Move to Jagran APP

चार साल में चौगुना काम का दावा

हाथरस : चार वर्ष में सपा सरकार ने वो काम कर दिखाया है जो अब तक नहीं हो सका था। चार साल के भीतर चौगु

By Edited By: Published: Fri, 06 May 2016 01:00 AM (IST)Updated: Fri, 06 May 2016 01:00 AM (IST)
चार साल में चौगुना काम का दावा

हाथरस : चार वर्ष में सपा सरकार ने वो काम कर दिखाया है जो अब तक नहीं हो सका था। चार साल के भीतर चौगुना काम करके प्रदेश की जनता को राहत पहुंचाने का काम किया गया है।

loksabha election banner

उक्त बातें सिकंदराराऊ विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी यशपाल सिंह चौहान ने पुरदिलनगर में साइकिल रैली के मौके पर कही। सपा जिलाध्यक्ष ओमवती यादव ने कहा कि किसानों के लिए मुफ्त सिंचाई योजना ऋण माफी योजना, किसान दुर्घटना बीमा, कामधेनु योजना, लोहिया समग्र विकास योजना, जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना, समाजवादी एम्बुलेंस सेवा, समाजवादी पेंशन, नि:शुल्क लैपटॉप वितरण योजनाओं के माध्यम से प्रदेश का चहुंमुखी विकास हुआ है।

चेयरमैन हर्षकांत कुशवाह ने सपा सरकार की कन्या विद्याधन, कर्जमाफी, दैवीय आपदा, मुआवजा, फ्री सिंचाई, लैपटॉप वितरण व पेंशन योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी।

इससे पूर्व रैली का शुभारंभ चेयरमैन हर्षकांत कुशवाह के आवास से जिलाध्यक्ष ओमवती यादव ने झण्डी दिखा कर किया। रैली कस्बा के मुख्य बाजारों से होती हुई चेयरमैन के आवास पर संपन्न हुई। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख संतोष चौधरी, विधानसभा क्षत्र अध्यक्ष संजीव यादव, सतीश यादव, तेजवीर सिंह सिसौदिया, संजीव जाखेटिया, डोरीलाल कुशवाह, वीरेन्द्र कुशवाह, वेदप्रकाश कुशवाह, चन्द्रकांत कुशवाह, बंटी यादव, महावीर सिंह, दिनेश, श्याम बाबू कुशवाह, चन्द्रप्रकाश आदि मौजूद थे।

सादाबाद : गढ़उमराव व मई क्षेत्र के दर्जनों गांवों में साइकिल रैली निकाली गई। गढ़उमराव से रैली का शुभारम्भ सपा विधायक देवेन्द्र अग्रवाल ने पार्टी का झण्डा दिखाकर किया। हरभजन ¨सह प्रधान, गोलू चौधरी, प्रधान व हरवीर ¨सह के नेतृत्व में निकाली गई रैली गढ़उमराव, जटोई, गोबरा, गहचौली, नगला वनिका, नगला हीरालाल, अभयपुरा, मिढ़ावली, नगला दुर्जिया, अड्डा, नौपुरा, बनारसीपुर, घूंचा, बघैंना, गुखरौली, आदि गांवों से होकर गुजरी। विधायक देवेन्द्र अग्रवाल भी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ चल रहे थे। कस्बा मई में रैली समाप्त हुई, जहां सपा विधायक ने चार साल की सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।

दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामजीलाल सुमन ने गांव आरती में साइकिल रैली को झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा गांव आरती से प्रारम्भ होकर शहवाजपुर, वीरनगर, राजनगर, छतारा, ऊघई, नगला बैरू, रसगवंा, बारू आदि गांवों में भ्रमण करते हुये प्रदेश सरकार की नीतियों का उल्लेख किया। यात्रा में प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष चौ. भाजुद्दीन, गिरीश प्रधान, सद्दीक मलिक, नसरूद्दीन प्रधान, योगेश यादव, रियासत अली, सुमित्रा देवी, नरेन्द्र ¨सह, बहादुर ¨सह, अजमेरी खां, मुन्ने खां, श्यामबाबू पूर्व प्रधान, इशरत उर्फ पप्पू, खोना बाबा, जाबिर अली, रविकांत, मनोज ठाकुर, रामप्रसाद आदि शामिल थे।

साइकिल रैली आज

सिकंदराराऊ : समाजवादी पार्टी की साइकिल रैली शुक्रवार को अगसौली के गुमानी सिंह महाविद्यालय ढावर से निकाली जाएगी, जिसका शुभारंभ एमएलसी जसवंत सिंह एवं सपा जिलाध्यक्ष ओमवती यादव करेंगी। यह जानकारी सपा नेता गिनेश यादव ने दी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.