Move to Jagran APP

शव पहुंचते ही गर्माया माहौल, दिखा आक्रोश

संवाद सहयोगी, हाथरस : पुलिस की ज्यादती से तंग आकर खुदकशी करने वाले गोपाल बघेल का शव मंगलवार शाम च

By Edited By: Published: Wed, 05 Aug 2015 12:18 AM (IST)Updated: Wed, 05 Aug 2015 12:18 AM (IST)
शव पहुंचते ही गर्माया माहौल, दिखा आक्रोश

संवाद सहयोगी, हाथरस : पुलिस की ज्यादती से तंग आकर खुदकशी करने वाले गोपाल बघेल का शव मंगलवार शाम चार बजे घर पहुंचा तो आंसुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। परिजन बिलखते हुए पुलिस को कोस रहे थे। उन्होंने शव उठाने से इंकार कर दिया तथा डीएम को बुलाने की मांग की। गोपाल की पत्नी ने मुआवजे की मांग रखी। प्रशासनिक अधिकारी व पूर्व उर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के आश्वासन पर परिजन अंत्येष्टि के लिए तैयार हुए।

loksabha election banner

बताते हैं कि गोपाल आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। सात माह से कारोबार बंद था। दोनों बड़े बेटे चाट की ढकेल लगाकर घर चला रहे थे। इस पर पुलिस के कहर ने गोपाल को तोड़कर रख दिया था। ज्यादती से तंग आकर सोमवार को डीएम कार्यालय के सामने उसने सेल्फास खाकर जान दे दी। मंगलवार की दोपहर अलीगढ़ में पोस्टमार्टम हुआ। शाम चार बजे कड़ी सुरक्षा में शव श्रीनगर नई बस्ती स्थित घर पहुंचा। शव आते ही चीख-पुकार मच गई। गोपाल की पत्नी पूर्व सभासद सुशीला देवी बिलखते हुए पुलिस को कोस रही थी। सैकड़ों लोग जमा थे। परिजनों ने शव उठाने से साफ इंकार कर दिया तथा डीएम को मौके पर बुलाने की मांग रखी। एसडीएम सादाबाद वैभव मिश्रा व सीओ सादाबाद नरेंद्र देव ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। सुशीला देवी ने अधिकारियों को परिवार समेत खुदकशी की चेतावनी दे दी। परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे। जिले के तीनों एसडीएम व सीओ वहां मौजूद रहे। काफी गहमा-गहमी का माहौल रहा।

पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष रामवती बघेल, मुरसान ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय व बनी ¨सह बघेल भी पहुंचे। पूर्व उर्जा मंत्री ने परिवार के सदस्यों को समझाया। अधिकारियों व पूर्व उर्जा मंत्री के आश्वासन पर परिजन शव उठाने के लिए तैयार हुए और देर शाम पथवारी रोड स्थित श्मशान गृह पर अंत्येष्टि हुई।

छतों पर जमावड़ा

गोपाल बघेल का शव आते ही गली लोगों से अट गई। छतों पर भी महिलाओं व पुरुषों का जमावड़ा था। भारी भीड़ के कारण पुलिस को व्यवस्था बनाए रखने में दिक्कत हुई।

--

महिला की तबीयत बिगड़ी

अधिकारियों व परिजनों में नोंकझोंक के बीच गोपाल के बड़े बेटे राहुल की पत्नी की तबीयत बिगड़ गई। अचानक वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी। लगा कि उसे दौरा पड़ा है। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। काफी देर बाद राहुल की पत्नी सामान्य हो सकी।

--

सरकारी नौकरी की मांग

पूर्व सभासद सुशीला देवी ने डीएम के नाम एसडीएम सादाबाद को प्रार्थना पत्र दिया। आर्थिक तंगी का जिक्र करते हुए एक बेटे को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की है।

इनका कहना है

गोपाल बघेल की पत्नी ने मुआवजे की मांग रखी तो उन्हें प्रार्थना पत्र देने के लिए कहा गया। उनकी मांग शासन तक पहुंचाई जाएगी। मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा। जिला स्तर से आर्थिक मदद का कोई प्रावधान नहीं है।

उदयीराम, एडीएम।

---------------

चप्पे-चप्पे पर पुलिस

क्रासर.

-जिले के सभी थानों के अलावा अलीगढ़ से भी बुलाई गई पुलिस

-थाना हाथरस गेट, श्रीनगर नई बस्ती व शमशान पर तैनात रही पुलिस

हाथरस : पुलिस ज्यादती के कारण खुदकशी करने वाले गोपाल बघेल को लेकर पुलिस सहमी नजर आई। शहर में बवाल के डर से मंगलवार को चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही। जिले के थाना प्रभारियों के साथ-साथ अलीगढ़ से भी चार थानों का फोर्स बुलाया गया। दो प्लाटून पीएसी भी तैनात रही। एडीएम व एएसपी ने सुरक्षा की कमान संभाली। डीएम व एसपी फोन पर हालात का जायजा लेते रहे।

पुलिस से परेशान गोपाल ने जो कदम उठाया, उससे पुलिस की परेशानी में पढ़ गई। अधिकारियों ने दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करते देर नहीं लगाई। चार पुलिस कर्मी सस्पेंड व एसओ को लाइनहाजिर किया गया। इधर शव आने के बाद बवाल की आशंका के चलते सोमवार की देर रात ही अधिकारियों ने पूरी भूमिका तैयार कर ली थी। सुबह से ही अधिकारी कोतवाली हाथरस गेट पर जमे नजर आए। जिले के सभी थाना प्रभारियों को बुलाया गया। इनके अलावा अलीगढ़ के इगलास, मडराक, विजयगढ़ व महिला थाना पुलिस हाथरस भेजी गई। दो प्लाटून पीएसी भी बुलाई गई। अधिकारियों ने विभिन्न प्वाइंट पर थाना प्रभारियों की ड्यूटी लगाई। सासनी में सासनी व चंदपा पुलिस को भेजा गया। दोनों थानों की पुलिस ने हाथरस की सीमा में एंबुलेंस आते ही एस्कार्ट दिया। इधर थाना हाथरस गेट, राम मंदिर व श्रीनगर नई बस्ती में थानाध्यक्ष तैनात किए गए। पथवारी रोड स्थित श्मशान घाट पर एसडीएम सदर, सीओ सिटी व एक एसओ को तैनात किया गया। शेष पुलिस बल गोपाल बघेल के घर पर मौजूद रहा। एडीएम व एएसपी थाने पर मौजूद रहे तथा वहीं से कानून व्यवस्था पर नजर रखी। डीएम व एसपी फोन पर दोनों अधिकारियों से संपर्क में रहे।

शासन को भेजी परिजनों की मांग

डीएम शमीम अहमद ने बताया कि सुशीला देवी का प्रार्थना पत्र मिल चुका है। परिवार को अधिक से अधिक मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मांग को संस्तुति देते हुए शासन भेजी गई है।

--

व्यापारियों में आक्रोश

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक नगर अध्यक्ष विष्णु गौतम की अध्यक्षता में हुई जिसमें व्यापारियों ने गोपाल बघेल की मौत पर आक्रोश व्यक्त किया। गौतम ने कहा कि पूर्व में घी व्यापारी मदनलाल वाष्र्णेय के यहां छापा मारा गया था। इसलिए उनकी असमय मृत्यु हो गई थी। नकली घी के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जाता है, जबकि एक भी शिकायत नहीं होती है। व्यापारियों ने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग रखी। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी घटना की ¨नदा की है। बैठक में प्रदेश मंत्री योगा पंडित ने दोषी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी की मांग की। बैठक में जिलाध्यक्ष अशोक बागला, कपिल अग्रवाल, पदम अग्रवाल, राजकुमार, अरुण कुलश्रेष्ठ, सुनीलकांत शर्मा, अजीत अग्रवाल, वीरेंद्र अग्रवाल, अशीष आदि व्यापारी रहे। भारतीय किसान यूनियन की बैठक पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर रामबाबू ¨सह चौहान की अध्यक्षता में हुई जिसमें कलक्ट्रेट पर खुदकशी की घटना की ¨नदा की गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.