस में कलक्ट्रेट में है। ओएस विजय स्वर्णकार ने कहा कि बोर्ड बैठक करीब ढाई बजे शुरू होगी। इस पर सभासदों ने नाराजगी जाहिर की लेकिन करीब डेढ़ से पौने दो बजे बोर्ड बैठक शुरू हो गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.