Move to Jagran APP

युवक को मारकर पेड़ पर लटकाया

संवाद सहयोगी, हाथरस : चंदपा के गांव नगला कोका में रविवार को तड़के एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला।

By Edited By: Published: Mon, 31 Aug 2015 01:35 AM (IST)Updated: Mon, 31 Aug 2015 01:35 AM (IST)
युवक को मारकर पेड़ पर लटकाया

संवाद सहयोगी, हाथरस : चंदपा के गांव नगला कोका में रविवार को तड़के एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला। फीरोजाबाद का रहने वाला यह युवक त्योहार पर यहां अपनी ससुराल आया था। मौके पर पहुंचे युवक के परिजनों ने ससुरालियों पर ही हत्या करके शव लटकाने का आरोप लगाया। आरोप है कि ससुराली युवक से पीछा छुड़ाना चाह रहे थे। पुलिस मामले को खुदकशी से जोड़ कर देख रही है।

loksabha election banner

फीरोजाबाद जिले के थाना एका के गांव धर्मपुर का विशन प्रताप (30) पुत्र कुमरसेन ट्रक चलाता था। जनवरी 2013 में विशन प्रताप की शादी ¨रकी पुत्री दयाराम निवासी नगला कोका, चंदपा (हाथरस) से हुई थी। विशन प्रताप व ¨रकी दोनों की ही यह दूसरी शादी थी। इनके दो बच्चे हैं। पिछले कुछ माह से पति-पत्नी में अनबन चल रही थी। बताते हैं कि पांच महीने पहले ¨रकी मायके आ गई थी। विशन प्रताप के बुलाने पर भी वह ससुराल नहीं गई। पांच महीनों से विशन प्रताप अपनी ससुराल आता-जाता रहता था।

शनिवार को वह त्योहार पर ससुराल आया था। बताते हैं कि शनिवार की शाम को ट्रक मालिक का फोन आने पर वह ससुराल से फीरोजाबाद के लिए निकला था, लेकिन वह घर नहीं पहुंच सका। रविवार तड़के ग्रामीणों को जानकारी हुई कि गांव के बाहर पेड़ पर किसी का शव लटका है। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। गांव के प्रधान ने युवक की शिनाख्त की। ससुरालियों को खबर की गई तो सास मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा और पंचायतनामा भरा।

हालात से मामला खुदकशी का प्रतीत हो रहा था। पुलिस ने भी कहा कि युवक पत्नी को बुलाने आया था। पत्नी के मना करने पर पेड़ पर लटकर उसने जान दे दी, लेकिन युवक के परिजनों के आते ही पूरी कहानी पलट गई। युवक के पिता व भाइयों ने ससुरालियों पर सीधे हत्या का आरोप लगाया। पिता कुमरसेन ने कहा कि ¨रकी उनके बेटे से पीछा छुड़ाना चाहती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि बार-बार ससुराल आने के कारण इन लोगों ने विशन प्रताप को मारकर पेड़ पर लटका दिया। तहरीर लेने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। कुमरसेन ने बेटे के ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

--

मरने से पहले किया था फोन

मृतक के परिजन जिस तथ्य के आधार पर ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं, वे बेहद चौंकाने वाले हैं। परिजनों का कहना है कि रात 10.30 से 11.40 तक उनकी फोन पर विशन प्रताप से बात हुई। मृतक के बहनोई धर्मेंद्र निवासी एटा व भाई कन्हैयालाल का कहना है कि उनके पास देर रात फोन पहुंचा। विशन प्रताप ने फोन पर कहा था कि चार लोगों ने उसे बांधकर बाजरे के खेत में डाल दिया है। वे लोग शराब व मांस का सेवन कर रहे हैं तथा कुछ देर में उसे मार देंगे। कई बार उसके फोन आए, लेकिन किसी भी कॉल में एक मिनट से ज्यादा बात नहीं हुई। परिजनों का तर्क है कि वह उसकी बात समझ नहीं सके और असमंजस के कारण पुलिस को फोन नहीं किया। सुबह जब पता किया तो देर हो चुकी थी। फोन पर बताए नामों को तहरीर में देते हुए पिता ने हत्या का आरोप लगाया है।

नजर नहीं आए ससुराली

पूरे घटनाक्रम के दौरान ससुराली कहीं नजर नहीं आए। मौके पर पेड़ के पास केवल सास रोते हुए पहुंची। युवक की पत्नी, साले, ससुर व अन्य ससुराली मौके पर नहीं आए। थाने की कार्रवाई से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक ससुराली कहीं नजर नहीं आए। बताते हैं कि डर के कारण वे लोग फरार हो गए थे।

--

किया था प्रेम विवाह

परिजनों के अनुसार विशन प्रताप व ¨रकी का प्रेम विवाह हुआ था। दोनों की मुलाकात तीन साल पहले आगरा में टेढ़ी बगिया पर हुई थी, जहां ¨रकी अपनी मौसी के यहां रहती थी। दोनों अपने पहले साथियों को तलाक दे चुके थे। कुछ महीनों की मुलाकात के बाद इन्होंने शादी कर ली। पुलिस संबंधों में खटास आने की वजह तलाश रही है।

इनका कहना है-

प्रथम ²ष्टया मामला खुदकशी का प्रतीत हो रहा है। युवक की पत्नी ने लौटने से इंकार कर दिया था, जिससे क्षुब्ध होकर युवक ने यह कदम उठाया। मृतक के परिजनों के आरोपों को गंभीरता से लिया जा रहा है। हर पहलू से जांच की जाएगी। जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी।

अजय कौशल, एसओ चंदपा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.