Move to Jagran APP

बोर्ड परीक्षा को लेकर डीएम सख्त

संवाद सहयोगी, हाथरस : यूपी बोर्ड परीक्षा नकल विहीन कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों सहित शिक्षा विभ

By Edited By: Published: Sat, 13 Feb 2016 01:00 AM (IST)Updated: Sat, 13 Feb 2016 01:00 AM (IST)
बोर्ड परीक्षा को लेकर डीएम सख्त

संवाद सहयोगी, हाथरस : यूपी बोर्ड परीक्षा नकल विहीन कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों सहित शिक्षा विभाग के अफसरों ने कमर कस ली है।

loksabha election banner

18 फरवरी से यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू होने जा रही है। डीएम शमीम अहमद खान की अध्यक्षता में केंद्र व्यवस्थापकों, सेक्टर मजिस्ट्रेट व सचल दलों की बैठक हुई। केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए गए कि वह नकलविहीन परीक्षा कराएं। यदि कोई कक्ष निरीक्षक व केंद्र व्यवस्थापक नकल में संलिप्त पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। अपर पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय ने केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। जिलाधिकारी ने सचल दलों व सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि जहां भी नकल होती दिखे वहां सख्ती के संग निपटा जाए। यदि प्रबंधक व केंद्र व्यवस्थापक गड़बड़ी करेंगे तो उनसे सख्ती से निपटा जाएगा। गैरहाजिर रहने वाले परीक्षार्थियों की वीडियोग्राफी कराकर शासन को भेजी जाएगी। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों को चिन्हित कर लिया गया है। जहां अतिरिक्त फोर्स का पहरा रहेगा, ताकि नकल विहीन परीक्षाओं का आयोजन कराया जा सके। केंद्र व्यवस्थापकों को मैसेज के जरिये प्रतिदिन गैरहाजिर रहने वाले परीक्षार्थियों की सूचना शासन स्तर पर बैठे अधिकारियों को देनी होगी। बैठक में डीआइओएस जितेन्द्र कुमार मलिक, बीएसए देवेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।

69777 परीक्षार्थियों पर 2429 कक्ष निरीक्षकों की नजर

हाथरस : शुक्रवार को परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी देने वाले कक्ष निरीक्षकों की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई। यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अधिकारियों ने तैयारियों ने अंतिम रूप दे दिया। परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए भी अधिकारियों के स्तर से मशक्कत की जा रही है। 135 परीक्षा केंद्रों पर 69777 परीक्षार्थी हाईस्कूल व इंटर के परीक्षा देंगे। परीक्षा को कराने के लिए 2429 कक्षनिरीक्षकों को लगाया गया है। इस बार बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को परीक्षा में लगाने के निर्देश शासन स्तर से जारी किए गए। वित्तविहीन विद्यालयों में तैनात मानदेय की सूची वाले शिक्षकों को भी कक्ष निरीक्षक बनाया गया है। अभी तक वित्तविहीन विद्यालय संचालक अपने नाते रिश्तेदारों और विषय विशेषज्ञों की ड्यूटी बतौर कक्ष निरीक्षक लगवा लेते थे, लेकिन इस बार विद्यालय संचालकों के इस खेल पर विराम लगा दिया गया है।

अतिसंवेदनशील व संवेदनशील केंद्र पर अफसर सख्त

हाथरस : अतिसंवेदनशील व संवदेनशील परीक्षा केंद्रों पर अब विशेष निगाहें अधिकारियों की रहेगी।

नौ परीक्षा केंद्र अतिसंवेदनशील है। व 21 केंद्र संवेदनशील हैं। अतिसवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर पर्यवेक्षक लगाए जा सकते हैं। वहीं, इन परीक्षा केंद्रों पर पुलिस का पहरा भी सख्त रहेगा।

-----

अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र

जनता इंटर कॉलेज सहपऊ, एमएल इंटर कॉलेज सहपऊ, गांधी इंटर कॉलेज, मांगरू, एलबीएस इंटर कॉलेज जलेसर रोड, केएस इंटर कॉलेज महरारा, कुरसंडा इंटर कॉलेज, सादाबाद इंटर कॉलेज,सादाबाद, कर्ण सिंह इंटर कॉलेज तंसीगा, जेएन उमा विद्यालय पिपरामई शामिल है।

संवेदनशील परीक्षा केंद्र

राघवेंद्र दास उमा विद्यालय घूचामई, श्रीमती अनार देवी उमा विद्यालय बास पोहपी, अंगूरी देवी सर्वोदय इंटर कॉलेज, मिढ़ावली, राधेलाल आर्य इंटर कॉलेज, ऐहन, मानिकचंद इंटर कॉलेज, लाड़पुर, जीएसएएस मुरसान, जनता इंटर कॉलेज सिकतरा, जनता इंटर कॉलेज बरसौली, एसजीआर पुरदिलनगर, कन्या इंटर कॉलेज, पुरदिलनगर, गौरीशंकर इंटर कॉलेज सिकंदराराऊ, स्वामी शिवानंद उमा विद्यालय कचौरा, लवकुश इंटर कॉलेज, ततारपुर, सहाब सिंह इंटर कॉलेज, दरियापुर,मुंशी गजाधर सिंह, जनता इंटर कॉलेज,, कौमरी, रामेती इंटर कॉलेज,, सैदरिया, बाबा रूद्रदेव उमा विद्यालय, वेदई, अर्जुन सिंह इंटर कॉलेज, नंदराम असरोई, शिवचरन लाल इंटर कॉलेज, अर्जुनपुर, हरगोंविद उमा विद्यालय विश्नूदास, राधा कृष्ण इंटर कॉलेज, पौरा शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.